अगर आप हो गई हैं ओवरवेट तो भी इन स्विम सूट्स में नजर आएंगी स्लिम

अगर आपको ओवरसाइज्ड होने की वजह से स्विमसूट चुनने में परेशानी हो रही है तो जानिए कुछ ऐसे स्विमसूट्स के बारे में जो हर तरह की फिगर पर फबते हैं। 

suit forms main

गर्मियों में आप तपिश से बेहाल हो जाएं तो खुद को तरोताजा और एनर्जेटिक रखने का सबसे बेहतरीन उपाय है स्विमिंग। स्विमिंग से ठंडक का अहसास पाने के साथ मल्टिपल हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं मसलन आसानी से वेट लूज होता, फिगर मेंटेन रहती है। स्ट्रेस दूर रखने के साथ आपके शरीर की अच्छी खासी स्ट्रेचिंग भी हो जाती है। अगर आपने इन समर्स में स्विमिंग का मन बना लिया है तो सवाल ये उठता है कि आप किस तरह के स्वीम सूट पहनें। यूं तो बाजार में स्वीम सूट्स के ढेर सारे ऑपशन्स उपबल्ध हैं लेकिन आपके लिए ऐसा स्वीम सूट परफेक्ट है, जो आपको कंफर्ट देने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखे। कई बार स्वीम सूट्स लेने में महिलाएं परेशानी में पड़ जाती हैं। उन्हें अपनी फिगर के हिसाब से स्वीम सूट चुनने में परेशानी महसूस होती है। ज्यादातर डिजाइन्स स्लिम फिगर पर ज्यादा जंचते हैं, लेकिन ओवरसाइज्ड होने पर महिलाएं ड्रेस चूज करने को लेकर ज्यादा कॉन्शस हो जाती हैं। लेकिन बाजार में कुछ ऐसे स्मार्ट डिजाइन्स भी उपलब्ध हैं जो ओवरसाइज्ड फिगर पर भी फबते हैं। तो कुछ आइए जानें कुछ स्टालिश स्वीम सूट्स के बारे में, जो हर तरह की फिगर को करेंगे सूट-

suit forms inside

इस कोरल स्वीमसूट में आपको परफेक्ट फिटिंग मिलेगी। अगर आपको क्लीवेज शोइंग स्वीमसूट्स में सहज महसूस नहीं होता तो इस तरह का स्वीम सूट आपके लिए अच्छा रहेगा।

suit forms inside

ब्लैक कलर की ज्यादातर ड्रेसेस आप पर जमती हैं। इस कलर में आपकी खूबसूरती पूरी तरह निखरकर सामने आ जाती है। इस स्वीम सूट का हाल्टर नेक और हाईवेस्ट बॉटम इससे एक्स्ट्रा कवर दे रहा है। इस ड्रेस में आप सेक्सी दिखने के साथ-साथ सुपर स्टाइलिश नजर आएंगी।

suit forms nside

अगर किसी दिन आपको स्वीमिंग की इच्छा ना हो लेकिन उस माहौल में आप कुछ वक्त अपने दोस्तों के साथ गुजारना चाहें तो इस तरह की स्ट्राइप्ड ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस आपको कंफर्टेबल लुक देती है और दिखने में भी यह काफी खूबसूरत है।

suit forms inside

लंबे स्ट्राइप्स वाला यह पैटर्न आपके लंबे होने का अहसास देता है। अगर आपकी हाइट थोड़ी कम है तो इस तरह की ड्रेस में आप अपनी खूबसूरती फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इससे आपको अपने प्रॉब्लम एरिया पर से ध्यान हटाने में मदद मिलेगी, साथ ही एक कॉन्फिडेंट लुक भी मिलेगा।

suit forms inside

ब्लैक स्वीम सूट में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस तरह का सेक्सी स्वीम सूट भी आजमा सकती हैं। इस तरह की ड्रेस का फायदा यह है कि यह बहुत ज्यादा रिवीलिंग नहीं है, इसीलिए इसमें आप पूरी तरह सहज रह सकती हैं और स्वीमिंग पर आसानी से फोकस कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP