सूट और साड़ी ब्लाउज लुक को करें चेंज, लगाएं ये टेस्ल

जब भी हम सूट या ब्लाउज डिजाइन करवाते हैं, तो इसमें लटकन या टेस्ल लगवाने के लिए बोलते हैं। आप चाहें तो टेलर को डिजाइन भी दिखाकर इसे तैयार करा सकती हैं। इससे आपके आउटफिट का लुक चेंज हो जाएगा।
image

जब भी हम आउटफिट टेलर से तैयार करवाते हैं, तो उसे अच्छा डिजाइन बताते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आउटफिट की फिटिंग अच्छी आती है। साथ ही, हमारी पसंद का डिजाइन आउटफिट में बन जाता है। लेकिन जब टेस्ल लगाने की बात आती है, तो इसके लिए हम कई सारे अलग-अलग ऑप्शन को सर्च करते हैं। इससे सूट और ब्लाउज अच्छा दिखने लगता है। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की टेस्ल को आप लगा सकती हैं।

बड़े डिजाइन वाली टेस्ल

Tassel designs

आपका सूट या ब्लाउज थोड़ा सिंपल सा है, तो ऐसे में आप बड़े डिजाइन वाली टेस्ल को अपने आउटफिट के साथ डिजाइन करा सकती हैं। इसके लिए आप टेलर को फोटो दिखाएं। इसके बाद इसे डिजाइन करवाएं। ये टेस्ल आप कपड़े से तैयार करा सकती हैं। इसे आप सूट या ब्लाउज दोनों में लगा सकती हैं। इससे आपको अलग डिजाइन वाली टेस्ल लगाने के लिए मिल जाएगी।

डबल कलर वाली टेस्ल

double colour tassel

अगर आपका ब्लाउज डबल शेड में है, तो ऐसे में आप डबल शेड वाल टेस्ल को अपने ब्लाउज या सूट में लगा सकती हैं। इस तरह के टेस्ल लगने के बाद अच्छी लगती है। इसमें डोरी को सेम कलर की लगाई जाती है। इसके साथ टेस्ल डबल कलर की इस्तेमाल करें। इसे फूल वाले डिजाइन में क्रिएट करें। इससे आपका आउटफिट ही अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको बाजार से जाकर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Blouse Latkan Designs:ब्‍लाउज की लटकन के ये डिजाइंस बाजार में मिलेंगे महंगे, खुद घर में बनाएं और खूब तारीफें पाएं

सिंपल डिजाइन वाली टेस्ल

Tassel designs idea

अगर आपको ज्यादा हैवी और वर्क वाली टेस्ल को नहीं लगानी है, तो ऐसे में आप सिंपल डिजाइन वाली टेस्ल को लगा सकती हैं। इस तरह की टेस्ल लगने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इससे आउटफिट ज्यादा हैवी नजर नहीं आती है। साथ ही, इससे आपका ब्लाउज और सूट दोनों अच्छे लगते हैं। इस तरह की टेस्ल आपको बाजार में भी आसानी से मिल जाती है। जिसे लगाकर आप अपने आउटफिट को अच्छे से क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Backless Blouse Designs : दिवाली पर लगेंगी अप्सरा जब साड़ी के साथ स्टाइल करेंगी ये बैकलेस ब्लाउज

इस बार इन टेस्ल को अपने आउटफिट में लगवाएं। इससे आपका आउटफिट अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसकी तस्वीरें दिखाकर ही इसे डिजाइन करा सकती हैं और आउटफिट में लगा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP