Hartalika Teej 2024 : हरतालिका तीज पर चाहती हैं ग्लोइंग स्किन तो कर लें ये काम

हरतालिका तीज पर अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं साथ ही इन टिप्स को आप अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं। 

tips to glowing skin hartalika teej

इस बार हरतालिका तीज का त्योहार 6 सितंबर को मनाया जाएगा और इस खास मौके पर महिलाएं ग्लोइंग स्किन चाहती है ताकि इस दिन वो खूबसूरत नजर आए। वहीं इस खास मौके पर अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहती हैं साथ ये भी चाहती है कि इस दिन खूबसूरत नजर आए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ स्किन केयर टिप्स बता रहे हैं जो हरतालिका तीज के मौके पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए उपयोगी हो सकती हैं।

एक्सफोलिएट करें त्वचा

Oily skin problem

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप हफ्ते में एक बार या फिर 3 में एक बार त्वचा को स्क्रब करें। स्क्रब करने से जहां डेड स्किन साफ हो जाएगी तो वहीं चेहरे पर ग्लो भी आएगा। नेचुरल चीजों से बने स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह लें।

क्लींजर का करें इस्तेमाल

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्किन को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है और इसके लिए आप रोजाना स्किन को साफ करें। स्किन को साफ करने के लिए आप क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं चेहरे को साफ करने के लिए आप घरेलू क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

फेस मास्क का करें इस्तेमाल

चेहरे की चमक बनी रहे इसके लिए आप फेस मास्क का इस्तेमाल करें। फेस मास्क का इस्तेमाल करने से जहां स्किन से जुड़ी समस्या कम होगी तो वहीं स्किन पर ग्लो भी आएगा। नेचुरल चीजों की मदद से आप फेस मास्क बना सकती हैं साथ ही फेस मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार करें और फेस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।

इन बातों का रखें ध्यान

Oil based moisturizer

  • स्किन को रोजाना साफ करें साथ ही मॉइस्चराइजर का भी इस्तेमाल करें।
  • रात को सोने से पहले भी स्किन को साफ करें ताकि स्किन से जुड़ी समस्या न हो।
  • सही मॉइस्चराइजर का चुनाव करें और इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।
  • सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और एक्सपर्ट की मदद से आप सही सनस्क्रीन का चुनाव करें।

इसे भी पढ़ें:ऑयली स्किन के लिए मॉइस्चराइजर कैसे चुनें? जानें टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP