herzindagi
Celebs looks main

साल 2017 के सबसे खूबसूरत looks, जिन्हे carry करके आप भी बन सकतीं हैं bridal queen

साल 2017 स्टाइल के मामले में काफी amazing रहा। इस साल हमारी bollywood ladies ने स्टाइल के मामले में काफी कुछ present किया है।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-22, 18:27 IST

शादी का मतलब आपके लिए सिर्फ शादी ही नहीं होता बल्कि कुछ ऐसी रश्मों की शुरुवात जो काफी लंबे समय तक चलतीं हैं। जिसमें हल्दी की रश्म, मेंहदी, संगीत, फेरे, रेसेप्सन, कॉकटेल और इसके अलावा कई ऐसी रश्में होतीं हैं जिनके लिए आपको अपने आपको पूरी तरह से तैयार रखना पड़ता है। और इन सभी रश्मों में आपके दिमाग में एक सवाल रहता है और अक्सर ये सवाल सभी की जुबां पर भी रहता है। अरे भई..! आप अभी तक नहीं समझीं हम बात कर रहें हैं आपके स्टाईल कि इन सारी रश्मों पर आपको कौन-सा हेयर स्टाईल रखना चाहिए? कौन-सी ज्वैलरी पहननी चाहिए? कौन-सा मेकअप करना चाहिए? इसके अलावा ऐसी हजारों tension आपके दिमाग में रहतीं हैं। ऐसे में सबसे बड़ी चीज है कि आपका लुक कैसे पर्फेक्ट दिखेगा? चाहे आपका हेयर स्टाईल हो या आपकी ज्वैलरी हो।

इसके लिए भले ही आपको कुछ एक्सपेरिमेंट ही क्यों ना करना पड़े लेकिन आपको अपने लुक को पर्फेक्ट दिखाने के लिए अपने लुक में एक freshness को add  करना पड़ेगा। जो आपको नीचे से लेकर उपर तक थोड़ा हटके और क्लासी दिखाये। शादी ही एक ऐसा फंक्शन है जहां पर आपका हेयर स्टाईल काफी मायने रखता है जिसकी वजह लोगों की निगाहें आपके उपर आकर थम-सी जातीं हैं। लुक्स के मामले में ये साल काफी amazing रहा। अनुष्का शर्मा की शादी लेकर सागारिका घाटके और आशका गरोड़िया की शादी में सेलेब्रिटीज के लुक्स काफी lime light में रहे।

अगर आप भी इस बार अपनी शादी पर कुछ खास दिखना चाहतीं हैं तो आप इस साल के इन सबसे खूबसूरत लुक्स से कुछ सीख सकतीं हैं।

अनुष्का शर्मा का bridal look

 

@anushkasharma in @sabyasachiofficial #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #anushkasharma #viratkohli #sabyasachibride #sabyasachi

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onDec 11, 2017 at 6:23pm PST

इस साल के सबसे खूबसूरत लुक्स में अनुष्का शर्मा सबसे आगे हैं। अनुष्का अपनी रिंग सेरेमेनी पर completely ethereal  दिख रहीं थीं।  उन्होने बिलकुल मिनमल मेकअप के साथ एकदम सिंपल लुक रखा था। अनुष्का ने अपने बालों को बहुत ही खूबसूरती से एक सिंपल और टाईट जूड़े से बांधा हुआ था। उनके जूड़े में गुलाब का फूल उनके जूड़े को एक बहुत ही प्यारा और सेक्सी लुक दे रहा था। अपनी खूबसूरत आंखों के साथ उनका हल्का मेकअप और गालों पे हल्का bronzer  और उनकी मैचिंग बिंदी देखने में एक खूबसूत और क्लासिक लुक में लग रही थी। ऐसा लग रहा था मानो उनकी पलकें  हमसे बातें कर रहीं हों। उनका मेकअप और उनकी ज्वैलरी का कॉंबिनेशन बहुत ही शानदार लग रहा है। चोकर और उनकी इयरिंग्स उनके लुक को एक एकदम क्लासी और elegant  लुक दे रही थीं।

Read more: एक फैशन लवर इन इंटरनेशनल शॉपिंग डेस्टिनेशन्स के बिना अधूरा है

दीपिका पादुकोण का red bright look

 

The stunning ❤️❤️❤️ @deepikapadukone wearing @anamikakhanna.in earrings @tanishqjewellery hair and makeup @danielbauermakeupandhair assured by @anjalichauhan16 @khushh89

A post shared by Shaleena Nathani (@shaleenanathani) onNov 18, 2017 at 6:09am PST

हमारी पद्मावती दीपिका पादुकोण के लुक्स से हमेशा से ही एक शाही अंदाज झलकता है। उनके tomato-red आउटफिट को ही देख लीजिए गोल्डन एंब्रॉइडरी पर वो एकदम gorgeous लग रही हैं। दीपिका ने अपने बालों को एकदम sleek straight और सेंटर पार्टिंग किया हुआ है जो देखने में एकदम ग्रेसफुल लग रहे हैं। उनका winged आइलाईनर और उनके लाल गहरे होंठ उनकी खूबसूरती को दोगुना कर रहे हैं। ज्वैलरी में उनके लाल और गोल्डन कलर के झुमकों से तो उनकी खूबसूरती और बढ़ गई है। अगर आप इस लुक को try करना चाहतीं हैं तो आपके लिये ये प्री-वेडिंग और पोस्ट वेडिंग पर एकदम पर्फेक्ट रहेगा।

Television की खूबसूरत नागिन मोइनी रॉय


 

My most favourite soirée in a wedding ( Sangeet ) imma most favourite @payalsinghal ❤️ @golecha_jewels #Aashu&#BrentsSangeet I loveeee weddings 👰🤵

A post shared by mon (@imouniroy) onDec 2, 2017 at 11:03am PST

मोइनी रॉय का लुक हमेशा से ही एक mesmerising रहा है। आशका के संगीत पर पहने उनके गुलाबी लहंगे को ही देख लीजिए। ज्वैलरी में उनका गोल्डन मांग टीका और हैवी गोल्डन झुमके दोनो ही कदम stunning लग रहे हैं। मोईनी ने अपने बालों को हल्के जूड़े में बांध कर उनके साथ एक गजरा लगाया है। उन्होने इस खूबसत गजरे को एक embellishment के तौर पर लगाया है। उनके स्मॉकी आंखें और उनके hued गुलाबी लिप्स उन्हे एक complete लुक दे रहे हैं। मोईनी का ये लुक आपके लिए संगीत की रश्म पर एकदम पर्फेक्ट रहेगा। हमें लगता है कि आपको इन ideas को जरूर try करना चाहिए।

Read more: वही पुराने eye makeup से हो गयीं हैं bore?तो try करें ये smokey eye makeup trend

करीना कपूर खान का फैस्टिव look


 

Our favourite Bebo, looking drop dead gorgeous in this beautiful @taruntahiliani . Styled by our resident favourite @tanghavri ❤️❤️❤️ #kareenakpoorkhan #bollywood #fashion #styling #dhoomdhaamstyles

A post shared by The Dhoom Dhaam Weddings (@dhoomdhaamweddings) onNov 3, 2017 at 6:05am PDT

करीना हमेशा से ही अपने लुक्स से हमें फैस्टिव सीजन पर एक inspiration देतीं हैं। उनके दिवाली bash लुक को ही देख लीजिए। उन्होने अपने इस रीगल लुक को बेहद ही खूबसूरती और एक minimalistic तरीके से carry किया है। करीना अपने लुक में कभी overboard नहीं जातीं हैं। अपने इस शरारा लुक में हरे कुंदन  necklace और earrings  में करीना वाकआई में एक elegant लुक में नजर आ रहीं हैं। मेकअप में उन्होंने अपने लुक को सादा और सिंपल रखते हुऐ smokey eyes और nude lips स्टाईल की नयी definition दी है। अपने बालों को एक टाईट जूड़े में बांध कर करीना ने अपने लुक से साबित कर दिया कि वो हमेशा से ही एक स्टाईल क्वीन  हैं। अगर आपको भी ये लुक try करना है तो आप इसे किसी भी ब्राइडल फंक्शन और किसी festive season पर carry कर सकतीं हैं।

फैशन क्वीन सोनम कपूर


 

Beauty for @sonamkapoor for IWC gala in #dubai #celestial #NamrataSoni #makeupjunkie #makeupmess#makeupaddict #eyes #cosmetics #lipstick #skincare #makeupblogger #instabeauty #lips #instamakeup #lashes #motd #stylish #makeuplover #wakeupandmakeup #gorgeous #hairstyle #eyeshadow #glam #natural

A post shared by namratasoni (@namratasoni) onDec 7, 2017 at 5:49pm PST

Red carpet क्वीन और बॉलीवुड की फैशन क्वीन मानीं जाने वाली  सोनम अपने ग्लैमर्स लुक के लिए जानीं जातीं हैं। IWC पर उनका गाला लुक तो लोगों के दिलों की जान तक ले सकता है। शायद ही ऐसा कोई हो जो उनके इस लुक को देखकर उनके स्टाईल पर फिदा ना हो। दुबई में carry किये गये उनके  hair-do, उनके लिप्स, उनकी eyes को जरा देखिये। उनके इस लुक में ग्लैमर की कोई कमी नहीं है। उनकी ये मैटालिक appearance एक पर्फेक्ट ग्लैमर्स अंदाज में है। अगर आप किसी कॉकटेल या किसी डी.जे पार्टी में जाने का प्लान कर रहीं हैं तो आपके लिए सोनम का ये लुक एकदम पर्फेक्ट रहेगा।

कंगना का खूबसूरत look


 

#Regal #kanganaranaut #beautymode photo: @gandhikushal

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onDec 13, 2017 at 5:08am PST

कंगना अपने भारतीय और western लुक में हमेशा से ही जरा हटके अंदाज में नजर आतीं हैं। इस बुक लॉंच event में कंगना अपने pink floral लुक में बेहद ही खूबसूरत दिख रहीं हैं। कंगना ने अपने इस लुक को एकदम देसी अंदाज में carry किया है। जिसमें उन्होंने बेहद ही सुंदर  emerald और pearl का necklace पहना हुआ है। उनके मेकअप की बात की जाये तो कंगना ने बिलुकल अच्छे से day time के हिसाब से हल्का मेकअप और सॉफ्ट प्लम eyes और उनके glossy lips को carry किया है। एक तरफ tucked bun के एक तरफ किया हुआ उनका tucked जूड़ा एक beautiful और एक messy look दे रहे हैं। आपके लिए कंगना का ये लुक reception के लिए एकदम पर्फेक्ट रहेगा।

दिशा पटानी का elegant look


 

❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onDec 5, 2017 at 10:24pm PST

इस blue लहंगे के लुक में दिशा पटानी ने लोगों की आंखों को उनकी तरफ देखने के लिए मजबूर कर दिया होगा। और हो भी क्यूं ना उनका ये लुक बहुत ही शानदार और elegant लग रहा है। दिशा अपने इस लुक में एकदम सिंपल और सादा थीं। दिशा के खुले बाल उनके पूरे लुक में एक अलग ही volume भर रहे हैं। उनकी smokey eyes फ्लोलैस बेस और उनके nude lips उनके लुक को और ज्यादा beautiful बना रहे हैं। दिशा का ये लुक आप किसी भी wedding function पर carry कर सकतीं हैं।

करिश्मा तन्ना का खूबसूरत स्टाइल


 

@karishmaktanna 😍 Silk Lehenga by @s_singhanias Jewellery by @sangeetaboochra @aquamarine_jewellery Styled by @sayali_vidya Assisted by @soumyasnehi #karishmatanna#stylefile#lehenga#weddingseason#jaipur#sayalividya

A post shared by Sayali Vidya (@sayali_vidya) onDec 5, 2017 at 5:27am PST

अपने इस राजपूताना लुक में करिश्मा तन्ना एक क्लासिक अंदाज में बेहद ही क्लासी लग रहीं हैं। करिश्मा का ये लुक हल्का लाल और गोल्डन eyeshadow और उनके खुले कर्ली बालों पर एकदम elegant लग रहा है। उन्होने अपने इस मेकअप को एक हल्के अंदाज में किया। जिससे वो ज्यादा हैवी ना दिखें। उनकी गोल्डन ज्वैलरी उनके इस लुक में एक क्लासिक touch को add कर रही है। उनकी ये सारी ज्वैलरी बहुत ही beautiful और क्लासिक लग रहीं हैं।

Evergreen (diva) श्रीदेवी


 

Sari by @manishmalhotra05 and ✨ by @gemsjewelspalace

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) onOct 22, 2017 at 1:24am PDT

बॉलीवुड की evergreen diva श्रीदेवी हमेशा से ही अपनी खूबसूरती को साबित करती आयीं हैं। उनका ये लुक उनके स्टाईल के बारे में बहुत कुछ बयां कर रहा है। उनके हल्के गुलाबी लिप्स, eyeliner और nude  eye shadow उनके लुक पर एकदम पर्फेक्ट दिख रहे हैं। उनका ये layered necklace और छोटे स्टोन वाले earrings उनकी खूबसूती में चार-चांद लगा रहे हैं।

सना खान का superb look


 

Here is the close look of these beauties ❤️ They were gorgeous... thank u so much @khuranajewelleryhouse for specially flying down with these so I could wear them 🤗 . . #sanakhan #weddings #indian #culture #traditional #jewelry #fashionblogger #fashionista #instapic #instadaily #influencer #hairbyme #makeupbyme

A post shared by Sana Khaan (@sanakhaan21) onDec 5, 2017 at 10:59pm PST

अपनी friend की शादी में सना खान दुल्हन से कम नहीं दिख रहीं हैं। उनका ये गुलाबी लहंगा बेहद ही खूबसूत लग रहा है। उनकी flawless base उनकी आंखों को काफी ज्यादा हाईलाइट कर रही है। उनके लिप्स की हल्की हमें ब्यूटी inspiration दे रहे हैं। पीछे की तरफ जूड़े में बांधे हुऐ उनके बाल गजरे के साथ उन्हें एक अलग खूबसूरत लुक दे रहे हैं। उनका उपरी और निचली पलकों का eye shadow एकदम superb दिख रहा है। तो जब भी आप किसी शादी या wedding function में जा रहीं हों या फिर आपको मेहमानों का welcome अपने recepetion पर करना हो। तो आप अपने आप को कुछ इस तरह present कर सकतीं हैं। जिससे लोग आपके लुक से बिना impress हुऐ रह नहीं पायेंगे।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।