अदिति राव हैदरी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक व्हाइट ब्लेजर ड्रेस में फ्लॉन्ट कर चुकी हैं अपना स्टाइल

अगर आप समर्स में पार्टी में व्हाइट ब्लेजर ड्रेस को कैरी करना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं।

main aditi rao

जब समर्स का मौसम आता है तो हर लड़की की यही इच्छा होती है, जो कूल और कंफर्टेबल हो। ऐसे में ब्लेजर ड्रेस पहनना यकीनन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह आपको स्टाइलिश दिखाती हैं, साथ ही हीट को बीट करने के लिए भी यह एक बेहतरीन आउटफिट है। यह आपको सेमी फॉर्मल लुक देता है। इसलिए आप आउटिंग से लेकर पार्टीज आदि में इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। इन दिनों ब्लेजर ड्रेस का क्रेज सिर्फ आम लड़कियों के बीच ही नहीं है, बल्कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कई मौकों पर ब्लेजर ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। वैसे तो ब्लेजर ड्रेस में आपके पास कलर्स व स्टाइल की कोई कमी नहीं है। लेकिन व्हाइट एक ऐसा कलर है, जो एकदम क्लासी लगता है। अगर आप भी समर्स में व्हाइट ब्लेजर ड्रेस पहनने का मन बना रही हैं तो पहले इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं-

आलिया भट्ट

inside  ALIA BHATT

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का व्हाइट ब्लेजर ड्रेस लुकयकीनन काफी इंस्पायरिंग है। उनके इस लुक को आप डे टाइम से लेकर नाइट तक आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। आलिया ने अपने ब्लेजर ड्रेस की लेंथ को नी लेंथ से थोड़ा कम ही रखा है, जिसमें उनका लुक काफी एलीगेंट लग रहा है। सटल मेकअप और ओपन वेव्स लुक उनके लुक को बेहद खास बना रहा है। अगर आप आलिया के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप व्हाइट सैंडल्स की जगह ब्राइट कलर्स चुन सकती हैं और अपने लुक में कलर ब्लॉकिंग कर सकती हैं।

प्रियंका चोपड़ा

inside  PRIYANKA LOOKS

वहीं अगर बात बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के व्हाइट ब्लेजर ड्रेस लुक की हो तो इसमें उनका लेडी बॉस अवतार नजर आ रहा है। उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन व्हाइट ब्लेजर ड्रेस के साथ गॉगल्स और रेड लिप्स लुक रखा है, जो उन्हें एक बोल्ड टच दे रहा है। आप ऑफिस पार्टीज में प्रियंका के इस लुक को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। व्हाइट ब्लेजर ड्रेस में ओपन हेयर्स के साथ लॉन्ग ईयररिंग्स यकीनन काफी अच्छे लगेंगे। वहीं अगर आप दोस्तों के साथ पार्टी कर रही हैं तो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होने के लिए नेकपीस की लेयरिंग भी कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-लाइट वेट साड़ी को इस तरह करें स्‍टाइल और पाएं पार्टी वियर लुक

अदिति राव हैदरी

inside  aditi rao white looks

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने व्हाइट ब्लेजर ड्रेस में हील्स की जगह बूट्स स्टाइल ब्लैक पम्पस को कैरी किया है। नो मेकअप लुक और मिडिल पार्टिंग हेयरस्टाइलिंग से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप अदिति की तरह व्हाइट ब्लेजर ड्रेस पहन रही हैं तो ब्लैक बूट्स स्टाइल पम्पस की जगह ब्लैक हील्स कैरी करें या फिर पम्पस में आप डिफरेंट कलर को चुनें। वहीं स्टेटमेंट ईयररिंग्स आपके लुक को पार्टी रेडी बनाएंगे।

तारा सुतारिया

inside  TARA

तारा सुतारिया ने व्हाइट ब्लेजर ड्रेस में अपने लुक को काफी सिंपल रखा है, लेकिन फिर भी वह काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। उन्होंने मिनिमल एसेसरीज के साथ पिंक टोन मेकअप और मिडिल पार्टिंग ओपन हेयर लुककैरी किया है। आप किसी फॉर्मल ओकेजन के लिए तारा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस लुक में एक खूबसूरत वॉच आपके लुक को और भी ज्यादा एन्हॉन्स करेगी। वहीं हेयर्स में आप ओपन लुक के अलावा स्लीक पोनीटेल या फ्रिंज हेयर लुक भी रख सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-इस समर ऑफिस में जींस नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें यह बॉटम

दीपिका पादुकोण

inside  DEEPIKA STYLE LOOKS

दीपिका पादुकोण ने अपने मेकअप से व्हाइट ब्लेजर ड्रेस लुक को बोल्ड बनाया है। उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन व्हाइट ब्लेजर ड्रेस के साथ स्काई ब्लू शिमरिंग आई मेकअप किया है। अगर आप नाइट पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो आप आई मेकअप में कई ब्राइट व बोल्ड कलर्स आदि को शामिल कर सकती हैं। यह आपके पूरे लुक को बेहद यूनिक बनाएंगे।

तो आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का व्हाइट ब्लेजर ड्रेस लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- instagram and social media

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP