लंबा दिखने के लिए हम लड़कियां अक्सर हील्स का सहारा लेती है। यकीनन यह लंबा दिखने का एक बेहतरीन तरीका है, लेकिन यह हर किसी के लिए उतना कंफर्टेबल नहीं है। हील्स पहनना हर किसी को पसंद नहीं होता और इसे पहनकर बहुत सी लड़कियों के लिए चलना मुश्किल हो जाता है। यहां तक कि इसकी वजह से अक्सर पैरों में दर्द भी हो जाता है। ऐसे में फिर हम ऐसे तरीके की खोज में होते हैं, जिसमें हील्स भी ना पहनना पड़े, लेकिन हाइट फिर भी लंबी नजर आए। ऐसा करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है।
जी हां, सिर्फ कपड़ों और स्टाइलिंग के कुछ आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप बिना मेहनत किए भी बेहद आसानी से लंबा दिख सकती हैं और वो भी कम्फ़र्ट के साथ। भले ही आपकी हाइट थोड़ी कम हो या फिर आप अपने लुक को थोड़ा लंबा दिखाना चाहती हों, ये कुछ आसान और स्टाइलिश टिप्स यकीनन आपके बेहद काम आएंगे। यहां सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको कोई नया वार्डरोब नहीं खरीदना या अजीब फैशन रूल्स फॉलो करने की ज़रूरत नहीं है। बस सही फिटिंग, सही कट्स और थोड़े स्मार्ट कॉम्बिनेशन के साथ आप अपने बॉडी शेप आसानी को बैलेंस कर सकती हैं और थोड़ा लंबा नजर आ सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ कुछ ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स शेयर कर रहे हैं, जो आपको थोड़ा लंबा दिखाने में मदद करेंगे।
हाई-वेस्टेड बॉटम्स (High-Waisted Bottoms)
अगर आप नेचुरली अपनी हाइट को लंबा दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में हाई-वेस्ट जींस या बॉटम्स को स्टाइल करें। इस तरह की बॉटम्स पहनने से ऐसा लगता है जैसे टांगें ऊपर से शुरू हो रही हैं, जिससे वो लंबी लगती हैं। आप केजुअल लुक में हाई-वेस्टेड मॉम जींस के साथ अंदर टक की हुई सिंपल टी-शर्ट पहन सकती हैं। इसी तरह गर्मी के मौसम को देखते हुए आप हाई-वेस्ट शॉर्ट्स के साथ क्रॉप्ड कॉटन शर्ट को स्टाइल करें। वहीं, अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं तो ऐसे में हाई-वेस्ट पलाज़ो के साथ अंदर टक की हुई कुर्ती या टैंक टॉप को पेयर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: वेडिंग सीजन में चाहिए एक्ट्रेसेस जैसा ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ऐसे लेटेस्ट कोर्सेट ब्लाउज
वर्टिकल स्ट्राइप्स (Vertical Stripes)
यह हाइट को बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन ट्रिक है। इसमें आंखें ऊपर से नीचे तक लाइन को फॉलो करती हैं, जिससे आप लंबा दिखते हैं। आप वर्टिकल स्ट्राइप शर्ट के साथ हाई-वेस्ट डेनिम को स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा, पिनस्ट्राइप ट्राउज़र्स और सिंपल फिटेड टॉप का कॉम्बिनेशन भी काफी अच्छा लगता है। अगर आप लंबा दिखना चाहती हैं तो आप हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स, चेक्स या बड़े-बड़े स्क्वायर प्रिंट से बचें, क्योंकि ये आपको चौड़ा दिखा सकते हैं।
मोनोक्रोम आउटफिट (Monochrome Outfits)
यह लंबा दिखने की सिंपल ट्रिक है। दरअसल, सिर से पांव तक एक जैसा रंग पहनने से शरीर लंबा लगता है क्योंकि कोई कलर ब्रेक नहीं होता। हालांकि, मोनोक्रोम लुक में आप एक ही रंग में भी अलग-अलग फैब्रिक मिक्स करें, जैसे कॉटन के साथ डेनिम या साटन के साथ रिब्ड मटेरियल को स्टाइल किया जा सकता है। अगर आप ऑल ब्लैक लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक जींस और ब्लैक स्नीकर्स को पहन सकती है। इसी तरह, नेवी ब्लू टैंक टॉप के साथ उसी रंग का जॉगर और सैंडल स्टाइल किए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: इन वेस्टर्न ड्रेस को पहनकर ऑफिस में बिखेरे अपना जलवा, कलीग भी करेगी आपकी ड्रेस की तारीफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों