herzindagi
sushmita sen wedding dance video viral main

ब्लैक साड़ी में हॉट दिख रही सुष्मिता सेन हैं शादी के मूड में, वेडिंग डांस वीडियो हो रहा है वायरल

मिस युनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन ज़िंदगी को खुलकर जीना जानती हैं। छोटा सा पल हो या फिर ज़िंदगी का सबसे बड़ा पल उसे बेहद खूबसूरत बनाने की खासियत जो सुष्मिता सेन में हैं वो शायद ही किसी में होगी।
Editorial
Updated:- 2019-02-06, 19:15 IST

मिस युनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन ज़िंदगी को खुलकर जीना जानती हैं। छोटा सा पल हो या फिर ज़िंदगी का सबसे बड़ा पल उसे बेहद खूबसूरत बनाने की खासियत जो सुष्मिता सेन में हैं वो शायद ही किसी में होगी। बंगाली ब्यूटी सुष्मिता सेन जहां भी जाती हैं छा जाती हैं। इन दिनों सिंगल मदर बनीं सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ अकसर कई शादी पार्टी में नज़र आती हैं।

सुष्मिता ने दुल्हे के साथ किया चुनरी-चुनरी डांस 

 

 

 

View this post on Instagram

#chunarichunari 😉🎵😄This seems to be one of Shiv’s @shivchopra1 favourite songs for he knows all the steps!!!😄💃🏻 And his beautiful bride Rukman @rukmandhawan definitely has the BEST official wedding photo with yours truly, Good job Alisah 😄👍❤️ #cherished @aaradhikachopra love you guys!!!!❤️😍💃🏻mmmuuuaaah

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onFeb 4, 2019 at 10:40am PST

सुष्मिता सेन दिल्ली में अपनी फैमिली वेडिंग अटेंड करने आयी थी। सुष्मिता सेन ने दुल्हा बने अपने भतीजे के साथ पहले जमकर डांस किया फिर उन्होंने उसकी दुल्हन के साथ भी डांस किया। ये वीडियो जैसे ही सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये वायरल हो गया। इस डांस को देखकर सुष्मिता सेन और सलमान खान स्टारर फिल्म बीवी नंबर वन की यादें दोबारा ताज़ा हो गयीं।

इसे जरुर पढ़ें- Sushmita Dancing To Chunari Chunari Is The Best Thing You Will See On Internet Today

सुष्मिता सेन ने पहनी ब्लैक डिज़ाइनर साड़ी 

 sushmita sen delhi wedding black saree

सुष्मिता सेन ने इस वेडिंग में फैशन डिज़ाइनर नीता लूला की डिज़ाइनर ब्लैक साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद ग्लैमरस दिख रही थी। इसके अलावा सुष्मिता सेन बेहद खूबसूरत ज्वैलरी भी पहनी थी। ये ज्वैलरी अनमोल ज्वैलर्स की है जो वेडिंग लुक के लिए परफेक्ट है। अगर आप इस तरह का लुक किसी शादी में कैरी करेंगी तो आप भी सुष्मिता सेन की तरह स्टाइलिश ही दिखेंगी। वैसे सुष्मिता सेन की ये ग्लैमरस पिक्चर्स किसी और ने नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने ही क्लिक की हैं। सोशल मीडिया पर दोनों जिस तरह से अपना इज़हारे मोहब्बत करते हैं वो बेहद शानदार है। 

 

सुष्मिता सेन ने होटल गेस्ट के साथ भी किया डांस 

 

 

 

View this post on Instagram

What memories guys!!!! I will forever cherish these moments, dancing, singing & just simply being among people that are ALL HEART!!!!😍👏❤️💃🏻 Including these hotel guests who loved the music & feel of an Indian wedding so much, that I just had to get them dancing & boy HOW WELL they danced!!!😄👏🎵💃🏻 @aaradhikachopra Thank you for assisting jktt!!!😅😍❤️👊 Life is truly a celebration!!! @rukmandhawan @shivchopra1 #shivwedsrukman #delhi mmmuuuah!!!😁❤️

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onFeb 4, 2019 at 9:30am PST

आपको बता दें कि सुष्मिता ने मॉडल रोहमन के साथ अपने रिश्ते की बात को कभी नहीं छिपाया। वह रोहमन के साथ फिटनेस वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। वहीं रोहमन भी उनकी पोस्ट पर क्यूट कमेंट्स करते हुए नज़र आते हैं। रोहमन, सुष्मिता की दोनों बेटियों के साथ काफी घुल-मिल गए हैं। फैंस इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा के बाद सुष्मिता सेन भी शादी के बंधन में बंधती हैं या नहीं।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।