herzindagi
NEHA DHUPIA MEHNDI main

अंगद बेदी के नाम की मेहंदी अपने हाथों पर सजाकर नेहा धूपिया खिलखिला उठीं

नेहा धूपिया और अंगद बेदी के इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खबर देने के बाद नेहा की मेहंदी की रस्म की दिलचस्प तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वह काफी खुश नजर आ रही थीं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-11, 14:31 IST

ग्रेंड तरीके से हुई सोनम कपूर आहूजा और आनंद आहूजा की वेडिंग सेरेमनी की मीडिया में बढ़-चढ़कर कवरेज हुई, इसके उलट बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस धूपिया ने अपनी जिंदगी के सबसे खास लम्हे को सादगी से सेलिब्रेट करना मुनासिब समझा। गुपचुप तरीके से हुई इस शादी के हो जाने के बाद नेहा की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आईं। भले ही इस स्पेशल ईवेंट की लाइव कवरेज नहीं मिल सकी, लेकिन अपने हाथों पर अपने पिया अंगद बेदी के नाम की मेहंदी लगते नेहा धूपिया जिस तरह खिलखिलाती नजर आईं, उससे उनकी खुशी साफ महसूस की जा सकती है। इस मौके पर उन्होंने नीले रंग का वाइब्रेंट कुर्ता पहना था। 

NEHA DHUPIA MEHNDI inside

Image Courtesy : houseofmasaba

नेहा ने अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारा में अपने क्लोज फ्रेंड्स और रिलेटिव्स की मौजदूगी में शादी रचाई। इस सेलेब्रिटी कपल ने अपनी शादी की खबर अपने ट्विटर इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी। शादी की मेल खाती ड्रेसेस में यह कपल बहुत सुंदर लग रहा था। नेहा और अंगद ने इस खास मौके पर बयान दिया, 'अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करना दुनिया की सबसे स्पेशल फीलिंग है। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमने एक दूसरे में प्यार खोज लिया। हमारे एक दूसरे को जानने का सफर काफी खूबसूरत रहा है और अब इस रिलेशनशिप को फॉर्मलाइज करते हुए हम एक निजी फंक्शन में करीबी लोगों के बीच बेहद सादगी से आनंद कारज की रस्में निभा रहे हैं।' 

NEHA DHUPIA MEHNDI inside

Image Courtesy : Yogen Shah

कपल ने यह भी कहा है कि जल्द ही वह अपने दोस्तों को मुंबई में रिसेप्शन देगा। कपल ने इस बारे में कहा, 'हम इन खास लम्हों को अपने दोस्तों और साथ काम करने वालों के साथ मुंबई में सेलिब्रेट करेंगे। हमारे लिए प्यार जताने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आपकी शुभकामनाओं से हमारा दिन और भी ज्यादा स्पेशल बन गया है।'

NEHA DHUPIA MEHNDI

Image Courtesy : Yogen Shah

सबकी नजरों से अपनी शादी बचाकर यह जोड़ा शादी वाले दिन ही हनीमून के लिए अमेरिका रवाना हो गया। इस दौरान इनकी खुशी इनके चेहरों पर साफ देखी जा सकती थी। '

तुम्हारी सुलु में नजर आईं नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी की एक दिलचस्प बात यह रही कि उनकी तरफ से शादी की घोषणा से पहले ही करण जौहर ने इसका खुलासा कर दिया। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'मेरी सबसे प्यारी और खास दोस्त @nehadhupia, जो मेरे लिए खास हैं और जिन्हें मैं पसंद करता हूं, उन्होंने जेंटलमैन और टेलेंटेड@Imangadbedi से शादी कर ली है। उन्हें मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।'

इन दोनों की नजदीकियों की खबर पिछले साल नवंबर से ही सुनाई देने लगी थीं, लेकिन इन्होंने इसे राज रखने में ही भलाई समझी। अंगद बेदी से पहले नेहा मॉडल नोरा फतेही को डेट कर रही थीं। लेकिन जब दोनों अलग हो गए तो अंगद बेदी नेहा के करीबी दोस्त बन गए और जल्द ही दोनों जिंदगी भर साथ निभाने का फैसला ले लिया। अंगद हमेशा से ही नेहा को 'बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर विद सास' का दर्जा देते रहे हैं।'

शादी से पहले दिए एक इंटरव्यू में भी अंगद ने नेहा धूपिया की तारीफ करते हुए कहा था, 'वह अमेजिंग दिखती हैं। बेहतरीन फिगर के साथ-साथ उनके थॉट्स भी बहुत अच्छे हैं।' तुम्हारी सुलु में नेहा की परफॉर्मेंस देखने के बाद अंगद ने लिखा था, 'मारिया के किरदार ने @nehadhupia ने कमाल कर दिया।' उनके इस कमेंट में उनके असली जज्बात झलक रहे थे।'

इसके कुछ वक्त बाद अंगद बेदी ने उनका 'लंडन ठुमकदा' का साथ-साथ डांस करने का वीडियो भी शेयर किया था। 

 

@nehadhupia naal chakta dance poora!!! Poora taj colaba hillataa!!! #ciapa video credit @ajoyadvani

A post shared by Angad Bedi (@angadbedi) onNov 28, 2017 at 2:35am PST

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।