Teachers Day 2024 Kurti Designs : टीचर्स डे पर आप भी चाहती हैं रॉयल लुक तो स्टाइल करें ये चंदेरी कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइंस

टीचर्स डे पर अगर आप रॉयल लुक चाहतो हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले चंदेरी कुर्ती इस खास मौकों पर वियर कर सकती हैं और इस तरह के आउटफिट में आप खूबसूरत भी अंजर आएंगी। 

teachers chanderi kurti latest designs for royal look

टीचर्स डे के मौके पर महिला टीचर्स डे पर बेस्ट नजर आना चाहती हैं और इसके लिए बेस्ट सूट और साड़ी की खोज में रहती हैं। बाजार में आपको साड़ी और सूट कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे और इस तरज के आउटफिट को आप टीचर्स डे के मौके पर पहन सकती हैं। लेकिन, अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप चंदेरी कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के चंदेरी कुर्ती में जहां आपका लुक रॉयल नजर आएगा तो वहीं आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

चंदेरी कॉटन कुर्ती

chanderi designs suits

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह की चंदेरी कॉटन कुर्तवियर कर सकती हैं। यह कुर्ती सिंपल है साथ ही पिंक कलर में है और इस तरह के आउटफिट में आप टीचर्स डे के मौके पर भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ सिंपल या फिर चेन टाइप नेकलेस पहन सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती हैं।

chanderi suit designs for new look

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का सूट भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Lace Design Suits: लेस वाले इन सलवार-सूट को आप भी जरूर करें अपनी अलमारी में शामिल, डेली से पार्टी वियर लुक को बनाएंगे खास

फ्लोरल कुर्ती सेट

floral kurti desigsn

इस तरह का आउटफिट भी टीचर्स डे के मौके पर रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। यह कुर्ती सेट फ्लोरल पैटर्न में है और लॉन्ग स्लीव्स साथ अनारकली पैटर्न में है। वहीं इस तरह के सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट 2000 रुपये में मिल जाएगा।

इस फ्लोरल कुर्ती सेट के साथ आप फुटवियर में मोजरी साथ ही ज्वेलरी में आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

थ्रेड वर्क चंदेरी कुर्ती

thread work chanderi suit designs

यह थ्रेड वर्क चंदेरी कुर्ती भी आप इस खास मौके पर पहन सकती हैं। इस तरह की थ्रेड वर्क चंदेरी कुर्ती रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह की कुर्ती को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं। इस कुर्ती के साथ आप फुटवियर में मोजरी साथ ही कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Alta Designs For Sawan: सुहागनों के लिए बेहद खास हैं आलता के ये आसान डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP