Hand Bag Designs For Mothers Day: इस मदर डे अपनी मम्मी को गिफ्ट करें ये ट्रेंडी हैंड बैग्स, हो जाएगी खुश

Mothers day 2025 gift bag idea:  मदर्स डे के मौके पर यदि आप अपनी मम्मी को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहती हैं, जो कि उनके यूज में आ सके तो हैंड बैग गिफ्ट करना के बेहतर ऑप्शन होगा। आइए देखे लेते हैं कुछ ट्रेंडी हैंड बैग डिजाइन्स।
Trendy Bags

Best gift for mothers day: हर साल मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन हर मां के लिए काफी स्पेशल होता है। ऐसे में बच्चों का फर्ज बनता है कि इस खास दिन पर वो अपनी मम्मी को विश करें और कहीं घुमाने लेकर जाएं। इसके अलावा उन्हें एक ऐसा तोहफा दें जो उनके लिए यादगार बन जाए तो उसे देखते ही उनके चेहरे पर एक प्यारी-सी मुस्कान आ जाए। इस साल मदर्स डे 11 मई 2025, को मनाया जा रहा है। यदि आप भी इस दिन अपनी मम्मी को देने वाले गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा।

दरअसल, आज हम आपको कुछ ट्रेंडी बैग्स के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। इन बैग्स से आप आइडिया लेकर अपनी मम्मी को उपहार दे सकती हैं। यह बैग उनको बेहद पसंद आएंगे। साथ ही, यह उनके काफी काम भी आने वाले हैं। इनको वो किसी पार्टी से लेकर मार्केट में शॉपिंग के दौरान भी लेकर जा सकती हैं। यह बैग्स इतने लाइटवेट और स्पेशियस होंगे जिनमें आप खूब सारा सामान भी रखकर इनको घंटों कैरी कर सकती हैं। आइए देखें मदर्स डे पर देने के लिए बैग्स के कुछ ट्रेंडी डिजाइन्स।

ट्रेंडी हैंड बैग्स के डिजाइन्स

माइक्रो हैंड बैग

small clutch

इस तरह के माइक्रो हैंड बैग देखने में भले ही छोटे लगते हैं, लेकिन इनमे आप अपनी जरूरत का सारा सामान रख सकती हैं। इस बैग न तो ज्यादा बड़े दिखते हैं और न ही ज्यादा छोटे। ऐसे में आप इनको कहीं भी लेकर आसानी से जा सकती हैं। यह कैरी करने के बाद काफी स्टाइलिश लगते हैं। आमतौर पर ऐसे बैग्स यंग गर्ल्स खूब पसंद करती हैं, लेकिन यंग एज मॉम्स भी इनको ले सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन 500 से 1000 रुपये तक में मिल जाएंगे।

टोट बैग

square shape bag

टोट बैग का फैशन काफी लंबे समय से चला आ रहा है। यह बैग्स वर्किंग वुमेन की जरूरत और फैशन स्टेटमेंट दोनों के लिहाज से बेस्ट रहते हैं। ऐसे में यदि आप ट्रैवलिंग पर जा रहे हैं या फिर जॉब करती हैं तो उसके लिए टोट बैग अच्छा ऑप्शन है। इस बैग में आप खूब सारा सामान रख सकती हैं। फिर चाहे वो लेपटॉप, किताबें कुछ भी हों। ऐसे बैग आपको कई तरह के मटेरियल में मिल जाते हैं।

होबो बैग

oval shape bag

कर्वी शेप वाले होबो बैग मम्मी को गिफ्ट देने के लिए बेस्ट हैं। इसका स्लाउची डिजाइन आपको कैरी करने में कंफर्ट देता है। ऐसे में आप इसे आसानी से कंधे पर टांग सकती हैं। ऐसे बैग सभी तरह के ऑउटफिट संग जंचते हैं। इनको हर उम्र की महिलाएं कैरी कर सकती हैं। ऐसे में यदि आप स्टाइलिश लुक में नजर आना चाहती हैं तो आप होबो बैग को खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Black Hand Bag: हर तरह की ड्रेस के साथ शामिल कर सकती हैं ये खूबसूरत ब्लैक हैंड बैग, देखें डिजाइन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP