दिखना चाहती हैं बोल्ड और स्टाइलिश? खरीदें नोज रिंग्स के ये ट्रेंडी डिजाइन्स

आजकल सिंगल चेन के साथ नोजरिंग पहनना काफी ट्रेंड में है। इसके अलावा नोजरिंग्स के और कौन से डिजाइन्स पॉपुलर हैं और इन्हें कैसे स्टाइल किया जा सकता है, इस आर्टिकल में जानें।

nose rings for oval face

महिलाओं को ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद होता है। इयररिंग्स हो, नोज रिंग्स हो, मांग टीका हो या फिर नेकलेस, अलग-अलग प्रकार की ज्वेलरी के नए-नए डिजाइन्स मार्केट में आते रहते हैं। कुछ ज्वैलरी सिर्फ स्टाइल के लिए पहनी जाती हैं तो वहीं कुछ का पारम्परिक महत्व होता है। ज्वेलरी के डिजाइन्स और इन्हें स्टाइल करने के तरीके समय के साथ बदलते रहते हैं। जैसे-जैसे कपड़ों से जुड़े फैशन ट्रेंड्स बदलते हैं वैसे-वैसे ज्वेलरी के ट्रेंड्स में भी बदलाव आता है। बात ज्वैलरी की चल रही है तो नोज रिंग्स का जिक्र होना लाजमी है। नोज रिंग, नोज पिन्स या नथ कई तरह से स्टाइल में आपको आसानी से मिल जाएंगी। एक्ट्रेस भी अपने लुक के साथ नोज रिंग्स को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करती हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस वक्त कौन सी नोज रिंग्स ट्रेंड में हैं और किन स्टाइल्स को आप ट्राई कर सकती हैं।

ऑक्सीडाइज्ड हूप नोज रिंग

nose rings for round face

अगर आप नाक में कुछ हैवी पहनना पसंद नहीं करती है तो नोज रिंग का ये स्टाइल आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस तरह की सिंपल ऑक्सीडाइज्ड हूप नोज रिंग भी काफी स्टाइलिश लगती है। इसे आप एथनिक, वेस्टर्न या फिर इंडो-वेस्टर्न किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इस तरह की नोज रिंग्स आपको बाजार में 50-200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी। लंबी और तीखी नाक वाली लड़कियों पर इस तरह की नोज रिंग्स काफी अच्छी लगेंगी। अगर आपका चेहरा छोटा है तो भी आप इस नोज रिंग को पहन सकती हैं। इस तरह की नोज रिंग कुर्ती और जींस के साथ परफेक्ट पियर होती हैं।

नोज रिंग विद सिंगल चेन

nose rings with  single chain

चेन के साथ नोज रिंग पहनना आजकल काफी ट्रेडिंग है। इस तरह की नोज रिंग्स पहले ज्यादातर ब्राइडल लुक में पहनी जाती थी लेकिन आजकल ये काफी चलन में हैं। डीप नेकलाइन और छोटी झुमकी के साथ ये बहुत अच्छी लगती है। इस तरह की रिंग्स के साथ चेन के स्टाइल को बदला जा सकता है। सिंगल लेयर चेन की जगह किसी खास ओकेजन के लिए आप मल्टी लेयर चेन भी पहन सकती हैं। इस तरह की चेन पर्ल(पर्ल एक्सेसरीज स्टाइल टिप्स) और स्टोन्स पैटर्न में भी उपलब्ध हैं। आप मल्टीकलर चेन के साथ भी इस तरह की नोज रिंग को स्टाइल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- सेलेब्स से जानें ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस को कैसे करें स्टाइल

पर्ल या स्टोन वाली नोज रिंग

hoop nose rings

इस तरह की नोज रिंग एथनिक वियर के साथ स्टाइल की जा सकती हैं। ये नोज रिंग सिल्वर, ब्रास, या फिर गोल्ड प्लेटेड मैटेरियल में आपको आसानी से मिल जाएंगी। इस तरह की नथ देखने में हैवी लग सकती है लेकिन ये मार्केट में लाइट वेट में भी मिल जाती है। इसमें मल्टीकलर पैटर्न भी आप खरीद सकती हैं। मल्टीकलर पैटर्न आप किसी भी ड्रेस के साथ पियर कर सकती हैं। ओवल शेप फेस पर इस तरह की नोज रिंग्स अच्छी लगेंगी।

यह भी पढ़ें-दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंस

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Courtesy- Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP