चंदन, कहने के लिए तो यह एक सुंगधित प्राकृतिक लकड़ी होती है मगर भारतीय परिवारों में चंदन का बहुत महत्व है। प्रचीन समय से ही आयुर्वेद में चंदन को धर्म, सेहत और सौंदर्य के लिए महत्वपूर्ण बताया गया है। कहीं इसका इस्तेमाल धार्मिक कार्यों और पूजा पाठ में किया जाता है तो कहीं पर दवा के रूप में चंदन यूज होता है। मगर आपको बता दें कि इसके ब्यूटी बेनिफिट्स भी बहुत हैं। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में चंदन का त्वचा पर इस्तेमाल करने से बहुत सारी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। इसकी एक वजह यह भी है कि इसमें एंटी बैक्टीरियल ऐजेंट होते हैं जो स्किन के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करते हैं। वैसे ज्यादातर महिलाएं चंदन का इस्तेमाल मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए करती हैं। मगर इसके बेनिफिट्स यहीं खत्म नहीं होते बल्कि चंदन से कई तरह के फेसपैक तैयार किए जा सकते हैं, जो आपकी अलग-अलग ब्यूटी प्रॉब्लम्स को रिजॉल्व करेंगे। आइए कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।
स्किन व्हाइटनिंग के लिए फेस पैक
गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण कई बार त्वचा पर रैशेज और काले निशान बन जाते हैं। वैसे बाजार में इन समस्यों से निजात पाने के लिए बहुत सारे महंगे कॉस्मैटिक प्रोडक्ट आते हैं मगर आप अगर अपने पैसे बचाना चाहती हैं और इन परेशानियों से प्राकृतिक तरीके से निजात पाना चाहती हैं, तो हम आपको चंदन से बना एक खास फेस पैक बताएंगे जो आपकी त्वचा से कालापन रिमूव कर देगा।
- चुटकी भर हल्दी लें
- इसमें एक छोटा चम्मच दूध मिलाएं
- फिर एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर डालें
इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगाएं रखें इसके बाद चेहरा ठंडे पानी से साफ कर लें। ऐसा कुछ समय तक करते रहने पर आपको असर दिखने लगेगा।
Read More:यह स्ट्रॉबेरी फेस मास्क गर्मी में रखेगा आपके चेहरे को हाइड्रेट
स्किन को हाइड्रेट करने के लिए फेस पैक
हम सभी जानते हैं कि पानी शरीर के लिए कितना महत्वपूर्ण है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में अगर पानी की भरपूर मात्रा न ली जाए तो शरीर डी हाइड्रेशन का शिकार हो जाता है। इसलिए अधिक से अधिक पानी पिएं , मगर कई बार काम में व्यस्त होने की वजह से महिलाएं पानी पीने की ओर ध्यान नहीं दे पाती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हम आपको एक ऐसा फेस पैक बताएंगे जो आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखेगा।
- एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर लें
- दो चम्मच रोज वॉटर लें
दोनों को मिक्स करलें और फिर कॉटन बड से पूरे चेहरे पर लगाएं। कुछ देर चेहरे पर लगाए रखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद आपको चेहरे अलग सी ही फ्रैशनेस दिखेगी।
टैनिंग रिमूव करने के लिए फेस पैक
गर्मियों के मौसम में स्किन टैनिंग की समस्या बेहद आम है। कई महिलाएं इससे परेशान रहती हैं। दरअसल गर्मियों की तेज धूप आपकी त्वचा को झुलसा देती है, जिससे त्वचा पर काले निशान पड़ जाते हैं। अगर समय रहते इस टैनिंग को दूर न किया जाए तो यह हमेशा के लिए स्किन कॉम्प्लेक्शन को डार्क बना देती है। मगर चंदन का खास पैक रोजाना लगाने से आप इस टैनिंग की समस्या से अपनी त्वचा को बचा सकती हैं।
- एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
- एक छोटा चम्मच ऑरेंज पील पाउडर
- दो बड़ा चम्मच दही
इन सबका मिश्रण तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने पर इसे ठंडे पानी से धो लें। धोने के बाद आप पाएंगी कि आपकी स्किन का रंग निखरा सा लगेगा।
स्किन इंफैक्शन के लिए फेस पैक
गर्मी के मौसम में कई तरह के स्किन इनफैक्शन हो जाते हैं। इसके कई कारण होते है जिसमें पसीने की चिपचिप और प्रदूषण सबसे अहम होता है। इनसे बचा तो नहीं जा सकता मगर अपनी स्किन की देखभाल आप कर सकती हैं। इसके के लिए आप घर पर चंदन का एक खास फेसपैक तैयार कर सकती हैं जो आपकी स्क्नि पर किसी भी तरह का संक्रमण नहीं होने देगा।
- एक बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
- एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
- दो चम्मच दही
इन सभी को मिला कर एक पेस्ट बनाएं और चेहर पर लगाएं। लगाने के 15 मिनट बाद चेहरा साफ कर ले। इससे आपके चेहरे पर इंफैक्शन होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों