Bhai Dooj 2019: भाई दूज के दिन इन 5 सेलिब्रिटीज की तरह आप भी पहन सकती हैं सलवार सूट

भाई दूज पर अगर सलवार सूट पहनने जा रही हैं तो आप बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसे से सलवार सूट के 5 लेटेस्ट डिजाइंस का आइडिया ले सकती हैं। 

Bhaiya Dooj   Designs tamanna Bhatia

अगर इस बार भाई दूज के त्योहार पर आप बॉलीवुड स्टाइल सलवार सूट पहनना चाहती हैं और ऐसे ही डिजाइपन सूट्स के डिजाइन की तलाश में हैं तो आपको एक बार बॉलवुड की इन पास एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट सलवासूट लुक्स पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। इस बार भाई दूज के त्योहार पर आप इस तरह के सलवार सूट मार्केट से खरीद भी सकती हैं या फिर किसी लोकल और अच्छे दर्जी वालें से सिलवा भी सकती हैं। आपको इन 5 लेटेस्ट सलवार सूट डिजाइंस से आइडिया ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़े- दिवाली पर इन 5 एक्सेसरीज से मिलेगा खूबसूरत लुक

Bhaiya Dooj   Designs alia bhatt

तमन्ना भाटिया

अगर आप इस भाई दूज के त्योहार पर अंगरखा स्टाइल सलवार सूट डिजाइन तलाश रही हैं तो आपको एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की इस डार्क ग्रीन कलर के सलवार सूट पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। तमन्ना भाटिया का अंगरखा स्टाइल यह सूट फैशन ब्रांड सुईमुई का है। इस कुर्ते पर महीन स्ट्राइप्स वाली कढ़ाई की गई है। इसके साथ तमन्ना ने लाइट शेड का दुपट्टा लिया हुआ है जो कि बेज कलर का है। तमन्ना ने अपना लुक कंप्लीट करने के लिए इस सूट के साथ minerali_store ब्रांड के हैंगिंग ईयरिंग्स पहने है जोकी ऑक्सेडाइस टेक्सचर पर हैं।

इसे जरूर पढ़े- Diwali Look: दिवाली पर हिना खान की तरह दिखना है स्टनिंग तो उनके इस Look से लें इंस्पीरेशन

Bhaiya Dooj   Designs priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ा

अगर आपको प्रियंका चोपड़ा का यह लुक पसंद आ रहा है तो आप भी उनकी तरह इस बार भाई दूज के दिन स्लीवलेस बेबी पिंक कलर का कॉटन सिल्क सलवार सूट पहन सकती हैं। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के इस आउटफिट को फैशन डिजाइरनर अनीता डोगरे ने डिजाइन किया है। अगर आप शादीशुदा है तो आप भी प्रियंका चोपड़ा की तरह मंगल सूत्र पहन कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।घर पर आकर्षक दामों में ये 5 चीजें लाएंगी, तो सर्दियां मजे से कटेंगी

Bhaiya Dooj   Designs

रवीना टंडन

अगर आप एक डिजाइनर रेड कलर के अनारकली सूट की तलाश में हैं तो आप रवीना टंडन द्वारा पहने गए इस सूट को एक बार जरूर देखें। फैशन डिजाइनर अनीता डोगेरे का डिजाइन किया हुआ यह सलवार सूट रवीना टंडन ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहना है। इस सूट में व्हइट सेल्फ प्रिंट है, जो सूट की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है। इस सूट के साथ रवीना टंडन ने अनीता डोगरे की डिजाइन की हुई झुमकी पहनी है। आप भी इस लुक को ट्राय करें और भाई दूज के दिन रवीना टंडन की तरह खूबसूरत नजर आएं।मात्र 5000 रुपए में पाएं रवीना टंडन जैसा लुक

Bhaiya Dooj   Designer Salwar Suits

तारा सुतारिया

अगर आप इस भइया दूज कुछ सिल्क में पहनना चाहती हैं तो तारा सुतारिया द्वारा पहना गया है यह रॉ सिल्क ब्रांड का नेवी ब्लू कलर और फॉयल प्रिंट वाला सलवार सूट बेहतरीन विकल्प है। आप इसे तारा सुतारिया की तरह स्टाइल कर सकती हैं और इसके साथ सिलवर ज्वैलरी पहन सकती हैं। तारा सुतारिया ने amrapalijewels ब्रांड का खूबसूरत नेकपीस और ईयरिंग्स पहनी हैं।

 Designer Salwar Suits Ideas From Bollywood Actresses

मौनी रॉय

अगर आप सलवार सूट में कुछ नया अंदाज चाहती हैं तो आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय की तरह शरारा स्टाइल सलवार सूट पहनना चाहिए। आजकल बाजार में इस तरह के कई सूट ट्रेड में हैं।

आप चाहें तो किसी लोक फैशन डिजाइनर से इस तरह का सूट सिलवा भी सकती हैं। इस सूट के साथ मौनी रॉय ने प्रिंटेड कॉटन चुन्नी पहनी है। मौनी का यह सलवा सूट Sukriti & Aakriti ने डिजाइन किया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP