बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहननी है साड़ी तो कैटरीना कैफ के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

 अगर आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो आप कैटरीना कैफ के वार्डरोब से आईडियाज ले सकती हैं।

best saree of katrina kaif

बेस्ट फ्रेंड की शादी हो तो मन में एक गजब का उत्साह होता है। अपनी बेस्ट फ्रेंड के लिए शॉपिंग करने के साथ-साथ हर लड़की के मन में यही ख्याल होता है कि दोस्त की शादी में वह बेहद अलग और गार्जियस दिखे। ऐसे में साड़ी पहनना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। हो सकता है कि आपने अभी तक साड़ी कभी कैरी ना की हो। ऐसे में साड़ी में आपका लुक एकदम ही अलग नजर आएगा। हालांकि आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप किस तरह की साड़ी को बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहनें तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के वार्डरोब को देख सकती हैं।

वैसे तो कैटरीना अधिकतर वेस्टर्न वियर में ही नजर आती हैं, लेकिन जब भी वह इंडियन वियर कैरी करती हैं तो उनका लुक देखते ही बनता है। कैटरीना वेडिंग फंक्शन से लेकर फिल्म प्रमोशन जै कई मौकों पर साड़ी को अपने स्टाइल का हिस्सा बना चुकी हैं और उनका हर लुक एक से बढ़कर एक होता है। तो ऐसे में उनके वार्डरोब से इंस्पिरेशन लेना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के कुछ ऐसे ही साड़ी लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे-

पिंक साड़ी लुक

इस लुक के कैटरीना ने प्लेन पिंक साड़ी पहनी है, लेकिन फिर भी वह बेहद गार्जियस लग रही हैं। कैटरीना ने इस लुक में पिंक साड़ी के साथ डार्क पिंक ब्लाउज टीमअप किया है। वहीं इस प्लेन साड़ी पर गोल्डन बार्डर है, जो इस साड़ी को और भी खास बना रहा है। अपने इस लुक को कैटरीना ने चांदबाली के साथ एसेसराइज किया है। वहीं मेकअप को उन्होंने बेहद लाइट रखा है और माथे पर एक छोटी काली बिन्दी लगाई है। ओपन हेयर वेव्स लुक उन पर काफी जंच रहा है। आप भी कैटरीना कैफ की तरह पिंक साड़ी को फ्रेंड की सगाई में पहन सकती हैं।

katrina pink saree

इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में अटेंड करनी है शादी? तो माधुरी, शिल्पा, सोनम के इन 7 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन

सीक्वेंस साड़ी लुक

अगर आप डीजे पार्टी या फिर नाइट वेडिंग फंक्शन के लिए एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश साड़ी की तलाश में हैं तो आपको कैटरीना का यह लुक काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में कैटरीना ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई बेज ऑम्ब्रे सीक्वेंस साड़ी को कैरी किया है। इसके साथ कैटरीना ने कल्याण ज्वैलर्स की एसेसरीज जैसे लॉन्ग नेकपीस, स्मॉल ईयररिंग्स, बैंगल्स और रिंग्स को टीमअप किया है। वहीं मेकअप में कैटरीना ने स्मोकी आईज के साथ अपने चीक्स को हाईलाइट किया है। हेयर्स को उन्होंने वेव्स लुक दिया है। फ्रेंड की वेडिंग के लिए कैटरीना का यह साड़ी लुक एकदम परफेक्ट है।

katrina sequence saree

इसे जरूर पढ़ें- ठंड से बचाने के साथ-साथ आपको स्टाइलिश दिखाती हैं पफर जैकेट, बस बॉलीवुड दीवाज़ की तरह करें कैरी

पीच सीक्वेंस साड़ी लुक

कैटरीना के इस साड़ी लुक को भी वेडिंग फंक्शन में बेहद आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस लुक में कैटरीना ने पीच कलर की सीक्वेंस शिमरी साड़ी को पहना है। जिसके बार्डर पर फ्रिंज लुक इस साड़ी को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ कैटरीना ने स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज को टीमअप किया है। अपने लुक को बैलेंस करने के लिए कैटरीना ने मेकअप को लाइट ही रखा है। उन्होंने न्यूड लिपस्टिक और कोहल आईज लुक क्रिएट किया है। एसेसरीज में उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं।

katrina embroidery saree

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP