घर में रखी प्रिंटेड साड़ी को रीयूज करने के जानें तरीके

प्रिंटेड साड़ी गर्मी के मौसम में आसानी से पहनी जाती है। लेकिन अगर आपका साड़ी पहनना का मन नहीं है तो इसे अलग तरीके से रीयूज कर सकती हैं।

Printed saree reuse outfits

कई सारी महिलाएं होती हैं जिन्हें साड़ी पहनना खास पसंद नहीं होता। ऐसे में साड़ियां वॉर्डरोब में रखी रहती हैं। फिर वो खराब होने लगती हैं। जिसके बाद उनका कोई यूज नहीं रहता है। ऐसे में अगर आप साड़ी को सही समय पर रीयूज कर लेंगी तो वो पहनने में भी आएगी, साथ ही इसे कहीं भी आसानी से वियर कर पाएंगी।

गर्मी के लिए आप प्रिंटेड साड़ी से अलग-अलग आउटफिट बनवा सकती हैं, और अच्छे से स्टाइल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं प्रिंटेड साड़ी को रीयूज करने के तरीके।

सूट करें डिजाइन

Suits style printed saree

अगर आपके पास प्रिंटेड साड़ी रखी हुई है और उसको पहनकर आप बोर हो गई हैं, तो इसको आप रीयूज करके सूट डिजाइन करा सकती हैं। प्रिंटेड सूट काफी कंफर्टेबल होते हैं साथ ही गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं। इसमें आप अनारकली कुर्ती सूट, साइड स्लीट सूट और प्लाजो सूट तैयार करा सकती हैं। ये डिजाइन काफी ट्रेंडी है साथ ही दिखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं।

ड्रेस

Dress with printed saree

अगर आप कहीं बाहर जाने का प्लान कर रही हैं और अच्छी ड्रेस सर्च कर रही हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है प्रिंटेड साड़ी (प्रिंटेड साड़ी स्टाइलिंग टिप्स)। आप इससे अपनी ड्रेस डिजाइन करा सकती हैं। आप इसमें डीप नेक और ट्यूब स्टाइल ड्रेस भी बनवा सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट साड़ी की ड्रेस सबसे ज्यादा अच्छी लगेगी।

इसे भी पढ़ें: Saree Draping: ट्रेंड में है बिना प्‍लेट्स वाली साड़ी का फैशन, आप भी देखें झलक

टिप्स: आप ड्रेस के अलावा श्रग भी डिजाइन कर सकती हैं।

लहंगा कराएं डिजाइन

अगर आप किसी पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं और साड़ी के अलावा आपको कुछ और एथनिक पहनने का मन है तो ऐसे में आप प्रिंटेड साड़ी से लहंगा (फ्लोरल लहंगा स्टाइल) बनवा सकती हैं। समर वेडिंग या फंक्शन के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। लहंगे डिजाइन को कैसे क्रिएट करना है इसकी जानकारी आप ऑनलाइन ले सकती हैं।

लॉन्ग स्कर्ट

Long skirt printed saree

प्रिंटेड साड़ी के साथ आप कई तरह के अलग-अलग एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। अगर आपको कुछ सिंपल पहनने का मन है तो ऐसे में आप लॉन्ग स्कर्ट स्टाइल कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल होती है लेकिन अच्छे टॉप के साथ स्टाइल करके आप इसके साथ एक खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रफल साड़ी को स्टाइल करने के ये अंदाज सीखें और पाएं सेलिब्रिटी लुक

टिप्स: प्रिंटेड साड़ी के साथ आप शॉर्ट स्कर्ट भी डिजाइन करा सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी का रीयूज करके आप और भी अलग-अलग आउटफिट को डिजाइन करा सकती हैं और पार्टी लुक तैयार कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra/ Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP