अगर इस बार भाई दूज के त्योहार पर आप बॉलीवुड स्टाइल सलवार सूट पहनना चाहती हैं और ऐसे ही डिजाइपन सूट्स के डिजाइन की तलाश में हैं तो आपको एक बार बॉलवुड की इन पास एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट सलवासूट लुक्स पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। इस बार भाई दूज के त्योहार पर आप इस तरह के सलवार सूट मार्केट से खरीद भी सकती हैं या फिर किसी लोकल और अच्छे दर्जी वालें से सिलवा भी सकती हैं। आपको इन 5 लेटेस्ट सलवार सूट डिजाइंस से आइडिया ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़े- दिवाली पर इन 5 एक्सेसरीज से मिलेगा खूबसूरत लुक
अगर आप इस भाई दूज के त्योहार पर अंगरखा स्टाइल सलवार सूट डिजाइन तलाश रही हैं तो आपको एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की इस डार्क ग्रीन कलर के सलवार सूट पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। तमन्ना भाटिया का अंगरखा स्टाइल यह सूट फैशन ब्रांड सुईमुई का है। इस कुर्ते पर महीन स्ट्राइप्स वाली कढ़ाई की गई है। इसके साथ तमन्ना ने लाइट शेड का दुपट्टा लिया हुआ है जो कि बेज कलर का है। तमन्ना ने अपना लुक कंप्लीट करने के लिए इस सूट के साथ minerali_store ब्रांड के हैंगिंग ईयरिंग्स पहने है जोकी ऑक्सेडाइस टेक्सचर पर हैं।
इसे जरूर पढ़े- Diwali Look: दिवाली पर हिना खान की तरह दिखना है स्टनिंग तो उनके इस Look से लें इंस्पीरेशन
अगर आपको प्रियंका चोपड़ा का यह लुक पसंद आ रहा है तो आप भी उनकी तरह इस बार भाई दूज के दिन स्लीवलेस बेबी पिंक कलर का कॉटन सिल्क सलवार सूट पहन सकती हैं। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के इस आउटफिट को फैशन डिजाइरनर अनीता डोगरे ने डिजाइन किया है। अगर आप शादीशुदा है तो आप भी प्रियंका चोपड़ा की तरह मंगल सूत्र पहन कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। घर पर आकर्षक दामों में ये 5 चीजें लाएंगी, तो सर्दियां मजे से कटेंगी
अगर आप एक डिजाइनर रेड कलर के अनारकली सूट की तलाश में हैं तो आप रवीना टंडन द्वारा पहने गए इस सूट को एक बार जरूर देखें। फैशन डिजाइनर अनीता डोगेरे का डिजाइन किया हुआ यह सलवार सूट रवीना टंडन ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहना है। इस सूट में व्हइट सेल्फ प्रिंट है, जो सूट की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है। इस सूट के साथ रवीना टंडन ने अनीता डोगरे की डिजाइन की हुई झुमकी पहनी है। आप भी इस लुक को ट्राय करें और भाई दूज के दिन रवीना टंडन की तरह खूबसूरत नजर आएं। मात्र 5000 रुपए में पाएं रवीना टंडन जैसा लुक
अगर आप इस भइया दूज कुछ सिल्क में पहनना चाहती हैं तो तारा सुतारिया द्वारा पहना गया है यह रॉ सिल्क ब्रांड का नेवी ब्लू कलर और फॉयल प्रिंट वाला सलवार सूट बेहतरीन विकल्प है। आप इसे तारा सुतारिया की तरह स्टाइल कर सकती हैं और इसके साथ सिलवर ज्वैलरी पहन सकती हैं। तारा सुतारिया ने amrapalijewels ब्रांड का खूबसूरत नेकपीस और ईयरिंग्स पहनी हैं।
अगर आप सलवार सूट में कुछ नया अंदाज चाहती हैं तो आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय की तरह शरारा स्टाइल सलवार सूट पहनना चाहिए। आजकल बाजार में इस तरह के कई सूट ट्रेड में हैं।
आप चाहें तो किसी लोक फैशन डिजाइनर से इस तरह का सूट सिलवा भी सकती हैं। इस सूट के साथ मौनी रॉय ने प्रिंटेड कॉटन चुन्नी पहनी है। मौनी का यह सलवा सूट Sukriti & Aakriti ने डिजाइन किया है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।