सूट को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा, विद्या के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप सूट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो विद्या बालन के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

maijn vidya

सूट एक ऐसा स्टाइल है, जिसे केजुअल से लेकर ऑफिस व पार्टी वियर के रूप में आसानी से पहना जा सकता है। लेकिन आजकल लड़कियां सूट पहनने से कतराती हैं और स्टाइलिश दिखने के लिए मॉडर्न व वेस्टर्न वियर पहनना काफी पसंद करती हैं। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आप गलत हैं। सूट को अगर आप सही तरह से स्टाइल करके पहनती हैं तो इंडियन वियर में भी उतनी ही खूबसूरत दिख सकती हैं। वैसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अक्सर सूट पहने हुए नजर आती हैं। हालांकि हर एक्ट्रेस का स्टाइल दूसरे से जुदा होता है।

ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं विद्या बालन। विद्या को इंडियन वियर कैरी करना काफी अच्छा लगता है। साड़ी के अलावा विद्या कई मौकों पर सूट पहने हुए नजर आती हैं। इतना ही नहीं, उनके सोशल मीडिया अकांउट पर भी उनकी ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनमें उन्होंने सूट पहना है। अगर आप भी विद्या बालन के स्टाइल को पसंद करती हैं और उनकी तरह ही दिखना चाहती हैं तो आप उनके सूट लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपना वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं विद्या बालन के कुछ बेहतरीन सूट लुक्स-

इसे जरूर पढ़ें:हूमा कुरैशी के यह पैंट सूट लुक आपको भी करेंगे इंस्पायर

मल्टीकलर सूट

vidya balan blue suit inside

इस लुक में विद्या ने gaurangofficial ब्रांड का मल्टीकलर सूट पहना है। पिंक और ब्लू सूट के साथ विद्या ने मैचिंग दुपट्टा टीमअप किया है। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए विद्या ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं। साथ ही ameallyours ब्रांड के फुटवियर को टीमअप किया है। वहीं लाइट मेकअप और ब्रेड के जरिए विद्या ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

ब्लैक सूट

vidya balan suit style inside

विद्या का यह ब्लैक सूट पार्टी में आसानी से पहना जा सकता है। इस लुक में विद्या ने rohitbalofficial ब्रांड का सूट पहना है। पोल्का डॉट स्टाइल सूट में रेड कलर से एंब्रायडरी की गई है। इस सूट के साथ विद्या ने पैंट स्टाइल कैरी किया है। एसेसरीज में विद्या ने ईयररिंग पहने हैं। साथ ही रेड लिप्स और डबल बन स्टाइल से विद्या ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

येलो मोनोक्रोमेटिक सूट

vidya balan yellow suit inside

विद्या का यह सूट स्टाइल केजुअल से लेकर ऑफिस में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस लुक में विद्या ने placethedot ब्रांड का आउटफिट पहना है। येलो कलर के पोल्का डॉट सूट में विद्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। स्टेटमेंट ईयररिंग्स, लाइट मेकअप और पोनीटेल स्टाइल से विद्या ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

प्रिंटेड सूट

vidya balan blue suit inside

अगर आप सिंपल लुक में भी ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो आपको विद्या का यह सूट स्टाइल जरूर पसंद आएगा। इस लुक में विद्या ने toraniofficial ब्रांड का फ्लोरल प्रिंट सूट पहना है। इस मल्टीकलर सूट के साथ विद्या ने बिग ईयररिंग पहने हैं। साथ ही लाइट मेकअप में विद्या बेहद खूबसूरत दिख रही हैं

इसे जरूर पढ़ें:हर मौके पर जचते हैं ये 5 पंजाबी सूट, आता है ग्लैमरस और पार्टी वियर लुक

व्हाइट सूट

vidya balan white suit inside

अगर आप किसी फैमिली फंक्शन या पार्टी में जा रही हैं तो विद्या की तरह व्हाइट सूट पहन सकती हैं। इस लुक में विद्या ने priyachhabriadesigns ब्रांड का सूट पहना है। इस सूट के साथ विद्या ने शरारा टीमअप किया है। साथ ही मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है। विद्या का यह लुक बेहद ही स्वीट लग रहा है और यंग गर्ल्स इस स्टाइल को आसानी से कॉपी कर सकती हैं। लाइट मेकअप और ओपन हेयर विद ट्विस्टिंग से विद्या ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Image Credit: Instagram.com (@balanvidya)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP