गर्मियों का मौसम चल रहा है और समय भी है, जब आप अपने वार्डरोब को एक मेकओवर दे सकते हैं। तापमान जिस तरह से बढ़ रहा, ठीक उसी तरह से स्टाइलिंग आप्शन भी बढ़ रहे हैं। इसी बीच फैशन एक्सपर्ट राघव मित्तल (चीफ क्रिएटिव डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ़ हाउस ऑफ़ सूर्या) से हमारी बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने हमें अपने वार्डरोब को गर्मियों के हिसाब से कस्टमाइज करने की काफी सारी टिप्स दी हैं। तो आइये जानते हैं अपनी वार्डरोब को अपग्रेड करने के अमेजिंग टिप्स।
किसी भी आउटफिट में खूबसूरत दिखने के लिए आपको उसकी स्टाइलिंग का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप कोशिश करें कि सबसे पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ-साथ अपनी पर्सनल स्टाइलिंग टेस्ट को समझें और उसी के हिसाब से कलर, पैटर्न, डिजाइन, फैब्रिक के कपड़े चुनें। वहीं गर्मियों के लिए आप स्किन फ्रेंडली और लाइटवेट कपड़ों को खरीदें।
इसे भी पढ़ें : नई-नवेली दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं सूट के ये नए डिजाइंस
फैशन ट्रेंड रोजाना बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में देखने को नजर आ जाता है। अगर आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ अपने पैसे भी बचाना चाहती हैं तो एवरग्रीन चलन में रहने वाली ही चीजों को वार्डरोब में शामिल करें। एवरग्रीन की बात करें तो इसमें मैक्सी ड्रेस, जीन्स, व्हाइट शर्ट्स, टी-शर्ट्स, शॉर्ट्स जैसी चीजें शामिल हैं।
गर्मियों के लिए खासकर आपको अच्छी क्वालिटी के ही कपड़ों को खरीदना चाहिए। क्वालिटी की बात करें तो आपको स्किन फ्रेंडली और लाइटवेट फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए। वहीं फैब्रिक के लिए आप कॉटन, लिनन इत्यादि जैसे फैब्रिक से बने कपड़ों को चुन सकती हैं। इसके अलावा आपको कलर के लिए न्यूट्रल पैलेट को चुनना चाहिए जैसे व्हाइट, बेज, नेवी ब्लू और ब्लैक। ऐसा इसलिए क्योंकि ये कलर्स काफी आसानी से अधिक तरीके से स्टाइल किए जा सकते हैं। इस सीजन की बात करें तो लैवेंडर कलर काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं आइवरी और गोल्ड टोन्स भी काफी पसंदीदा रहा है। इसके अलावा ब्राइट येलो के साथ मस्टर्ड और आइस ब्लू के साथ हल्के ग्रीन को भी काफी पसंद किया गया है।
इसे भी पढ़ें : रेडीमेड कुर्ती खरीदते समय रखें इन बातों का खास ख्याल
किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको सही तरीके से स्टाइलिंग पर ध्यान देना चाहिए। गर्मियों के लिए आप सनग्लासेस से लेकर स्टेटमेंट लुक देने वाली बेल्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही अगर आपकी आउटफिट पॉप-आउट होती है यानी 3डी नजर आती है तो आप इसके साथ स्टाइलिंग के लिए भी उसी के मिलते-जुलते पैटर्न की एक्सेसरीज को कैरी कर सकती हैं।
अगर आपको समर वार्डरोब को अपग्रेड करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।