अपने लुक को सबसे अलग दिखाने के लिए और खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां कई तरह के आउटफिट डिजाइन करती हैं, ऐसे में कुछ लड़कियां तो कपड़ों को लेकर भी काफी परेशान रहती हैं। उनके मन में हमेशा एक ही सवाल होता है कि आखिर ऐसा क्या पहने जिसे पहनकर भीड़ से अलग दिख सके। अगर आपके मन में भी यहीं सवाल चलता रहता है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार टॉप बताएंगे, जिसे आप बेल बॉटम के साथ पहन कर अपना जलवा बिखेर सकती हैं।
ऑफ-शोल्डर मेश क्रॉप फिटेड टॉप
अगर आप कॉलेज जाती हैं और रोजाना एक जैसे कपड़े पहन कर बोर हो गई हैं, तो आप बेल बॉटम जींस के साथ ऑफ-शोल्डर मेश क्रॉप फिटेड टॉप को पहन सकती हैं। इसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी। यह कम्फर्टेबल होने के साथ साथ स्टाइलिश लुक भी देता है। इस टॉप को पहनकर आप जहां भी जाएंगी वहां आपके नाम के चर्चे होने लग जाएंगे। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं।
बेल स्लीव क्रॉप टॉप
अगर आप ऑफिस में यूनिक दिखना चाहती हैं और एक जैसे कपड़े पहनकर बोर हो गई हैं, तो सेल्फ डिजाइन बेल स्लीव क्रॉप टॉप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे पहनकर आप सबको खुश कर सकती हैं। ये टॉप आपको गॉर्जियस लुक देने में काफी मदद करेगा। आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस टॉप को पहनकर डेट पर भी जा सकती हैं। ये टॉप आपको ऑनलाइन 400 से 500 तक मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:क्रॉप टॉप पहनने की हैं शौकीन, तो इन डिजाइन को जरूर करें ट्राई
फ्लोरल फुल स्लीव्स टॉप
अगर आप एक जैसे टॉप नहीं पहनना चाहती हैं और ऑफिस या कॉलेज में स्टाइलिश बन कर जाना चाहती हैं, तो आप व्हाइट कलर की बेल बॉटम जीन्स के साथ ये ब्लू फ्लोरल फुल स्लीव्स टॉप कैरी कर सकती हैं। इस टॉप को पहनकर आप ऑफिस की किसी पार्टी या फिर कॉलेज में भी जा सकती हैं। आप इस टॉप के साथ स्टड इयररिंग भी पहन सकती हैं। आप ऐसे टॉप को बाजार से खरीद सकती हैं या फिर इसे ऑनलाइन भी माँगा सकती हैं।
स्वीटहार्ट नेक पफ स्लीव टॉप
अगर आपको अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाना है या फिर आप फॅमिली के साथ किसी ट्रिप पर जा रही हैं, तो ये पिंक कलर का फ्लोरल प्रिंट स्वीटहार्ट नेक पफ स्लीव स्मोक्ड रेगुलर टॉप पहन सकती हैं। आप चाहे तो इसी टॉप में आपको और भी दूसरे कलर आसानी से मिल जाएंगे। आप इस टॉप को ऑनलाइन खरीद सकती हैं। इसकी कीमत की बात करें तो ये आपको 750 से 800 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:ऑफिस लुक को बनाएं स्मार्ट और एलिगेंट, ट्राउजर के साथ स्टाइल करें पेप्लम टॉप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit: myntra/Stylecast X Slyck/Freehand by The Indian Garage Co/glitchez/BAESD
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों