वेडिंग सीजन में लुक को करना है स्पाइसअप तो दीपिका की तरह पहनें एसेसरीज

किसी खास की शादी में जा रही हैं तो अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए डिफरेंट स्टाइल एसेसरीज का सहारा ले सकती हैं और इसके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

deepika padukone jewellery style

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में लिया जाता है। उनकी एक्टिंग से लेकर उनके स्टाइल के लाखों लोग काफी पसंद करते हैं। छपाक और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी दीपिका पादुकोण अक्सर अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और उनका हर लुक बेहद खास होता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि एसेसरीज के मामले में वह नए ट्रेंड सेट करती हैं और उनका हर एसेसरीज लुक एक स्टेटमेंट क्रिएट करता है। इसलिए अगर आप सिर्फ अपनी एसेसरीज की मदद से अपने लुक को और भी खास बनाना चाहती हैं तो आपको दीपिका के एसेसरीज वार्डरोब पर एक बार झलक जरूर डालनी चाहिए। लॉन्ग हूप्स से लेकर चेन स्टाइल नेकपीस और चोकर्स जैसी डिफरेंट स्टाइल एसेसरीज आपको दीपिका के एसेसरीज वार्डरोब में देखने को मिल जाएगी। तो चलिए आज हम आपको दीपिका पादुकोण के कुछ बेहतरीन एसेसरीज लुक दिखा रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-

लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स

bollywood actress deepika padukone jewellery look for wedding season inside

अगर आप सिर्फ अपने ईयररिंग्स की मदद से ही एक स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको दीपिका पादुकोण का यह स्टाइल काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में दीपिका ने येलो आउटफिट के साथ लॉन्ग ईयररिंग्स पहने हैं, जो देखने में काफी अच्छे लग रहे हैं। आप वेडिंग फंक्शन में इसे पहनकर अपना स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:अपने लुक को बनाना है स्टाइलिश, रश्मि देसाई की इन एसेसरीज को बनाएं लुक का हिस्सा

स्मॉल ईयररिंग

deepika jewellery look inside

इस लुक में दीपिका ने पिंक फ्लोरल गाउन के साथ स्मॉल ईयररिंग पहने हैं, जो बेहद ही क्लासी लग रहे हैं। अगर आप पार्टी में बन हेयरस्टाइल बना रही हैं तो दीपिका की तरह ब्यूटीफुल स्मॉल ईयररिंग्स पहन सकती हैं ताकि इनकी खूबसूरती साफतौर पर झलक सके। जो महिलाएं अपनी एसेसरीज को मिनिमम और क्लासी रखना चाहती हैं। उनके लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है।

विक्टोरियन ज्वैलरी

actress deepika padukone jewellery look for wedding season inside

अगर आप खुद एक ब्राइड हैं या फिर ब्राइड की बेहद करीबी हैं तो ऐसे में आप इंडियन वियर साड़ी के साथ दीपिका की तरह ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं। इस लुक में दीपिका ने pearls long haram पहना है। इसके साथ उन्होंने ब्रॉड पर्ल चोकर को भी कैरी किया है, जिसमें रूबी उसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहा है। वहीं ईयररिंग्स में दीपिका ने मैचिंग रूबी पर्ल स्टड पहने हैं।

स्टड विद हूप्स ईयररिंग्स

deepika padukone jewellery look for wedding season inside

हूप्स ईयररिंग्स हमेशा ही चलन में रहते हैं। लेकिन अगर आप वेडिंग फंक्शन में इसे एक डिफरेंट स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप दीपिका की तरह स्टड विद हूप्स ईयररिंग्स पहनें। इस लुक में दीपिका ने कलरफुल स्टड के साथ हूप्स को टीमअप किया है। जो उनके लुक को काफी खास बना रहा है।

इसे भी पढ़ें:इन 5 चीजों से अपने फॉर्मल लुक को बनाएं स्टाइलिश, ऑफिस में दिखेंगी डीवा

ड्रॉप स्टाइल ईयररिंग्स

deepika padukone jewellery look for wedding season inside

इस लुक में दीपिका ने चेक्ड पैंट सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने ड्रॉप स्टाइल ईयररिंग्स को कैरी किया है। इस तरह के ईयररिंग्स की खासियत यह होती है कि इन्हें आप वेस्टर्न वियर के साथ-साथ इंडियन वियर आउटफिट जैसे सूट आदि के साथ भी टीमअप कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप डे टाइम फंक्शन अटेंड कर रही हैं तो सूट या वेस्टर्न वियर के साथ ड्रॉप स्टाइल ईयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

आपको दीपिका का कौन सा एसेसरीज लुक अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@deepikapadukone)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP