ब्लैक साड़ी में हॉट दिख रही सुष्मिता सेन हैं शादी के मूड में, वेडिंग डांस वीडियो हो रहा है वायरल

मिस युनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन ज़िंदगी को खुलकर जीना जानती हैं। छोटा सा पल हो या फिर ज़िंदगी का सबसे बड़ा पल उसे बेहद खूबसूरत बनाने की खासियत जो सुष्मिता सेन में हैं वो शायद ही किसी में होगी।

sushmita sen wedding dance video viral main

मिस युनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन ज़िंदगी को खुलकर जीना जानती हैं। छोटा सा पल हो या फिर ज़िंदगी का सबसे बड़ा पल उसे बेहद खूबसूरत बनाने की खासियत जो सुष्मिता सेन में हैं वो शायद ही किसी में होगी। बंगाली ब्यूटी सुष्मिता सेन जहां भी जाती हैं छा जाती हैं। इन दिनों सिंगल मदर बनीं सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ अकसर कई शादी पार्टी में नज़र आती हैं।

सुष्मिता ने दुल्हे के साथ किया चुनरी-चुनरी डांस

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onFeb 4, 2019 at 10:40am PST

सुष्मिता सेन दिल्ली में अपनी फैमिली वेडिंग अटेंड करने आयी थी। सुष्मिता सेन ने दुल्हा बने अपने भतीजे के साथ पहले जमकर डांस किया फिर उन्होंने उसकी दुल्हन के साथ भी डांस किया। ये वीडियो जैसे ही सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये वायरल हो गया। इस डांस को देखकर सुष्मिता सेन और सलमान खान स्टारर फिल्म बीवी नंबर वन की यादें दोबारा ताज़ा हो गयीं।

इसे जरुर पढ़ें-Sushmita Dancing To Chunari Chunari Is The Best Thing You Will See On Internet Today

सुष्मिता सेन ने पहनी ब्लैक डिज़ाइनर साड़ी

sushmita sen delhi wedding black saree

सुष्मिता सेन ने इस वेडिंग में फैशन डिज़ाइनर नीता लूला की डिज़ाइनर ब्लैक साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद ग्लैमरस दिख रही थी। इसके अलावा सुष्मिता सेन बेहद खूबसूरत ज्वैलरी भी पहनी थी। ये ज्वैलरी अनमोल ज्वैलर्स की है जो वेडिंग लुक के लिए परफेक्ट है। अगर आप इस तरह का लुक किसी शादी में कैरी करेंगी तो आप भी सुष्मिता सेन की तरह स्टाइलिश ही दिखेंगी। वैसे सुष्मिता सेन की ये ग्लैमरस पिक्चर्स किसी और ने नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने ही क्लिक की हैं। सोशल मीडिया पर दोनों जिस तरह से अपना इज़हारे मोहब्बत करते हैं वो बेहद शानदार है।

सुष्मिता सेन ने होटल गेस्ट के साथ भी किया डांस

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onFeb 4, 2019 at 9:30am PST

आपको बता दें कि सुष्मिता ने मॉडल रोहमन के साथ अपने रिश्ते की बात को कभी नहीं छिपाया। वह रोहमन के साथ फिटनेस वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। वहीं रोहमन भी उनकी पोस्ट पर क्यूट कमेंट्स करते हुए नज़र आते हैं। रोहमन, सुष्मिता की दोनों बेटियों के साथ काफी घुल-मिल गए हैं। फैंस इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा के बाद सुष्मिता सेन भी शादी के बंधन में बंधती हैं या नहीं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP