Fashion Hacks: वेलवेट ड्रेस में खूबसूरत दिखने के लिए इन 3 तरीकों से करें वियर, दिखेंगी स्टाइलिश

 वेलवेट ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है इसे स्टाइल करना काफी पसंद होता है। लेकिन इसके लिए यहां बताए गए हैक्स को ट्राई करें।

velvet dress Style tips

सर्दियां चल रही हैं ऐसे में हर कोई वेलवेट के कपड़ों को वियर कर रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि ये गर्म होते हैं। कई लड़कियां इसकी साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो किसी को सूट पहनने पसंद होते हैं। वहीं कुछ लड़किया ड्रेस खरीदती हैं, ताकि पार्टी या फिर किसी भी खास इवेंट पर इन्हें वियर कर सके। इस बार आप अपनी वेलवेट ड्रेस को कुछ अलग तरीके से वियर करें, ताकि आपका लुक भी चेंज हो जाए और आप सुंदर भी दिखें।

वेलवेट ड्रेस के साथ एक्सेसरीज करें वियर (How To Style Accessories For Velvet Dress)

Dress style With accessories

वेलवेट ड्रेस वैसे तो काफी अच्छी होती है। लेकिन इसे पहनने के बाद लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आप एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप चेन नेकलेस और हूप्स इयररिंग्स को वियर करें। इसके अलावा आप हाथों में वॉच या फिर ब्रेसलेट को स्टाइल कर सकती हैं, ताकि आपका लुक कंप्लीट हो जाए। आप चाहे तो ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। इसके लिए आप बाजार से जाकर इनकी शॉपिंग कर सकती हैं।

टॉप के साथ करें वियर (Velvet Dress Stye Tips)

Dress style in top

वेलवेट ड्रेस को आप टॉप के साथ वियर कर सकती हैं। ये एक गाउन की तरह लगेगा। इसके लिए आप ड्रेस के कॉन्ट्रास्ट में टॉप लेना है। इसके बाद आपको इसे वियर करना है। फिर इसे और स्टाइलिश बनाने के लिए बेल्ट लगाएं। फिर एक्सेसरीज को वियर करें। इससे ये ड्रेस लुक और ज्यादा स्टाइलिश लगेगा। टॉप आपको घर पर मिल जाएंगे। वरना बाजार से जाकर प्लेन क्रॉप टॉप खरीदकर इसे वियर कर सकती हैं, ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए। (झुमकी डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक को देना है मॉडर्न टच तो गाउन स्टाइल सलवार-सूट के ये डिजाइंस आपके लिए हैं बेस्ट, देखें तस्वीरें

साड़ी स्टाइल में करें वियर

Saree style top

आप ड्रेस को साड़ी की तरह भी वियर कर सकती हैं। इसके साथ आप पेटीकोट को वियर करें। फिर इसके ऊपर साड़ी को प्लीट करें और पल्लू लें। इसके बाद एक्सेसरीज को एड करें मेकअप लुक क्रिएट करें हेयर स्टाइल बनाएं। इस तरीके से आप वेलवेट ड्रेस को अलग तरीके से वियर कर सकती हैं।

इन 3 हैक्स को ट्राई करें इससे आपका लुक भी खूबसूरत लगेगा साथ ही आप सुंदर भी नजर आएगी। इसी के साथ आपको ड्रेस को अलग तरीके से स्टाइल करने का मौका भी मिलेगा। (चिकनकारी कुर्ती को स्टाइल करने का तरीका)

इसे भी पढ़ें: Fancy Salwar Suit: फैंसी लुक पाने के लिए परफेक्ट हैं सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP