जब भी घर में त्योहार और पूजा-पाठ का माहौल होता है महिलाएं घर के कामों में अत्यधिक बिज़ी हो जाती हैं।वो घर की हर एक छोटी बड़ी चीज़ का ध्यान रखती हैं।चाहें घर की सजावट हो या बच्चों के कपड़े या फिर रसोई में बनने वाले पकवान सबका जिम्मा बखूबी उठाती है लेकिन इस व्यस्त जीवन की भागदौड़ में वो खुद के लिए समय नहीं निकाल पाती।जो महिला सारे घर को व्यवस्तिथ रखती है वो अपने लिए संवरने का समय व्यवस्तिथ नहीं कर पाती।इसी के चलते हम आज आपको कम समय में तैयार होने के टिप्स बताएंगे ताकि आप घर की पूरी तैयारियों के बीच अधूरी न लगें।
ड्रेस और ज्वेलरी पहले से ही निश्चित करें
जब आपको मालूम है कि आप घर के कामों में अत्यधिक व्यस्त होने वाली तो अपनी तैयारी पहले से ही करके रखें।आपको कब कौन सी ड्रेस पहननी है, किस ड्रेस के साथ कौन सी ज्वैलरी पहनी जाएगी यह पहले से ही निश्चित कर लें।पहने जाने वाली ड्रेस को पहले से ही आयरन कराकर रखें।ध्यान रखिए अगर आप अपनी कोई पुरानी फेवरेट साड़ी पहननें जा रही हैं तो ब्लाउज़ की फिटिंग पहले से ही चेक कर लें अक्सर पुरानी साड़ियों के ब्लाउज़ टाइट हो जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन 7 स्टेप्स की हेल्प से आपका टूटा हुआ नाखून फिर से जुड़ जाएगा
कम समय वाली हेयर स्टाइल
आप ऐसे समय पर या तो बालों को खुला रखकर अपनी पसंद का पफ़ बनाए या आप इनको साइडों में टक कर लें।या फिर आप जूड़ा भी बना सकती हैं क्योंकि ये दोनों ही हेयर स्टाइल कम समय में बन जाती हैं और इनमें ग़लती की गुंजाइश न के बराबर होती है।
इसे जरूर पढ़ें:च्वूइंग गम को हटाना है बेहद आसान, बस अपनाएं यह छोटे-छोटे टिप्स
मैचिंग एक्सेसरीज

अपनी ड्रेस की मैचिंग एक्सेसरीज पहले से ही निकाल कर रखें।अगर आप चूड़ियां पहनने वाली हैं तो इसका सेट बनाकर रख लीजिये।लास्ट समय बिंदी, इयरिंग्स और हेयर एक्सेसरीज ढूढ़ने और चुनने में समय ही बर्बाद होता है और कितनी बार जल्दबाज़ी में आपको अपनी रखी हुई चीज़ें भी मिल नहीं पाती।इसलिए अफ़रातफ़री से बचने के लिए ये सब पहले से ही सुनिश्चित कर लें।
लिमिटेड मेकअप लगाएं
पूजा और त्योहार पर तैयार होने के लिए मेकअप करते वक़्त केवल अपनी आंखों के मेकअप को ज़्यादा अहमियत दें।अपनी आंखों पर अच्छे से मेकअप लगाएं ताकि ये हाईलाइट हो सकें और आप सिंपल सोबर लुक में भी खूबसूरत लगें।ज़्यादा मेकअप लगाने में ज़्यादा समय भी लगता है इसलिए समय के अनुसार ही मेकअप एप्लाइ करें।
लास्ट मोमेंट पर पार्लर जाने से बचें
समय को ध्यान में रखते हुए कोशिश करें कि आप अपने पार्लर रिलेटेड सारे काम पहले से कर लें।लास्ट मोमेंट पर पार्लर जाना आपके लिए प्रोब्लम खड़ी कर देता है और हड़बड़ी में आपको सही से तैयार होने का समय नहीं मिल पाता इसलिए हमेशा अपने वैक्स और फ़ेशियल जैसे काम पहले से ही फ़ुरसत में निपटा लें।
Image Courtesy:blogs.zoylo, pinimg, ethniconlinenetwork
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों