लहंगा स्कर्ट के साथ ब्लाउज ही नहीं, पेयर करें ये अपर वियर

अमूमन लहंगा स्कर्ट के साथ हमस भी ब्लाउज को पेयर करना पसंद करते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो लहंगा स्कर्ट के साथ कई तरह के अलग-अलग पर वियर को पेयर कर सकती हैं।जानिए इस लेख में।
upperwear you can pair with lehenga skirt

जब भी लहंगा को स्टाइल करने की बात होती है तो हम सभी उसके साथ ब्लाउज को पेयर करना पसंद करते हैं। यकीनन यह लहंगे को स्टाइल करने का एक ट्रेडिशनल तरीका है, लेकिन अगर आप चाहें तो लहंगा स्कर्ट को स्टाइल करते हुए कई अलग-अलग अपरवियर को पेयर करके एक मॉडर्न लुक बेहद आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। अपरवियर में बदलाव करके आप अपने लुक को पूरी तरह से चेंज कर सकते हैं।

लहंगा स्कर्ट के साथ आपके पास अपर वियर ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। आप क्रॉप टॉप से लेकर ट्रेंडी जैकेट तक, काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं और अपने स्टाइल को बेहद आसानी से फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इतना ही नहीं, अपरवियर की वजह से कई अलग-अलग लुक को आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही अपरवियर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप लहंगा स्कर्ट के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है-

लहंगा स्कर्ट के साथ पेयर करें शर्ट

upperwear you can pair with lehenga skirt1

जब आप लहंगा स्कर्ट को स्टाइल कर रही हैं और उसे एक मॉडर्न लेकिन क्लासी तरीके से पहनना चाहती हैं तो इसके साथ शर्ट को आसानी से पेयर किया जा सकता है। शर्ट को लेकर आप काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। मसलन, आप लहंगा स्कर्ट के कलर से मैचिंग या कंट्रास्टिंग शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, अगर आप शर्ट के कलर को लेकर असमंजस में हैं तो ऐसे में आप व्हाइट या ब्लैक कलर का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। ये दो ऐसे कलर हैं, जो किसी भी स्टाइल के लहंगा स्कर्ट के साथ काफी अच्छे लगते हैं।

इसे भी पढ़ें-Lehenga Choli Designs: पोंगल के त्योहार पर चाहती हैं साउथ इंडियन स्टाइल में ब्यूटीफुल लुक तो वियर करें ये खूबसूरत डिजाइंस वाली लहंगा चोली

लहंगा स्कर्ट के साथ पेयर करें क्रॉप टॉप

लहंगा स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पेयर करना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। यह आपको एक फ्यूजन लुक देता है, जो देखने में काफी स्टनिंग लगता है। आप अपने लहंगा स्कर्ट के फैब्रिक को ध्यान में रखते हुए वेलवेट, साटन या निट स्टाइल जैसे फ़ैब्रिक से बने ट्रेंडी क्रॉप टॉप को पेयर करें। अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में एंब्रायडिड, सीक्वेंस या फिर स्टेटमेंट स्लीव्स वाले सिंपल टॉप को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

लहंगा स्कर्ट के साथ पेयर करें केप

upperwear you can pair with lehenga skirt2

ठंड के मौसम में अगर आप लहंगा स्कर्ट पहनने का मन बना रही हैं तो उसके साथ आप एक स्टेटमेंट केप को स्टाइल कर सकती हैं। एक एंब्रायडिउ लॉन्ग केप या फिर लॉन्ग जैकेट आपके लुक को एकदम क्लासी बना सकती है। जब आप इसे स्टाइल कर रही हैं तो खुद को कई अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकती हैं। मसलन, आप एक ही कलर के अलग-अलग शेड्स को स्टाइल करके मोनोक्रोम लुक कैरी करें या फिर आप कंट्रास्टिंग कलर को स्टाइल करने का भी मन बनाया जा सकता है। बेस्ट लहंगा लुक के लिए आप ये ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Pink Lehenga Designs: लाल की जगह गुलाबी लहंगा पहनकर पाएं परफेक्‍ट ब्राइडल लुक, इन डिजाइंस को आप भी करा सकती हैं री-क्रिएट

लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइल करें सीक्वेंस जैकेट

upperwear you can pair with lehenga skirt23

अगर आपने किसी नाइट पार्टी में जाने का मन बनाया है और आप एक स्टनिंग व मॉडर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप लहंगा स्कर्ट के साथ सीक्वेंस जैकेट को पेयर करें। नाइट लुक में यह स्टाइल काफी अच्छा लगता है। अगर आप चाहें तो सिंपल लहंगा स्कर्ट की जगह धोती स्टाइल लहंगा स्कर्ट को भी पेयर करके एक ट्विस्ट क्रिएट कर सकती हैं। अपने इस लुक को आप स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर कंप्लीट करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP