Tissue Silk Saree Style DIY: टिश्यू सिल्क साड़ी को करें रियूज, टेलर को फोटो दिखाकर बनवाएं ये आउटफिट

अगर आपके पास टिश्यू सिल्क साड़ी रखी है और वो पहनने में नहीं आ रही है। ऐसे में आप इसकी रियूज करके अलग-अलग तरह के आउटफिट्स बना सकती हैं।  

tissue silk saree reuse new outfits designs

टिश्यू सिल्क साड़ी पहनना हम सभी को पसंद आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे सुहागिन से लेकर कुवांरी लड़कियों तक हर कोई स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, इसमें ज्यादा वर्क भी नहीं आता है, तो इसे आप कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन अगर आप भी ज्यादा बार इस तरह की साड़ी को पहनकर बोर हो गई हैं, तो इस कपड़े से आप टेलर को डिजाइन दिखाकर अपने लिए ड्रेस तैयार करा सकती हैं। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको बाजार जाकर डिजाइनर कपड़े खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्ट्रेट कुर्ता सेट करें तैयार (Straight Kurta set designs)

Straight Kurta set designs

आप अपनी टिश्यू सिल्क साड़ी से स्ट्रेट कुर्ता सेट तैयार कर सकती हैं। इस तरह के सूट सेट बनने के साथ-साथ पहनने के बाद भी अच्छे लगते हैं। इसमें आपको सूट को तैयार करवाएं। इसके बाद इसमें लेस या गोटे का इस्तेमाल करके इसकी नेकलाइन को अच्छे से डिजाइन करें इसके बाद पैंट को प्लेन रखें। इसके बाद आपको दुपट्टे को भी सेम तरीके से तैयार करना है। इस सूट को बनाने में आपके 800 से 900 रुपये लगेंगे।

अनारकली सूट करवाएं तैयार (Anarkali Suit Set)

Anarkali Suit Set

अनारकली सूट स्टाइल करना है, तो इसके लिए भी आप टिश्यू सिल्क साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको कम कलियों वाला अनारकली सूट तैयार करना है। इसके बाद इसके नेकलाइन पर थोड़ा सा स्टोन या लेस वर्क करवाना है। आप चाहें, तो साड़ी के गोटे का इस्तेमाल नेकलाइन पर करा सकती हैं। इस तरह से आपका सूट रेडी हो जाएगा। इसके साथ पहनने के लिए आप कॉन्ट्रास्ट में दुपट्टा खरीदें और इसके साथ वियर करें।

इसे भी पढ़ें: Style DIY: सिंपल सूट को हैवी लुक देने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, लुक दिखेगा आकर्षक

टिश्यू सिल्क फैब्रिक से तैयार करें को-ऑर्ड सेट (Co-Ords Set Designs)

Co Ords Set Designs

अगर आपकी टिश्यू सिल्क साड़ी प्लेन है, तो आप इससे अपने लिए को-ऑर्ड सेट को तैयार करा सकती हैं। इस तरह के सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसे पहनने के बाद आप कम्फर्टेबल रहती हैं। इस तरह के को-ऑर्ड सेट के साथ आप ज्वेलरी भी वियर कर सकती हैं। इससे लुक अच्छा लगेगा।

इस बार अपनी टिश्यू सिल्क साड़ी को रियूज करें और अपने लिए यह आउटफिट को तैयार करवाएं। इससे लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपकी साड़ी दोबारा इस्तेमाल में आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Style DIY: शरारा के साथ कुर्ती पहनकर हो गई हैं बोर तो इसे डिफरेंट स्टाइल से करें वियर, जानें तरीका

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP