सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे और आखिरकार दोनों ने जिंदगीभर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा कर ही लिया। 16 जून को गोवा में राजीव सेन और चारू असोपा ने गाजे-बाजे के साथ बंगाली रीति-रिवाज से शादी कर ली। दुल्हन की ड्रेस में चारू असोपा काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। सुष्मिता सेन शुरू से ही अपने भाई के लिए काफी केयरिंग रही हैं और उनकी हैप्पी मैरिटल लाइफ के लिए भी हमेशा दुआ करती रही। शादी के दौरान सुष्मिता काफी खुश नजर आईं। शादी के समय की ढेर सारी रस्मों में चारू असोपा, राजीव सेन और सुष्मिता सेन की कुछ यादगार तस्वीरें देखने को मिलीं।
इसे जरूर पढ़ें:अगर आप हैं सुष्मिता सेन की तरह ट्रैवल के लिए क्रेजी तो जरूर करें इन जगहों की सैर
इस दौरान चारू ने क्रिम्सन लहंगा पहना था, जो उनके लुक को राजस्थानी फील दे रहा था। इस लहंगे के साथ चारू ने हैवी नेकलेस, नाक की बड़ी नथनी और माथा पट्टी पहनी थी। उनके इस लुक में चार-चार लगा रहे थे हाथों के चूड़े।
शादी के बाद दुल्हन चारू असोपा ने गोलगप्पों का भी मजा लिया। दिलचस्प बात ये है कि शादी का खाना खाते हुए का राजीव सेन और चारू असोपा का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि इस कपल ने शादी के लिए गोवा को चुना, जो सैलानियों के लिए हमेशा टॉप ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन रहता है। इस कपल की एंगेजमेंट सेरेमनी में परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
इस दौरान चारू ने लाल रंग का लहंगा पहना था, जो उनके लुक को राजस्थानी फील दे रहा था।
बंगाली रीति-रिवाज से हुई इस सेलब्रिटी शादी में बंगाली दूल्हे राजीव सेन ने सिर पर टोपोर पहना था, वहीं बंगाली दुल्हन ने सिर पर सुंदर सा मुकुट पहना हुआ था। सिंदूर भरने के दौरान चारू दुल्हन के खूबसूरत अवतार में नजर आ रही थीं।
इसे जरूर पढ़ें:सुष्मिता सेन ने अपनी लाडली के साथ अमेरिका में इस तरह मनाया हॉलीडे
इस दौरान सुष्मिता सेन अपनी बेटियों रेने, अलीसा और ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ नये नवेले जोड़े के साथ पोज देते नजर आए।
इससे पहले हुई मेहंदी सेरेमनी के दौरान चारू ने येलो कलर का यह खूबसूरत लहंगा पहना था। इस लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए चारू ने गोटा माथापट्टी और इयरिंग्स पहने थे। दूसरी तरफ राजीव ने इस दौरान क्रीम कलर का एथनिक वियर पहना था।
इस तस्वीर में राजीव सेन चारू को अपनी बाहों में उठाए हुए हैं। तस्वीर में साफ झलक रहा है कि चारू असोपा और राजीव सेन ने अपनी शादी की रस्मों को किस तरह से एंजॉय किया।
Image Source : Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों