दीपिका पादुकोण ने 72वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरा। उनके रेड कार्पेट के तीसरे दिन का लुक बेहद शानदार था जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की लॉन्ग ट्रेल वाली थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस की खास बात यह थी कि इसमें अट्रैक्टिव ब्राउन कलर का बो था। यह बो बहुत बड़ा और अट्रैक्टिव था। बो के कारण दीपिका की ड्रेस बेहद यूनीक लग रही थी। बो फिर से ट्रेंड में आ गया है! जी हां रेड कार्पेट पर सिर्फ दीपिका पादुकोण ही बो ड्रेस में नहीं दिखीं बल्कि सोनम कपूर आहुजा और डायना पेंटी ने भी बड़ी बो वाली ड्रेसेस पहनी थीं। इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस इस फैशन को ट्राई कर चुकी हैं। आइए ऐसी ही कुछ ड्रेसेस पर नजर डालते हैं जिनमें एक्ट्रेसेस ने बड़ी बो वाली ड्रेसेस पहनी हैं।
दीपिका पादुकोण
![deepika padukone style bow]()
यह बात तो सभी जानते हैं कि दीपिका बहुत ही स्टाइलिश हैं वह अपनी हर ड्रेस को बहुत अच्छे से कैरी करती हैं। कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दीपिका व्हाइट कलर की लॉन्ग ट्रेल वाली थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आई थीं। उनकी इस ड्रेस में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव ब्राउन कलर का काफी बड़ा बो था जो बहुत ही अट्रैक्टिव और यूनीक लग रहा था और ड्रेस को गिफ्ट रैप का लुक दे रहा था। दीपिका पादुकोण की इस बेहद स्टाइलिश ड्रेस को पीटर डुंडास ने डिजाइन किया था।
डायना पेंटी
![diana penty style big bow]()
कान फिल्म फेस्टिवल 2019 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने भी बड़े बो वाली ड्रेस पहनी थीं। उनके ब्लैक कलर के ऑफ-शोल्डर पैंटसूट में पिंक कलर की बड़ी सी बो थी। इस ड्रेस की की सबसे खास बात इसमें बेबी पिंक कलर का बो था जो इस ड्रेस के एक साइड में शोल्डर पर लगा हुआ था। इसे ग्रीक डिजाइनर Celia Kritharioti ने डिजाइन किया है।
सोनम कपूर आहूजा
![sonam padukone style]()
डायना और दीपिका की तरह कान के रेड कार्पेट पर सोनम ने भी इस बो लुक को अपनाया। जी हां सोनम कपूर ने भी कान के एक लुक के लिए बड़े बो को अपनी ड्रेस का हिस्सा बनाया। सोनम ने वॉयलेट कलर का लॉन्ग गाउन पहना था जिसमें गले के पास बड़ा सा बो लगा था जो उनके शोल्डर से जुड़ा था। ये गाउन एली साब के कलेक्शन से था।
दीपिका पादुकोण
![deepika padukone big bow]()
कान फिल्म फेस्टिवल 2019 के लिए दीपिका ने एक नहीं दो बार बड़े बो वाली ड्रेस को चुना। उनकी एक ड्रेस व्हाइट और बाउन कलर की थी तो दूसरी बार दीपिका ने मल्टीकलर फ्लोरल ड्रेस को चुना। इसमें नेक और शोल्डर के पास बाउन कलर का बड़ा सा बो लगा हुआ था। इस ड्रेस में भी दीपिका हमेशा तरह बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। कोई भी उनका ये लुक देखकर दीपिका की ड्रेसिंग सेंस का दिवाना हो जाएगा।
परिणीति चोपड़ा
परिणति चोपड़ा ने भी बो स्टाइल कैरी किया था। जी हां डार्क पिंक कलर में बेहद खूबसूरत लग रहीं, परिणीति चोपड़ा ने फिलीपीन डिजाइनर मार्क बुमगनेर द्वारा डिजाइन किया हुआ ऑफ-शोल्डर ईवनिंग गाउन पहनकर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हासिल किया था। ड्रेस के सबसे टॉप पर बड़ा बो लगा हुआ था। यह ड्रेस परिणीति को रॉयल लुक दे रही थी। यह सिंपल ड्रेस बो के साथ बहुत ही ड्रामेटिक लग रही थी।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने भी बो ड्रेस का कैरी किया है। जी हां कैज़ुअल लुक में रॉक करते हुए, तापसी ने फुल-स्लीव ब्लू शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने गहरे नीले रंग की स्कर्ट पोल्का डॉट्स के साथ कैरी किया था। शर्ट के साथ मैच करते हुए कपड़े और कलर की बड़ी सी बो लगी हुई हैं। इसे सनाया शादादपुरी द्वारा स्टाइल किया गया है।
नेहा धूपिया
Recommended Video
फिल्मफेयर अवार्ड 2017 में मोनोक्रोम रेड कार्पेट पर जाते हुए नेहा ने ऑर्गेनिक कॉटन और लिनन की पैराशूट ऑर्गेनिक कॉटन शर्ट और ब्लैक पिनस्ट्रैप लिनन स्कर्ट पहनी थी। ऑर्गेनिक शर्ट पर बहुत बड़ा सा बो लगा हुआ था। नेहा इस ड्रेस में बेहद ही स्टाइलिश लग रही थी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों