चोकर नेकपीस को बनाना है अपने लुक का हिस्सा तो देखें बिग बॉस 14 की कंटेस्टेट रूबीना दिलैक के यह लुक्स

अगर आप चोकर नेकपीस को पहनकर अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बिग बॉस 14 की कंटेस्टेट रूबीना दिलैक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

rubina dilaik choker neckpiece main

छोटी बहू से छोटे परदे पर अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली रूबीना दिलैक ने अपने पहले ही सीरियल से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई। छोटी बहू के अलावा भी रूबीना कई पॉपुलर टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों रूबीना बिग बॉस 14 में एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं और उनका गेम बाहर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। वह बिग बॉस में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में सामने आई हैं, जो हर मुद्दे पर बेहद ही स्पष्टता के साथ अपने विचार रखती है।

वैसे रूबीना बिग बॉस के घर में सिर्फ स्मार्टली ही प्ले नहीं कर रहीं, बल्कि फैशन के कुछ नए गोल्स भी सेट कर सकती हैं। अपने आउटफिट से लेकर एसेसरीज तक वह सभी को इंस्पायर कर रही हैं। अगर एसेसरीज की बात हो तो स्टाइलिश ईयररिंग्स के अलावा अलग-अलग तरह के स्टेटमेंट नेकपीस पहनना रूबीना को बेहद पसंद है और यह बिग बॉस में उनके अलग-अलग लुक्स से साफ नजर आ रहा है। ऐसे में अगर आप भी चोकर नेकपीस के जरिए अपना एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो रूबीना के अलग-अलग चोकर नेकपीस लुक्स से आप आईडियाज ले सकती हैं-

गोल्ड टोन्ड चोकर

gold tones choker inside

अगर आप वेस्टर्न वियर के साथ चोकर पहनना चाहती हैं तो रूबीना का यह लुक देखें। इसमें रूबीना ने प्लंजिंग नेकलाइन वाला स्लीवलेस गाउन पहना है, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कोट को कैरी किया है। अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए रूबीना ने बेलोफॉक्स ब्रांड का गोल्ड टोन्ड स्टेटमेंट चोकर टीमअप किया है। सटल मेकअप और मिडिल पार्टिंग हेयर लुक में रूबीना बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें:हिना खान से लें ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ इयरिंग और नेकपीस स्टाइल करने की टिप्स

ब्लैक चोकर

black choker inside

अगर आप मिनिमल एसेसरीज लुक में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो रूबीना का यह लुक देखें। इस लुक में रूबीना ने ड्यूल ओन शर्ट के साथ बॉटम कैरी किया है। अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए रूबीना ने बेलोफॉक्स ब्रांड ब्लैक चोकर पहना है, जो देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लग रहा है। इतना ही नहीं, रूबीना ने नेकपीस की लेयरिंग की है। जिसमें उन्होंने अरफा क्रिएशन का गोल्ड टोन्ड लॉक एंड की नेकचेन को स्टाइल किया है।

बीडेड चोकर

beded choker inside

अगर आप इंडियन वियर आउटफिट के साथ एक एलीगेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो रूबीना की तरह बीडेड चोकर पहन सकती हैं। इस लुक में रूबीना ने पिंक आउटफिट के साथ fashionjewellery_21 ब्रांड का बीडेड चोकर पहना है, जो बेहद ही गार्जियस लग रहा है। इसके साथ रूबीना ने मैचिंग बिग स्टड कैरी किए है। वहीं मेकअप में रूबीना ने मैट पिंक लिप्स लुक रखा है।

इसे जरूर पढ़ें:इंडियन वियर में दिखना है स्टाइलिश तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें पोल्की नेकपीस

फर चोकर

fur choker inside

अगर आप चोकर को एक डिफरेंट स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो आपको रूबीना का यह फर चोकर स्टाइल बेहद पसंद आएगा। इस लुक में रूबीना ने व्हाइट ऑफ शोल्डर आउटफिट के साथ ब्लू फर चोकर को पहना है, जिस पर सिंगल व्हाइट बीड्स को हैंग किया गया है। knickknacknook ब्रांड के इस चोकर के साथ रूबीना ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स कैरी किए हैं।

आपको रूबीना का कौन सा चोकर नेकपीस सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Instagram.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP