NMACC Event Fashion Looks: फिल्‍म 'देवदास' के लहंगे से लेकर 60 साल पुरानी विंटेज बनारसी साड़ी तक, ये 5 चीजें आपको करेंगी इंस्‍पायर

यूनिक फैशन लुक में आप खुद को भी देखना चाहती हैं तो एक बार आपको इन सेलिब्रिटीज के अनोखे फैशनेबल अंदाज को देखना चाहिए और स्‍टाइल टिप्‍स लेनी चाहिए। 

fashionable outfits featured in the nmacc will inspired you pic

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी और उनकी पत्‍नी नीता अंबानी ने हालही में मुंबई में एनएमएसीसी (नीता मुकेश अंबानी कल्‍चरल सेंटर) की शुरुआत की है। इस नए शुभारंभ के अवसर पर 3 दिवस तक कार्यक्रम चले और सेलिब्रिटीज का मेला लगा रहा। इस दौरान देश और विदेश से आई सेलिब्रिटीज को इंडियन फैशन डिजाइनर्स के कुछ बेहद यूनिक वर्क वाले आउटफिट्स में देखा गया।

आज हम आपको इस अवसर पर शोकेस किए गए ऐसे ही कुछ यूनिक आउटफिट्स की झलक दिखाएंगे, जो आपको इंस्‍पार्य भी करेंगे और अगर आप फैशन की डीटेल नॉलेज चाहती हैं, तो इन आउटफिट्स में आपको उसकी भी झलक मिल जाएगी।

गिगी हदीद

फेमस अमेरिकन सुपर मॉडल गिगी हदीद ने भी इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया था और उन्‍होंने फेमस इंडियन फैशन डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की हुई बेहद खूबसरत साड़ी को साउथ इंडियन टेम्‍पल ज्‍वेलरी क्रॉप्‍ड स्‍लीव्‍ज जैकेट ब्‍लाउज के साथ कैरी किया था। साड़ी में जहां लखनऊ की फेमस चिकनकारी एंब्रॉयडरी की गई थी वहीं गिगी ने जो ब्‍लाउज पहना था वो पूरी तरह स ज्‍वेल्‍ड था। इस आउटफिट में वे किसी देवी से कम नजर नहीं आ रही थीं।

unique fashionable outfits featured in the nmacc will inspired you

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने इस ईवेंट में फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल द्वारा 60 साल पुरानी अपसाइकिल की गई खादी सिल्‍क ब्रोकेड साड़ी को बहुत ही स्‍टाइलिश अंदाज में कैरी किया था। इस साड़ी में सिल्‍वर थ्रेड वर्क और गोल्‍ड इलेक्‍ट्रोप्‍लेटिंग की गई थी। इस साड़ी को देखकर यह इंस्‍पीरेशन मिलती है कि हम अपनी वॉर्डरोब में रखी पुरानी बनारसी साड़ी से भी नए लुक रीक्रिएट कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- इन मार्केट्स से खरीदें सिल्क की साड़ी

श्‍वेता बच्‍चन नंदा

वर्ष 2002 में जो लहंगा फिल्‍म 'देवदास' में माधुरी दीक्षित के लिए अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था, उसे श्‍वेता बच्‍चन ने डिजाइनर मिरर एवं जरदोजी वर्क वाली चोली और दुपट्टे के साथ इस अवसर पर फीचर किया तो सभी की निगाहें उन पर टिक गईं। आप भी अपने पुराने लहंगे को नए और स्‍टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइन और दुपट्टे के साथ कैरी करके नया अंदाज पा सकती हैं।

unique fashionable outfits

किृती सेनन

किृती सेनन ने मोनिशा जयसिंह द्वारा डिजाइन की हुई बनारसी साड़ी को स्लिट गाउन और केप की तरह कैरी किया था। यह बहुत ही यूनिक ड्रेप था। आप किृती के लुक को देख कर कह ही नहीं सकते हैं कि उन्‍होंने एक सिंग साड़ी में इस ड्रेस को ड्रेप किया है। एक 6 मीटर की साड़ी से आप क्‍या-क्‍या रीक्रिएट कर सकती हैं, यह आप किृती के लुक से इंस्‍पायर्ड होकर सीख सकती हैं।

सोनम कपूर

पैनल्‍ड और पैच वर्क आजकल काफी ट्रेंड में है और इसी ट्रेंड में नए रंग घोलते हुए अबु जानी संदीप खोसला ने 35 वर्ष पुराने अपने कलेक्‍शन से 20 यूनिक पैनल निकाल कर सोनम कपूर के लिए यूनिक लहंगा तैयार किया। इस लहंगे पर आप जरदोजी, रेशम, वसली, मारोदी और टिक्‍की जैसी कई बेहतरीन एंब्रॉयडरी का संगम देख सकती हैं। सोनम ने इस लहंगे को कॉर्सेट ब्‍लाउज के साथ कैरी किया था। इस लहंगे को देखकर यह कहा जा सकता है ओल्‍ड इज गोल्‍ड और आप भी इस अपने पुराने महंगे डिजाइनर आउटफिट्स को वॉर्डरोब से निकाल कर नए अंदाज में रीक्रिएट करवा सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP