Saree Draping: ट्रेंड में है बिना प्‍लेट्स वाली साड़ी का फैशन, आप भी देखें झलक

साड़ी को बिना लोअर प्‍लेट्स के कैसे कैरी किया जा सकता है, यह जानने के लिए आपको एक बार यह स्‍लाइडशो पूरा जरूर देखना चाहिए।
Anuradha Gupta

भारतीय महिलाओं के साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे वे कहीं भी कैरी कर सकती हैं। साड़ी में डिजाइंस और वैरायटी की भी कोई कमी नहीं है। अब तो साड़ी ड्रेपिंग का अंदाज ही इतना बदल गया है कि कई बार तो प्‍लेट्स बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। बिना प्‍लेट्स के भी साड़ी कैरी की जा सकती है। आज हम आपको बिना प्‍लेट्स वाली साड़ी के कुछ अंदाज दिखाएंगे, जो आप भी कैरी कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें-लेटेस्ट डिजाइन वाली Jaipuri Saree के आगे महंगी से महंगी साड़ी भी हैं फीकी, कीमत जान दिल हो जाएगा खुश

1 स्‍कर्ट साड़ी

इस तस्‍वीर में शनाया कपूर ने फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की हुई स्‍कर्ट साड़ी कैरी की है। इस साड़ी के साथ शनाया ने ट्यूब टॉप पहना है। आप चाहें तो किसी और तरह का डिजाइनर ब्‍लाउज भी इस तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। 

2 साड़ी विद सिमैट्रिक कुर्ता

सिमैट्रिक कुर्ते के साथ नीतू कपूर ने 43188 ब्रांड की मैटेलिक साडी की हुई है। इस साड़ी में भी प्‍लेट्स नहीं है। अगर आपको साड़ी में नीतू कपूर जैसा स्‍टाइलिश अंदाज चाहिए तो इस लुक को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें-रेडीमेड साड़ी को स्टाइल करने के लिए ये टिप्स आएंगी काम

3 फ्रिल साड़ी

आजकल आपको बाजार में फ्रिल साड़ी में भी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप इसे डिजाइनर ब्‍लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। 

4 रफल साड़ी

आजकल बड़े रफल वाली साड़ी का ट्रेंड है और इस तरह की साड़ी को ड्रेप करने के लिए प्‍लेट्स की जगह बस रफल्‍स को एक के ऊपर एक रैप कर दिया जाता है। 

5 लहंगा साड़ी

लहंगा साड़ी का ट्रेंड भी नया नहीं है और इस तरह की साड़ी में अब एक नहीं बल्कि कई डिजाइंस और वैरायटी देखने को मिल जाती हैं। आपको बता दें कि इस तस्‍वीर में भी मृणाल ठाकुर ने ऐसी ही एक साड़ी कैरी की हुई है जिसे फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य ने डिजाइन किया है। 

6 साड़ी ड्रेस

इस तस्‍वीर में शिल्‍पा शेट्टी ने फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी ड्रेस कैरी की है। इसमें भी आपको बाजार में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

7 फिशकट साड़ी

फिशकट लहंगे के बाद अब फिशकट साड़ी का ट्रेंड भी काफी देखा जा रहा है। इस तस्‍वीर में दिशा पटानी ने ऐसी ही एक सिल्‍वर साड़ी कैरी की हुई है। 

8 स्लिट कट साड़ी

साड़ी के साथ लेटेस्‍ट एक्‍सपेरिमेंट फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने किया है, जिसे खूब सराहा जा रहा है। उन्‍होंने प्रियंका चोपड़ा को 60 वर्ष पुरानी बनारसी ब्रोकेड खादी सिल्‍क साड़ी में इस तरह से सजाया और संवारा है कि आप भी इस ड्रेपिंग अंदाज की फैन हो जाएंगी। 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

Fancy Saree Red Saree Saree Designs Saree draping