सूट में दिखना है एकदम अलग, कंगना के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप सूट में एकदम यूनिक लुक पाना चाहती हैं तो कंगना के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लें।

take inspiration  from kangana ranaut carry suits differently tips

बॉलीवुड में अगर मोस्ट पावरफुल एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें कंगना का नाम जरूर आता है। कंगना जहां एक्टिंग के मामले में जबरदस्त हैं, वहीं वह अपने विचार बेहद ही बेबाकी से सबके सामने रखती हैं। उनकी फिल्मों से भी उनका यह प्रभाव नजर आता है। वह अक्सर अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। जल्द की कंगना फिल्म पंगा और थलाईवी में नजर आने वाली हैं। इन दोनों फिल्मों का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और कंगना ने फिल्म के किरदार में खुद को ढालने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। वैसे कंगना सिर्फ परदे पर ही नहीं, रियल लाइफ में भी अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं।

यूं तो कंगना हर स्टाइल को कैरी करती हैं, लेकिन इंडियन वियर के साथ उनका एक खासा लगाव है। वह अक्सर साड़ी या सूट में स्पॉट होती हैं। हालांकि उनका हर लुक पहले से काफी अलग होता है। अगर आप इंडियन वियर को बोरिंग समझती हैं और मॉडर्न दिखने की चाह में वेस्टर्न वियर ही कैरी करती हैं तो आपको कंगना के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। इन लुक्स में कंगना ने सूट को बेहद ही खूबसूरती से कैरी किया है। यहां खास बात यह है कि कंगना का हर सूट स्टाइल पहले से काफी अलग है, जो उनके स्टाइल को खास बनाता है। तो चलिए देखते हैं कंगना के कुछ बेहतरीन सूट लुक्स-

इसे भी पढ़ें:कंगना के इस लुक को देखकर आप भी हो जाएंगी उनकी स्टाइल की कायल

धोती स्टाइल

take inspiration  from kangana ranaut carry suits differently inside

अगर आप सूट को एक ट्विस्ट के साथ पहनना पसंद करती हैं तो आपको कंगना का यह स्टाइल जरूर पसंद आएगा। इस लुक में कंगना ने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट कैरी किया है। सूट का स्टाइल एकदम डिफरेंट है। इस लुक में कंगना ने काफ्तान स्टाइल ब्लश पिंक कलर का कुर्ता पहना है, जिसे उन्होंने उसी कलर की धोती के साथ टीमअप किया है। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए कंगना ने amrapalijewels की बड़े झूमके पहने हैं और फुटवियर में needledust की जूतियां कैरी की है। इस लुक के साथ कंगना का लाइट मेकअप और हाई बन भी काफी अच्छा लग रहा है।

जापानी स्टाइल

take inspiration  from kangana ranaut carry suits differently inside

अगर आप सूट में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो कंगना के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में कंगना ने raw_mango द्वारा डिजाइन किया गया सूट पहना था। सूट की खासियत थी उसका फ्लोरल प्रिंट किमोनो। इस लुक में कंगना ने येलो कलर के कॉलर कुर्ते और उसके साथ येलो कलर की पैंट्स को टीमअप किया। अपने लुक को और भी खास बनाते हुए कंगना ने फ्लोरल प्रिंट किमोनो भी इसके साथ टीमअप किया। लेकिन किमोनो को उन्होंने ओपन रखने की जगह ब्लैक बेल्ट से कमर से बांधा। ये कंगना को बिल्कुल जपानी लुक दे रहा था। कंगना ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए amrapalijewels ब्रांड का चोकर पहना और cl.india के फुटवियर पहने। मेकअप में कंगना ने न्यूड लिप्स के साथ सटल मेकअप रखा और हेयर्स को ओपन लुक दिया।

इसे भी पढ़ें:सिंपल ड्रेस में चाहती हैं शाही लुक, तो कंगना रनौत की तरह ट्राई करें ये 5 चोकर

सलवार सूट

take inspiration  from kangana ranaut carry suits differently inside

सलवार सूट को एलीगेंस के साथ कैसे कैरी किया जाता है, यह कोई कंगना से सीखे। इस लुक में कंगना ने ekaco ब्रांड का रेड कलर सलवार सूट पहना है। यह सलवार सूट सिंपल होने के बावजूद भी कंगना को एक एलीगेंट लुक दे रहा है। इसके साथ कंगना ने romanarsinghaniofficial ब्रांड के स्टेटमेंट ईयररिंग्स कैरी किए है और charleskeithofficial का फुटवियर पहना है। वहीं मेकअप में कंगना ने रेड लिपस्टिक से अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाया है और हेयर को मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन रखा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP