दिवाली पर इन 5 एक्सेसरीज से मिलेगा खूबसूरत लुक

फेस्टिव ड्रेसेस को इन 5 एक्सेसरीज के साथ करेंगी कॉम्प्लीमेंट तो इस दिवाली की पार्टी में आप नजर आएंगी सबसे ग्लैमरस। 

bollywood actresses main

फेस्टिव सीजन में ड्रेस के साथ-साथ एक्सेसरीज भी काफी महत्वपूर्ण हो जाती हैं। देखने में आता है कि महिलाएं दिवाली के लिए महंगी ड्रेसेस तो ले लेती हैं लेकिन उसकी एक्सेसरीज के बारे में विचार नहीं करतीं। क्या आप भी ड्रेस के साथ ज्वैलरी मैच करते हुए सोच में पड़ जाती हैं कि वह आपकी ड्रेस के साथ फबेगी या नहीं? अगर इस बार दीवाली की पार्टी में आप पॉपुलर एक्ट्रेसेस की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो उनके दिलकश अंदाज से ले सकती हैं इंस्पिरेशन। चाहें आप साड़ी पहनें या लहंगा, पॉपुलर एक्ट्रेसेस की तरह आप खुद को इन 5 तरीकों से दें ग्लैमरस लुक।

डायमंड सेट से निखारें अपनी खूबसूरती

vani kapoor actress

अगर आपने अपनी अलमारी में डायमंड सेट रखा हुआ है तो आप उसे इस दीवाली अपनी एथनिक ड्रेसेस के साथ कॉम्प्लीमेंट कर सकती हैं। वाणी कपूर के इस लुक की बात करें तो उन्होंने ब्राउन कलर के लहंगे के साथ मैचिंग वन शोल्डर चोली पहनी है और उस पर डायमंड सेट पहना है। वाणी के इस ड्रेस में मिरर वर्क उनके डायमंड सैट के साथ बेहद खूबसूरत दिख रहा है। इसी की तर्ज पर आप भी सिल्वर कलर एंब्रॉएड्री या मिरर वर्क वाली ड्रेस के साथ ये एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

मांगटीका से मिलेगा बेहतरीन लुक

hina khan actress

मांग टीका से चेहरे को खूबसूरत लुक मिलता है। चाहें साड़ी हो या सूट या फिर लहंगा, मांग टीका हर ड्रेस पर अच्छा लगता है। अगर हिना खान के इस लुक की बात करें तो उन्होंने यहां ऑरेंज कलर की ड्रेस के साथ मांग टीका पहना है। मांग टीके के साथ उन्होंने बालों की मिडल पार्टिंग की है और बालों को खुला छोड़ा है। आप भी हिना खान की तरह मांग टीका वाले लुक में दीवाली पार्टी की शान बन सकती हैं।

जेनीलिया देशमुख की तरह ट्राई करें हेयर पिन्स

genelia deshmukh actress

आमतौर पर हेयर पिन्स का इस्तेमाल छोटी बच्चियों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन महिलाएं भी अपना फेस्टिव लुक इसके जरिए खूबसूरत बना सकती हैं। दीवाली पार्टी में आप ग्लिटरी हेयरपिन्स अपने बालों में Zigzag शेप में लगा सकती हैं। अगर ये हेयर पिन्स आपकी साड़ी से मैच करती नजर आती हैं तो आपके लुक में चार चांद लग जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:ज्वैलरी मेकिंग है महिलाओं के लिए पसंदीदा करियर ऑप्शन

झुमका इयरिंग्स से बढ़ेगी शान

sonam kapoor fashion inside

झुमका इयरिंग्स एथनिक ड्रेसेस की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। सोनम कपूर के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने रेड और व्हाइट कलर की साड़ी के साथ गोल्डन कलर के झुमके और मैचिंग चोकर पहने हैं। दिलचस्प बात ये है कि यह चोकर ब्लाउज के ऊपर पहना गया है, जो सोनम को डिफरेंट लुक दे रहा है। आप भी अपनी दिवाली ड्रेस के साथ इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर अपने लुक को खास बना सकती हैं।

राधिका मदान की तरह पहनें सिल्वर ज्वैलरी

radhika madan actress

अगर आपको सिल्वर ज्वैलरी पहनना पसंद है तो ये बोहेमियन और प्रिंटेड ड्रेसेस के साथ काफी खूबसूरत लगती हैं। सिल्वर ज्वैलरी के लिए आप 'मेरी आशिकी तुमसे ही फेम' राधिका मदान से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां राधिका ने ब्लू और व्हाइट कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ सिल्वर नेकलेस पहना है।

Recommended Video

अगर आप स्टाइलिंग और फैशन से जुड़ी अपडेट्स पाने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां सेलेब्रिटी फैशन से लेकर लेटेस्ट ट्रेंड्स पर आप रेगुलर अपडेट्स पा सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP