Sunglasses Day 2020: जानिए किस तरह के चेहरे पर अच्छे लगते हैं कैसे Sunglasses

सनग्लासेस की बात आती है तो हमें अपने चेहरे के हिसाब से ही इसे चुनना चाहिए। पर कौन से चेहरे पर कैसे सनग्लासेस अच्छे लगते हैं ये जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल।

best tips to choose right sunglasses

चेहरे का शेप हमारी पर्सनालिटी का एक अहम हिस्सा बन जाता है। अक्सर हम खुद को इस तरह से स्टाइल करने की कोशिश करते हैं कि हमारी पर्सनालिटी पर सूट करे। किस तरह के कपड़े पहनने हैं, किस तरह का मेकअप करना है और कैसे सनग्लासेस हमारे चेहरे पर अच्छे लगेंगे, ये सभी चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। 27 जून को दुनिया भर में Sunglasses Day मनाया जाता है। वैसे गर्मियां आ गई हैं तो क्यों न हम सनग्लासेस डे के मौके पर ये जान लें कि आखिर हमारे चेहरे के हिसाब से कौन से सनग्लासेस बहुत अच्छे लगेंगे। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे चेहरे पर कैसे धूप के चश्मे पहनने चाहिए।

1. राउंड फेस-

ऐसा चेहरा जिसकी लंबाई और चौड़ाई दोनों एक जैसी ही होती हैं वो राउंड फेस कहलाता है। इस तरह के चेहरे वालों की हेयरलाइन भी ज्यादातर स्मूथ और राउंडेड होते है। प्रीति जिंटा का चेहरा गोल है और उन्हें कई बार अलग-अलग तरह से सनग्लासेस में देखा गया है।

round face sunglasses

क्या पहनें-

ऐसे चेहरे वालों पर प्वाइंटेड, रेक्टेंगुलर और स्क्वेयर सनग्लासेस अच्छे लगेंगे। आप कैट-आई और बटरफ्लाई सनग्लासेस के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। एविएटर्स भी आपको सूट करेंगे।

क्या न पहनें-

राउंड चेहरे पर राउंड फ्रेम सनग्लास बिलकुल न पहनें। पतले फ्रेम्स से भी बचें। साथ ही एकदम जियोमेट्री शेप वाले सनग्लासेस भी आप पर अच्छे नहीं लगेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- इस तरह आपके लुक्स में चार-चांद लगा देंगे सन ग्लासेस

2. ओवल फेस-

ओवल फेस यानि चेहरे की लंबाई उसकी चौड़ाई के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है। चिन गोलाकार है और चीकबोन्स उभरी हुई हैं। जॉलाइन के मुकाबले माथा थोड़ा ज्यादा चौड़ा है। श्रद्धा कपूर से एविएटर और रिफ्लेक्ट ग्लासेस पहनने की इंस्पिरेशन ली जा सकती है।

oval face sunglasses

क्या पहनें-

चाहे रेक्टेंगुलर, ओवल या राउंड फ्रेम लें, लेकिन ध्यान रखें कि फ्रेम स्मूथ लाइन वाला हो। बटरफ्लाई ग्लासेस और एविएटर्स आपकी खासियत बन सकते हैं।

क्या न पहनें-

ऐसे कैट आई सनग्लासेस जिनकी कोने बहुत ज्यादा नुकीले लगें या फिर ऐसे ग्लासेस जो चेहरे पर बहुत बड़े या चौड़े लगें। बहुत ज्यादा पतले सनग्लासेस से परहेज करें।

3. स्क्वेयर फेस-

ऐसे फेसकट का मतलब आपके चेहरे की लंबाई और चौड़ाई लगभग बराबर होगी। फीचर्स थोड़े ज्यादा डिफाइन्ड होंगे। चिन ब्रॉड और एंगुलर होगी। जॉलाइन और माथा एक बराबर होगा। दिया मिर्जा के सनग्लासेस हमेशा कुछ खास होते हैं। उनका चेहरा स्क्वेयर है।

square shape sunglasses

क्या पहनें-

बड़े सनग्लासेस आप पर अच्छे लग सकते हैं। स्क्वेयर शेप के ग्लासेस, कलर फ्रेम वाले ग्लासेस, ओवल, राउंड और टियरड्रॉप शेप वाले फ्रेम, फ्रेमलेस और कैट आई सनग्लासेस। एविएटर्स भी आप पर अच्छे लगेंगे।

क्या न पहनें-

शार्प कॉर्नर वाले सनग्लासेस, बहुत छोटे या पतले फ्रेम्स। हां, ऐसे फ्रेम्स लेने से बचें जो आपके चेहरे से भी बाहर जाएं।

इसे जरूर पढ़ें- सनग्लासेस लेने हैं तो मलाइका अरोड़ा से लें कुछ टिप्स और दिखें स्टाइलिश

4. रेक्टेंगुलर फेस-

ऐसे चेहरे में फेस की लंबाई उसकी चौड़ाई से काफी ज्यादा होती है। चीकबोन्स, चेहरे की जॉलाइन और माथा एक बराबर चौड़ाई वाला होता है। हेयरलाइन ज्यादातर स्ट्रेट ही होती है। कैटरीना कैफ का चेहरा रेक्टेंगुलर फेस कट वाला है।

rectangular shape sunglasses

क्या पहनें-

बड़े फ्रेम्स, एविएटर, राउंड फ्रेम्स आदि आप पर अच्छे लगेंगे।

क्या न पहनें-

बहुत ज्यादा कलरफुल या ब्राइट फ्रेम्स से बचें। छोटे फ्रेम्स आपके चेहरे पर कम अच्छे लगेंगे। कैट आई ग्लासेस चाहती हैं तो उसके लिए थोड़ी रिसर्च करें। बहुत पतले कैट आई ग्लासेस से बचें।

5. हार्ट शेप फेस

इस तरह के फेसकट वालों की फेस लेंथ ज्यादा होती है, लेकिन उनकी चिन बहुत ही पतली दिखती है। उनके चेहरे पर माथा ही सबसे चौड़ा हिस्सा होता है। इसे कई बार इनवर्टेड ट्राएंगल फेस भी कहते हैं। आलिया भट्ट का फेस कट हार्ट शेप वाला है।

heart shape sunglasses

क्या पहनें-

आप उन लोगों में से हैं जिनके चेहरे पर कलर्ड ग्लासेस अच्छे लगेंगे। इसके अलावा, एविएटर्स, फ्रेमलेस ग्लासेस, न्यूट्रल कलर फ्रेम्स और यहां तक कि छोटे फ्रेम्स भी अच्छे लगेंगे।

क्या न पहनें-

चेहरे से बड़े आकार के फ्रेम्स चुनने से बचें। टियरड्रॉप ग्लासेस या फिर बटरफ्लाई शेप के सनग्लासेस बहुत अच्छे नहीं लगेंगे।

6. ट्राएंगुलर फेस

ऐसा चेहरा जहां पर लंबाई तो ज्यादा होती है, लेकिन माथा छोटा और जॉलाइन थोड़ी चौड़ी दिखती है, चिन अक्सर स्क्वेयर होती है। राधिका आप्टे का फेस ट्राएंगुलर है।

triangular shape sunglasses

क्या पहनें-

राउंड ग्लासेस, एविएटर्स, कैट आई ग्लासेस और ट्रांसपेरेंट या फ्रेमलेस ग्लासेस आप पर अच्छे लगेंगे। आप अपने स्टाइलिश लुक में टियरड्रॉप सनग्लासेस भी एड कर सकती हैं।

क्या न पहनें-

कैट आई ग्लासेस या बहुत ज्यादा बड़े सनग्लासेस से बचें। साथ ही स्क्वेयर सनग्लासेस से भी बचें।

ये टिप्स फॉलो कर अपने चेहरे के हिसाब से ही सनग्लासेस चुनें। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP