अपनी चुलबुली अदाओं के कारण पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाली है। फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। वैसे सारा की एक्टिंग ही लोगों को पसंद नहीं आती, बल्कि उनका फिटनेस भी लड़कियों को काफी इंस्पायर करता है। इतना ही नहीं, सारा का स्टाइलिंग सेंस भी काफी जबरदस्त है।
सारा इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न वियर तक सब कुछ बेहद ही स्टाइल के साथ कैरी करती हैं। ऐसे में अगर आप भी एक यंग गर्ल हैं और अपने वार्डरोब में कुछ स्टाइलिश वेस्टर्न वियर को शामिल करना चाहती हैं, लेकिन आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने वार्डरोब को अपडेट करने से पहले सारा अली खान के लुक्स पर एक नजर डाल सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के कुछ वेस्टर्न वियर्स के बारे में बता रहे हैं-
को-ऑर्ड सेट
इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने डेनिम को-ऑर्ड सेट को कैरी किया है, जिसमें वह बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। इस को-आर्ड सेट में व्हाइट पर्ल का इस्तेमाल किया गया है। वहीं स्कर्ट में रफल्ड हेम लुक इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। इस आउटफिट के साथ सारा ने व्हाइट पम्पस को कैरी किया है। मेकअप को सारा ने सटल रखा और हेयर्स को मिडिल पार्टिंग ओपन वेव्स लुक दिया। अपने हेयरस्टाइल को और भी क्यूट बनाने के लिए सारा ने पिन्स का इस्तेमाल किया।
इसे जरूर पढ़ें- Sara Ali Khan: स्टेप मॉम करीना कपूर क्यों हैं सारा अली खान की फेवरेट, जानिए
रेड पैंट सूट लुक
सारा अली खान का यह लुक उन्हें लेडी बॉस लुक दे रहा है। इस रेड पैंट सूट में स्लीव्स को स्लिट लुक दिया गया है, जिसके कारण वह बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है। वहीं इस पैंट सूट के साथ सारा ने रेड फुटवियर को टीमअप किया है। मेकअप में सारा ने लाइट रेड लिपस्टिक लुक रखा है और हेयर्स को साइट पार्टिंग ओपन वेव्स लुक दिया है।
रेड एंड ब्लू शार्ट ड्रेस
सारा अली खान का यह रेड एंड ब्लू शार्ट ड्रेस लुक यकीनन काफी स्टाइलिश है। इस रेड कलर आउटफिट के साथ ब्लू एसिमेट्रिकल स्ट्राइप लुक इसे और भी खास बना रहा है। इस आउटफिट ने बेल्ट एरिया पर रफल्स लुक बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है। इस ऑफ शोल्डर शार्ट ड्रेस के साथ सारा ने रेड हील्स टीमअप किए हैं। वहीं एसेसरीज में सारा ने लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। मेकअप को सारा ने सटल रखा है और हेयर्स को साइड पार्टिंग ओपन लुक दिया है।
इसे जरूर पढ़ें- Throwback: जब सारा अली खान ने इंटरव्यू में खोल दिया था सैफ और अमृता का राज़
पिंक जंपसूट
अगर आप जंपसूट को एक स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो आपको सारा अली खान का यह लुक यकीनन काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में सारा ने टेक्सचर्ड पिंक कलर्ड वन स्लीव्स जंपसूट पहना है। इस ऑफ शोल्डर जंपसूट को वन फुल स्लीव्स लुक दिया गया है। इसके साथ सारा ने व्हाइट हील्स को कैरी किया है। वहीं मेकअप में सारा ने लाइट शिमर लुक रखा है और हेयर्स में वेव्स पोनीटेल बनाया है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों