Year Ender 2024: साल 2024 में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे ये वेस्टर्न Outfits,देखें लुक्स

ट्रेडिशनल आउटफिट के बाद महिलाएं वेस्टर्न आउटफिट कई सारे खास मौकों पर पहनना पसंद करता हैं। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ वेस्टर्न आउटफिट दिखा रहे हैं जो साल 20 24 में काफी ट्रेंड में रहे।
image

कई सारे मौकों पर महिलाएं वेस्टर्न आउटफिट पहनना पसंद करती हैं और ये ही वजह है कि ट्रेडिशनल आउटफिट के साथवेस्टर्न आउटफिट काफी ट्रेंड में रहते हैं। जहां साल 2024 में एक्ट्रेसेस के कई सारेट्रेडिशनल आउटफिट ट्रेंड में रहे तो वहीं इनकेवेस्टर्न आउटफिट भी लोगों द्वारा खूब पसंद किए गए। साल 2024 में एक्ट्रेस के कई सारे वेस्टर्न आउटफिट ट्रेंड में रहे और इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के उन वेस्टर्न आउटफिटस दिखा रहे हैं जो साल 2024 में ट्रेंड में रहे और इन एक्ट्रेस के लुक को लोगों को द्वारा खूब पसंद किया गया।

गोल्डन ब्लेजर एंड स्कर्ट

western outfits

एक्ट्रेस सोनम कपूर जो अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती है और उनके कई सारेवेस्टर्न आउटफिट काफी ट्रेंड में रहते हैं। वहीं साल 2024 में एक्ट्रेस ने एक गोल्डन कल का आउटफिट स्टाइल किया था जो काफी ट्रेंड में रहा और लोगों द्वारा इस आउटफिट को काफी पसंद भी किया गया। एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्लेजर एंड स्कर्ट पहना हुआ था और इस ड्रेस को डिजाइनर तमारा राल्फ ने डिजाइन किया हुआ था। इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने ज़ोया ज्वेल्स की ज्वेलरी स्टाइल की थी। इस आउटफिटमें एक्ट्रेस के इस लुक को लोगों ने खूब पसंद किया।

कॉर्सेट

western outfits (2)

साल 2024 में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का कॉर्सेट भी काफी ट्रेंड में रहा और एक्ट्रेस के लुक को लोगों ने खूब पसंद किया। एक्ट्रेस ने गौरव गुप्ता द्वारा डिज़ाइन किया हुआ मेटल ब्रेस्टप्लेट और ब्लैक पैंट पहनी थी। इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने पेरिस फैशन वीक में स्टाइल किया था और इस आउटफिट में एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी।

View this post on Instagram

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

पेरिस फैशन वीक में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को ऑल ब्लैक लुक भी काफी ट्रेंड में रहा इस ब्लैक आउटफिट में जहां एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी तो वहीं उनका ये ब्लैक अवतरा भी काफी चर्चा में रहा। एक्ट्रेस ने ब्लैक ट्रेंच कोट एक बड़ी स्कर्ट और स्ट्रक्चर्ड कोर्सेट स्टाइल किया था जो फुल स्लीव में था। वहीं इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने चेन डिटेल्स वाले बोल्ड कॉम्बैट बूट्स स्टाइल किए थे। इस आउटफिट को फैशन कंपनी डिओर द्वारा डिजाइन किया गया है। सोनम कपूर के लुक को उनकी बहन और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया। वहीं इस आउटफिट के साथ सोनम ने आम्रपाली ज्वेल्स से चांदी के इयर-कफ, झुमके और सेप्टम रिंग पहने थे।

बॉडीकोन ड्रेस

western outfits (3)

एक्ट्रेस तम्मना भाटिया की ये बॉडीकोन ड्रेस भी काफी चर्चा में रही। यह ड्रेस पर्पल कलर में थी और ये स्ट्रेपलेस थी साथ ही इसमें बेहद ही खूबसूरत फ्लोरल पैटर्न में डिजाइन बनाया गया था। इस ड्रेस की वजह से एक्ट्रेस तम्मना भाटिया काफी चर्चा में रही और इस ड्रेस को लोगों ने खूब पसंद भी किया साथ एक्ट्रेस के इस आउटफिट की तारीफ भी की।

मैक्सी ड्रेस

एक्ट्रेस तम्मना एक्ट्रेस तम्मना भाटिया द्वारा स्टाइल की गई ये मैक्सी ड्रेस भी लोगों द्वारा खूब पसंद की गयी। ये ड्रेस ऑलिव-ग्रीन कलर में थी। और इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल एक्सेसरीज़ स्टाइल की थी। एक्ट्रेस का ये लुक काफी ट्रेंड में रहा और लोगों द्वारा इनके इस लुक को काफी पसंद भी किया गया।

फेमस डिज़ाइनर रोहित बल द्वार डिजाइन किया यह आउटफिट भी काफी पसंद किया गया था। इस आउटफिट में एक्ट्रेस अनन्या पांडेय काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। यह आउटफिट ब्लैक कलर में था और इस्मने रोज पैटर्न में बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया था और इसे स्टाइल करने के बाद एक्ट्रेस का लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा था ।

एक्ट्रेस एक्ट्रेस तम्मना भाटिया द्वारा स्टाइल की गई ये लेदर वालीशॉर्ट ड्रेस भी काफी चर्चा में रही और इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी। यह ड्रेस ट्रेंड में रही है और एक्ट्रेस को इस लूक में लोगों ने खूब पसंद भी किया।

इसे भी पढ़ें-Google Year In Search 2024: इस साल ट्रेंड में रहे ये साड़ी डिजाइन, हर कोई स्टाइल करता आया नजर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP