वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकती हैं ये डिजाइनर चूड़ी

वेस्टर्न आउटफिट के साथ किस तरह की चूड़ी पहनें इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आप आर्टिकल से आईडिया ले सकती हैं।

western outfit with new bangels design

वेस्टर्न आउटफिट पहनने के दौरान लड़कियां इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड रहती हैं इस आउटफिटके हाथ में क्या पहने। जहां कई लड़कियां वेस्टर्न आउटफिट के साथ हाथ में घड़ी पहन लेती हैं तो वहीं कुछ लड़कियां अपने दोस्तों से राय मांगती है कि वो वेस्टर्न आउटफिट कैरी कर रही हैं लेकीन इस आउटफिटके साथ हाथ में क्या पहने जिससे उनका लुक बेहतरीन नजर आए। वहीं अगर आप भी इस तरह की समस्या में फंसी हुई तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चूड़ी के डिजाइन के बारे बताने जा रहे हैं जिन्हें आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

गोल्डन बैंगल्स

designer bangle with western dress

जहां गोल्डन बैंगल्स कई तरह के आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। तो वहीं वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी आप इस तरह केगोल्डन बैंगल्स पहनें जा सकते हैं। मार्किट में कई तरह की गोल्डन बैंगल्स के डिजाइन आपको मिल जाएंगे जिन्हें आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। मार्किट में आप अपने आउटफिट के हिसाब से गोल्डन बैंगल्स ले सकती हैं। ये गोल्डन बैंगल्स आपको बाजार में कई सारे आप्शन के साथ काफी कम दाम में मिल जायेंगे। आप ये बैंगल्स ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में खरीद सकती हैं। ये बैंगल्स जहां देखने में बेहद स्टाइलिश हैं तो वहीं वेस्टर्न आउटफिट के साथ आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

bangle with western dress

और पढ़ें :Bangles Designs: लाल चूड़ी के साथ मैच कर पहनें ये कलर, हाथ दिखेंगे खूबसूरत

अफगानी बैंगल्स

designer bangle for western dress

अफगानी बैंगल्स भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। ये बैंगल्स काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह की बैंगल्स जहां देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं तो वहीं वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी इस तरह की बैंगल्स अट्रैक्टिव लुक देंगे। अफगानी बैंगल्स के कई सारे डिजाइन आपको मिल जाएंगे जिन्हें आप काफी सस्ते दाम में ऑनलाइन या फिर बाजार में जाकर खरीद सकती हैं। ये बैंगल्स जहां आपके आउटफिट के साथ काफी सुन्दर लगेगा तो वहीं अपने आउटफिट और इस अफगानी बैंगल्स के साथ आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इन अफगानी बैंगल्स को आप 200 से 300 रुपये में खरीद सकती हैं।

और पढ़ें :इन खूबसूरत बैंगल्स से सजाइए अपनी कलाइयां

नोट : इन बैंगल्स को खरीदने के दौरान अपने वेस्टर्न ड्रेस के कलर और डिजाइन का ध्यान रखें, ताकि आप परफेक्ट लू में नजर आए।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit : Instagram (mascot_accessories, paniniartjewels)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP