इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और महिलाएं खुद को ठंड से बचाने के लिए जैकेट से लेकर शॉल और स्वेटर, हर तरह के विंटर वियर की शॉपिंग कर रही हैं। मौसम अचानक बेहद ठंडा हो जाने की वजह से बाहर निकलते हुए तेज ठंड महसूस हो रही है। इस समय में अगर काम की व्यस्तता की वजह से आपको शॉपिंग के लिए टाइम नहीं मिल पा रहा, या फिर आप ठंड में बाजार से शॉपिंग के बजाय घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए खुद को सर्दी से बचाना चाहती हैं तो अमेजन पर चल रही विंटर सीजन की अट्रैक्टिव सेल का फायदा उठा सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 5 विंटर एक्सेसरीज के बारे में, जो ठंड में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ आपको गरमाहट भी देंगी-
हैडबैंड से मिलेगा स्टाइलिश लुक
ठंड में अगर सिर खुला रह जाए तो ठंडी हवाओं के असर से अक्सर सिर दुखने लगता है। इस मौसम में अगर स्टाइलिश हैड बैंड लगाया जाए तो सिर को गर्म रखने के साथ-साथ बालों को भी मैनेज रखने में आसानी होती है। अगर आप घर बैठे आकर्षक कीमत पर हैड बैंड पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Vogue Hair Accessories Woollen Knitted Warm Headband, जिसकी M.R.P. ₹1,000.00 है, आप ऑफर के तहत सिर्फ ₹279.00 में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इंडियन कपड़ों में आपको शॉर्ट दिखाती हैं ये 5 गलतियां, जानें क्या हैं ये
स्नो प्रूफ बॉल कैप
अगर आप इन सर्दियों में बर्फीले इलाके में स्नो फॉल का मजा लेना चाहती हैं तो इसके लिए आपको खास तैयार करने की जरूरत होगी। अगर आप ऐसे ठंडे इलाके के लिए खुद को गर्म रखने वाली कैप साथ रखें, जो आपके सिर को ठंड से बचाए तो आप स्नोफॉल का मजा लेते हुए भी ठंडक से खुद को बनाए रखने में कामयाब होंगी। Snow Proof Ball Cap With Scarf for Women Girl Ladies (Black) की M.R.P.₹899.00 है, लेकिन आप ऑफर के तहत इसे सिर्फ ₹629.00 में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 सेलिब्रिटीज की तरह आप भी पहन सकती हैं सलवार सूट
गर्माहट के साथ फैशनेबल लुक भी पाएं
सर्द मौसम में सिर को कवर कर के बावजूद कई बार गले में खराश हो जाती है और सर्दियों में जुकाम-बुखार जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। इससे बचने के लिए Unisex Woolen Beanie Cap के साथ स्कार्फ सेट घर बैठे पाया जा सकता है। ये एक्सेसरीज कैजुअल लुक को और भी ज्यादा स्मार्ट बना देती हैं और ठंड से बचाने में भी बेहद कारगर हैं। इसकी M.R.P. ₹899.00, लेकिन आप ऑफर में इसे सिर्फ ₹599.00 में पा सकती हैं।
Velvet Socks से पैर दिखेंगे खूबसूरत
अगर आप पैरों में गरमाहट पाने के साथ-साथ स्टाइल मेंटेन करने पर भी पूरा ध्यान देती हैं तो आप यूनीक डिजाइन वाले Velvet Socks घर बैठे पा सकती हैं। इस तरह के मोजे पहनने में भी आरामदायक रहते हैं और घर से बाहर निकलते हुए स्टाइलिश भी नजर आते हैं। इसकी M.R.P. ₹599.00 है, लेकिन डील के तहत आप इसे सिर्फ ₹299.00 में पा सकती हैं।
डेनिम जैकेट्स के साथ फबेंगे Fingerless Gloves
लेदर जैकेट्स और Knee Length Boots के साथ अगर ग्लव्स भी स्टाइलिश हों तो विंटर्स के लुक में चार-चांद लग जाते हैं। Faux Rabbit Fur वाले खूबसूरत ग्लव्स ऑफिस के लिए भी परफेक्ट हैं, क्योंकि ये हाथों में गरमाहट बनाए रखने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हैं। हालांकि बाजार में ये 700 रुपये की रेंज में मिलते हैं लेकिन अमेजन पर चल रही आकर्षक सेल में आप इन्हें सिर्फ ₹389.00 में खरीद सकती हैं।
तो अमेजन पर चल रही सेल का फायदा उठाइए और ये खूबसूरत एक्सेसरीज घर बैठेआसानी से पाइए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों