समर्स में हर लड़की ऐसे आउटफिट पहनने की ख्वाहिश रखती है जो सिर्फ स्टाइलिश ही ना हों, बल्कि वह बेहद कंफर्टेबल भी हों। यूं तो समर्स में आपके पास पहनने के लिए ढेरों ऑप्शन मौजूद होते हैं। लेकिन अगर आप एक सेफ स्टाइल की तलाश में हैं तो ऐसे में आप स्ट्रैपी ड्रेस को प्राथमिकता दे सकती हैं। यह आउटफिट आपकी बॉडी को एक एलीगेंट तरीके से फ्लॉन्ट करते हैं, जिससे आपका लुक बेहद खास नजर आता है। आप इनमें शॉर्ट ड्रेस से लेकर मैक्सी ड्रेस व ट्यूब टॉप आदि को पहन सकती हैं और हर बार एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं। हो सकता है कि आपको यह समझ नहीं आ रहा हो कि आप समर्स में स्ट्रैपी ड्रेस में अपने लुक को किस तरह स्टाइलिश बनाएं। तो ऐसे में आप बॉलीवुड दीवाज के लुक्स से आईडिया ले सकती हैं। सोनाक्षी सिन्हा से लेकर जान्हवी कपूर तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस स्ट्रैपी ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ बॉलीवुड दीवाज के स्ट्रैपी ड्रेस लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस लुक में स्ट्रैपी ड्रेस को बेहद ही कलरफुल तरीके से कैरी किया है। उनकी ऑरेंज मैक्सी स्ट्रैपी ड्रेस में कई कलर्स को बेहद खूबसूरती के साथ शामिल किया गया है। वहीं नो एसेसरीज और नो मेकअप लुक में आलिया बेहद ही रिफ्रेशिंग लग रही हैं। अगर आप चाहें तो समर्स में आलिया की तरह मैक्सी स्ट्रैपी ड्रेसको पहन सकती हैं। केजुअल लुक में आप फ्लिप फ्लॉप पहनें, वहीं स्पोर्टी टच देने के लिए आप स्नीकर्स भी कैरी कर सकती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
अगर आप किसी पार्टी में स्ट्रैपी ड्रेस को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक से आईडिया लें। इस लुक में सोनाक्षी ने ब्लैक स्ट्रैपी बॉडीकॉन ड्रेसको पहना है। सटल मेकअप और साइड पार्टिंग ओपन हेयर्स से सोनाक्षी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप सोनाक्षी के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप नेकपीस की लेयरिंग कर सकती हैं। इसके साथ बोल्ड आईमेकअप और हाई पोनीटेल आपके लुक को स्पाइसअप करेगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-समर्स लुक को बनाना है खास तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें शीयर
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ने भी इस लुक में पार्टी परफेक्ट स्ट्रैपी गाउन ड्रेस को पहना है। उन्होंने ब्लैक स्ट्रैपी गाउन को कैरी किया है, जिसे हल्का सीक्वेंस टच दिया गया है। वहीं थाई हाई स्लिट लुकजान्हवी के लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। जान्हवी कपूर के इस गाउन लुक को पहनते समय आप हील्स अवश्य पहनें। यह आपको अधिक लंबा होने का अहसास करवाएगा। वहीं नाइट पार्टी को ध्यान में रखते हुए आप अपने मेकअप के साथ भी थोड़ा एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं।
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी का यह स्ट्रैपी लुक बेहद ही गार्जियस है। इस लुक में दिशा ने पिंक कलर की स्ट्रैपी शॉर्ट ड्रेसको कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने लाइट पेंडेंट की लेयरिंग की है। अगर आप दिशा के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो नेकपीस की लेयरिंग करने के साथ-साथ पोनीटेल भी बना सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-इंडियन फॉर्मल लुक को बनाना है और भी स्टाइलिश तो विद्या बालन की तरह इन पांच एसेसरीज का लें सहारा
नुसरत भरूचा
अगर आप वर्क फ्रॉम होम के दौरान एक स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो ऐसे में नुसरत भरूचा का यह स्ट्रैपी लुक आपको बेहद पसंद आएगा। इस लुक में नुसरत ने स्ट्रैपी व्हाइट एंड ब्लू ट्यूब टॉप पहना है। इसके साथ उन्होंने ब्लू जींस को पेयर किया है। नुसरत के इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप नेकपीस की लेयरिंग कर सकती हैं। वहीं हेयर्स में ओपन लुक की जगह ब्रेड बना सकती हैं।
तो आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का स्ट्रैपी ड्रेस सबसे अच्छा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit-freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों