herzindagi
winter pants main

इन सर्दियों में फैशनेबल दिखने के लिए जरूर ट्राई करें ये पेंट्स

विंटर्स में फैशनेबल दिखने के लिए हम कई ट्रिक्स अपनाते हैं, लेकिन क्या इस विंटर सीजन आपने कुछ नया ट्राई करने के बारे में सोचा है? विंटर में क्यूट दिखने के लिए आप इन पेंट्स को ट्राई कर सकती हैं-
Editorial
Updated:- 2020-11-26, 14:13 IST

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए हम कई हैक्स अपनाते हैं, लेकिन फैशनेबल दिखना भी उतना ही जरूरी है। सर्दियों में ड्रेस पहनने के बजाए अधिकतर महिलाएं जीन्स, पेंट्स और ट्राउजर पहनना पसंद करती हैं। ऑफिस हो या पार्टी वही पेंट पहनकर हर कोई बोरियत महसूस करने लगता है, क्योंकि सभी अपने स्टाइल में कुछ डिफ्रेंट लाना पसंद करते हैं। आजकल जीन्स और पेंट्स में भी तरह-तरह के डिजाइन आ रहे हैं, जैसे बॉयफ्रेंड जीन्स, कॉटन पेंट्स और ट्रेक पेंट्स आदि। यहां हम आपको इन्हें सही तरह से स्टाइल करने का तरीका बताएंगे। 

वाइड लेग पेंट्स

 white pants inside

सर्दियों में व्हाइट कलर स्टाइल में एक डिफ्रेंट लुक लाता है, जिसे हर महिला ट्राई करना पसंद करती है। चाहे व्हाइट जैकेट हो या पेंट, दोनों ही ऑफिस या ऑफिस पार्टी के लिए परफेक्ट हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने इस फोटो में व्हाइट कलर की वाइड लेग पेंट पहनी है, जो उन्हें एक क्लासी लुक दे रही है। ब्लैक, पिंक या किसी भी लाइट कलर के साथ यह व्हाइट पेंट आपको परफेक्ट विंटर्स लुक देगी।

लेगिंग

 legings inside

भले ही आजकल जीन्स ट्रेंडिंग हैं, लेकिन यह बात भी सच है कि लड़कियों को लेगिंग बेहद पसंद होती हैं। यह पसंदीदा इसलिए भी होती हैं, क्योंकि पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ-साथ यह स्टाइलिश होती हैं। सिंपल से लेकर डिफ्रेंट प्रिंट तक सभी तरह की लेगिंग आजकल मार्किट में आसानी से मिल जाती हैं। सर्दियों में इस तरह के कपड़े हमें ठंड लगने से बचाते हैं और हम काफी फैशनेबल भी दिखते हैं। इसके साथ सिंपल टी-शर्ट और हुडी आपको एक क्यूट लुक देगी।

इसे जरूर पढ़ें: ब्लैक का फैशन कभी नहीं होता आउट, ये हैं इसकी 5 वजहें

बॉयफ्रेंड जीन्स

 boyfriend jeans inside

बॉयफ्रेंड जीन्स का फैशन अभी तक ट्रेंडिंग है, यह पहनने में आरामदायक तो होती ही है बल्कि बेहद स्टाइलिश दिखती है। दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीन कैफ तक सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड जीन्स को बेहद पसंद करती हैं। दीपिका ने लाइट कलर की बॉयफ्रेंड जीन्स को ब्लैक सिंपल टी-शर्ट के साथ कैरी किया है। इसी तरह से अगर आप डार्क जीन्स पहनती हैं, तो लाइट टी-शर्ट और जैकेट कैरी कर सकती हैं।

ब्लैक लेदर पेंट

 black jeans inside

चाहे कोई दूसरा कलर लड़कियों के पास हो या न हो, लेकिन ब्लैक कलर जरूर होता है। क्योंकि यह रंग एवरग्रीन है और इसे किसी भी लाइट या डार्क कलर के साथ आसानी से पहना जा सकता है। जब भी हम किसी तरह की दुविधा में होते हैं, तो ब्लैक कलर को चुनते हैं। इसी में से एक है ब्लैक लेदर पेंट, जो विंटर्स की पार्टी और ऑफिस के लिए परफेक्ट रहती हैं। विंटर्स में ऑल ब्लैक का फैशन काफी ट्रेंड करता है, इसलिए आप भी ब्लैक जैकेट के साथ ब्लैक लेदर पेंट ट्राई कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अपनी शादी में परफेक्ट साउथ इंडियन ब्राइडल लुक पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

सिगरेट पेंट्स

 pants style inside

सिगरेट पेंट्स बॉलीवुड एक्ट्रेस को काफी पसंद होती हैं, क्योंकि यह ऊपर से स्लिम फिट होती हैं और एंकल पर डिजाइन होता है। इस तरह की पेंट्स आपको फैशनेबल दिखाने के लिए काफी हैं, जिसके साथ किसी भी हुडी और क्रॉप टॉप को ट्राई किया जा सकता है। अगर आप स्लिम जीन्स को पसंद करती हैं, तो सिगरेट पेंट आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

 

बेल बॉटम पेंट

 bell bottom inside

बेल बॉटम पेंट न सिर्फ टॉप पर बल्कि, शर्ट और जैकेट्स के साथ भी काफी अच्छी लगती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपनी सलमॉन पिंक कलर की बेल बॉटम पेंट से लड़कियों को काफी इंस्पायर किया है। इसे सर्दियों में आप भी जरूर ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि यह आपको एक क्लासी लुक देगी। इस तरह की बेल बॉटम पेंट में आप लाइट कलर्स को बेझिझक शामिल कर सकती हैं।

 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट 'हरजिन्दगी' के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।