हाल ही में क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह शादी के बंधन में बंध गए। जैसे ही उनकी शादी की खबर सामने आईं, उन्हें बधाई देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लग गया। क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एकंर और मॉडल संजना गणेशन को अपनी जीवनसंगिनी के रूप में चुना। वैसे तो इन दिनों सोशल मीडिया पर संजना और जसप्रीत के वेडिंग फंक्शन की अन्य कई तस्वीरें भी वायरल होनी शुरू हो गई हैं, जिसमें संजना का देसी लुक बस देखते ही बनता है। लेकिन संजना जितना साड़ी व लहंगे में खूबसूरत नजर आती हैं, उनका वेस्टर्न वियर अंदाज भी उतना ही जबरदस्त है।
चूंकि समर्स में लड़कियां अधिकतर वेस्टर्न वियर आउटफिट्स को ही अपने वार्डरोब में जगह देती हैं तो ऐसे में आप जसप्रीत बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के लुक्स से आईडियाज लेकर अपने वार्डरोब को अपडेट कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको संजना गणेशन के कुछ वेस्टर्न वियर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-
स्ट्राइप्स जंपसूट लुक
यह संजना का एक ऐसा लुक है, जिसके केजुअल्स से लेकर आउटिंग में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस लुक में संजना गणेशन ने व्हाइट एंड ब्लैक स्ट्राइप्स पैटर्न जंपसूट को कैरी किया है। अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने डेनिम जैकेट को इसके साथ पेयर किया है। अगर आप दोस्तों के साथ बाहर जा रही हैं तो संजना की तरह जंपसूट पहन सकती हैं। इस आउटफिट में अपने लुक को चिक बनाने के लिए आप एक खूबसूरत पेंडेंट पहनना ना भूलें। वहीं ओपन हेयर्स के अलावा आप पोनीटेल लुक भी काफी अच्छा लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें- कौन हैं संजना गणेशन जो क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह से शादी करके हैं चर्चा में
रेड बॉडीकॉन आउटफिट
संजना का यह लुक बेहद ही क्लासी है और आप इसे डे टाइम से लेकर इवनिंग या नाइट पार्टी में भी पहन सकती हैं। संजना ने इस लुक में स्लीवलेस स्क्वेयर नेकलाइन वाली प्लेन रेड बॉडीकॉन ड्रेस को पेयर किया है। अगर आप संजना के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप स्लीव्स को ऑफ शोल्डर लुक दे सकती हैं, इसके अलावा हॉल्टर नेकलाइन वाली रेड बॉडीकॉन ड्रेस भी बेहद अच्छी लगती है। आप एसेसरीज में इसके साथ रेड कलर के स्टेटमेंट ईयररिंग्स को पेयर कर सकती हैं।
ऑरेंज प्लीटेड ड्रेस
संजना का यह लुक समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में संजना ने ऑरेंज प्लीटेड ड्रेस को कैरी किया है, जिसमें उनका कूल लुक साफतौर पर नजर आ रहा है। डे टाइम में आउटिंग के लिए आप संजना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस आउटफिट के साथ अपने लुक को स्पाइसअप करने के लिए आप ग्लेडिएटर सैंडल्स को पेयर कर सकती हैं।
पर्पल ड्रेस
अगर आप वेस्टर्न वियर में एक एलीगेंट लुक चाहती हैं तो आपको संजना के इस लुक से आईडिया लेना चाहिए। इस लुक में संजना ने प्लंजिंग नेकलाइन पर्पल ड्रेस को कैरी किया है। अगर आप नाइट पार्टी में संजना के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो मेकअप को थोड़ा बोल्ड रख सकती हैं। वहीं लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स से अपने लुक को स्पाइस कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इस फेस्टिव सीजन के लिए हिना खान के शरारा ड्रेस से लें फैशन टिप्स
ग्रीन फ्लोरल ड्रेस
हॉल्टर नेकलाइन वाली इस ग्रीन फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस में संजना का लुक बेहद ब्यूटीफुल लग रहा है। समर्स में आउटिंग के समय संजना के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर तैयार हुआ जा सकता है। संजना ने इस लुक में फ्लैट सैंडल्स को पेयर किया है, लेकिन फेमिनिन लुक पाने के लिए आप हील्स को कैरी कर सकती हैं। वहीं ओपन हेयर की जगह आप पोनीटेल बना सकती हैं और एसेसरीज में हूप्स ईयररिंग्स पहने जा सकते हैं।
आपको संजना गणेशन का कौन सा वेस्टर्न वियर लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों