Style DIY: आपके पास रखी है पुरानी नेट की साड़ी, तो ऐसे करें रीयूज

नेट की साड़ी का फैशन अब ज्यादा नहीं चलता है। ऐसे में यह साड़ी पहनने में नहीं आती है। लेकिन आप चाहें, तो अलग-अलग आउटफिट को डिजाइन कर सकती हैं।

 
tips to reuse old net saree designs

फैशन ट्रेंड हर बार चेंज होता है। कई बार कुछ नए डिजाइन देखने को मिलते हैं, तो कई बार पुराना फैशन दोबारा वापस आता है। नेट की साड़ी पहनना आजकल लोग ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में वो अपनी वॉर्डरोब में रखी रह जाती है। जब यह खराब हो जाती है, तो इसे हम किसी को दे देते हैं या कहीं रख देते हैं। लेकिन अब आपको ज्यादा समय तक इसे अपनी अलमारी में रखने की जरूरत नहीं है। इसे आप दोबारा से इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप अलग-अलग डिजाइन के आउटफिट को डिजाइन करा सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कैसे इससे आउटफिट डिजाइन कराएं।

नेट साड़ी से बनाएं गाउन के ऊपर की जैकेट

Gown jacket

अगर आपका गाउन प्लेन फैब्रिक से तैयार हुआ है, तो इसे और सुंदर बनाने के लिए आप इसके ऊपर पहनने वाली जैकेट को नेट साड़ी से तैयार कर सकती हैं। इससे आपका गाउन पहले से ज्यादा सुंदर दिखेगा। इसके लिए आपको गाउन का फैब्रिक और कलर नेट साड़ी के हिसाब से खरीदना है। फिर इससे ऊपर पहनने वाली जैकेट को तैयार करवानी है। इसके साथ आप कॉन्ट्रास्ट में बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इससे लुक अच्छा लगेगा। ऐसे आपकी नेट साड़ी दोबारा से इस्तेमाल हो जाएगी।

नेट की साड़ी से डिजाइन कराएं कैप श्रग

Cape shrug

आजकल लड़कियां ब्लाउज और ड्रेस के ऊपर कैप श्रग पहनना काफी पसंद कर रही हैं। इसे अलग-अलग फैब्रिक में तैयार कराया जाता है। लेकिन इसे आप नेट फैब्रिक में तैयार करा सकती हैं। इससे आपकी साड़ी रीयूज हो जाएगी। साथ ही, आपके आउटफिट को नया टच मिलेगा, जिससे वो फैंसी नजर आएगा। इसे तैयार करवाने के लिए आप ज्यादा वर्क वाला हिस्सा ले सकती हैं और इससे कैप श्रग रेडी कर सकती हैं। इससे आपको मार्केट से जाकर एक्सेसरीज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक के लिए ये मैक्सी ड्रेस करें वियर

नेट साड़ी से बनाएं मैक्सी ड्रेस

Maxi gown look

मैक्सी ड्रेस आजकल हर कोई पहनता है। इसमें भी कई सारी वैरायटी आती है। यही वजह है कि लड़कियां इसे अलग-अलग इवेंट में वियर करती हैं। अगर आप भी मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, तो इसे आप घर पर रखी नेट साड़ी से तैयार कर सकती हैं। इससे आपकी साड़ी दोबारा इस्तेमाल में आ जाएगी। इसमें आप चाहें तो हैंड वर्क एम्ब्रायडरी करा सकती हैं। इसके बाद ड्रेस को डिजाइन कर सकती हैं। इसे तैयार करवाने के बाद आपको बाजार से जाकर ड्रेस लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नेट की साड़ी को रखे-रखे खराब न करें। इसे अलमारी में से निकाले और दोबारा से इस्तेमाल में लाएं। इससे अलग-अलग डिजाइन के आउटफिट को डिजाइन करवाएं।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस के लिए परफेक्ट हैं ये मैक्सी ड्रेस

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP