चेहरे का शेप हमारी पर्सनालिटी का एक अहम हिस्सा बन जाता है। अक्सर हम खुद को इस तरह से स्टाइल करने की कोशिश करते हैं कि हमारी पर्सनालिटी पर सूट करे। किस तरह के कपड़े पहनने हैं, किस तरह का मेकअप करना है और कैसे सनग्लासेस हमारे चेहरे पर अच्छे लगेंगे, ये सभी चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। 27 जून को दुनिया भर में Sunglasses Day मनाया जाता है। वैसे गर्मियां आ गई हैं तो क्यों न हम सनग्लासेस डे के मौके पर ये जान लें कि आखिर हमारे चेहरे के हिसाब से कौन से सनग्लासेस बहुत अच्छे लगेंगे। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे चेहरे पर कैसे धूप के चश्मे पहनने चाहिए।
ऐसा चेहरा जिसकी लंबाई और चौड़ाई दोनों एक जैसी ही होती हैं वो राउंड फेस कहलाता है। इस तरह के चेहरे वालों की हेयरलाइन भी ज्यादातर स्मूथ और राउंडेड होते है। प्रीति जिंटा का चेहरा गोल है और उन्हें कई बार अलग-अलग तरह से सनग्लासेस में देखा गया है।
ऐसे चेहरे वालों पर प्वाइंटेड, रेक्टेंगुलर और स्क्वेयर सनग्लासेस अच्छे लगेंगे। आप कैट-आई और बटरफ्लाई सनग्लासेस के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। एविएटर्स भी आपको सूट करेंगे।
राउंड चेहरे पर राउंड फ्रेम सनग्लास बिलकुल न पहनें। पतले फ्रेम्स से भी बचें। साथ ही एकदम जियोमेट्री शेप वाले सनग्लासेस भी आप पर अच्छे नहीं लगेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- इस तरह आपके लुक्स में चार-चांद लगा देंगे सन ग्लासेस
ओवल फेस यानि चेहरे की लंबाई उसकी चौड़ाई के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है। चिन गोलाकार है और चीकबोन्स उभरी हुई हैं। जॉलाइन के मुकाबले माथा थोड़ा ज्यादा चौड़ा है। श्रद्धा कपूर से एविएटर और रिफ्लेक्ट ग्लासेस पहनने की इंस्पिरेशन ली जा सकती है।
चाहे रेक्टेंगुलर, ओवल या राउंड फ्रेम लें, लेकिन ध्यान रखें कि फ्रेम स्मूथ लाइन वाला हो। बटरफ्लाई ग्लासेस और एविएटर्स आपकी खासियत बन सकते हैं।
ऐसे कैट आई सनग्लासेस जिनकी कोने बहुत ज्यादा नुकीले लगें या फिर ऐसे ग्लासेस जो चेहरे पर बहुत बड़े या चौड़े लगें। बहुत ज्यादा पतले सनग्लासेस से परहेज करें।
ऐसे फेसकट का मतलब आपके चेहरे की लंबाई और चौड़ाई लगभग बराबर होगी। फीचर्स थोड़े ज्यादा डिफाइन्ड होंगे। चिन ब्रॉड और एंगुलर होगी। जॉलाइन और माथा एक बराबर होगा। दिया मिर्जा के सनग्लासेस हमेशा कुछ खास होते हैं। उनका चेहरा स्क्वेयर है।
बड़े सनग्लासेस आप पर अच्छे लग सकते हैं। स्क्वेयर शेप के ग्लासेस, कलर फ्रेम वाले ग्लासेस, ओवल, राउंड और टियरड्रॉप शेप वाले फ्रेम, फ्रेमलेस और कैट आई सनग्लासेस। एविएटर्स भी आप पर अच्छे लगेंगे।
शार्प कॉर्नर वाले सनग्लासेस, बहुत छोटे या पतले फ्रेम्स। हां, ऐसे फ्रेम्स लेने से बचें जो आपके चेहरे से भी बाहर जाएं।
इसे जरूर पढ़ें- सनग्लासेस लेने हैं तो मलाइका अरोड़ा से लें कुछ टिप्स और दिखें स्टाइलिश
ऐसे चेहरे में फेस की लंबाई उसकी चौड़ाई से काफी ज्यादा होती है। चीकबोन्स, चेहरे की जॉलाइन और माथा एक बराबर चौड़ाई वाला होता है। हेयरलाइन ज्यादातर स्ट्रेट ही होती है। कैटरीना कैफ का चेहरा रेक्टेंगुलर फेस कट वाला है।
बड़े फ्रेम्स, एविएटर, राउंड फ्रेम्स आदि आप पर अच्छे लगेंगे।
बहुत ज्यादा कलरफुल या ब्राइट फ्रेम्स से बचें। छोटे फ्रेम्स आपके चेहरे पर कम अच्छे लगेंगे। कैट आई ग्लासेस चाहती हैं तो उसके लिए थोड़ी रिसर्च करें। बहुत पतले कैट आई ग्लासेस से बचें।
इस तरह के फेसकट वालों की फेस लेंथ ज्यादा होती है, लेकिन उनकी चिन बहुत ही पतली दिखती है। उनके चेहरे पर माथा ही सबसे चौड़ा हिस्सा होता है। इसे कई बार इनवर्टेड ट्राएंगल फेस भी कहते हैं। आलिया भट्ट का फेस कट हार्ट शेप वाला है।
आप उन लोगों में से हैं जिनके चेहरे पर कलर्ड ग्लासेस अच्छे लगेंगे। इसके अलावा, एविएटर्स, फ्रेमलेस ग्लासेस, न्यूट्रल कलर फ्रेम्स और यहां तक कि छोटे फ्रेम्स भी अच्छे लगेंगे।
चेहरे से बड़े आकार के फ्रेम्स चुनने से बचें। टियरड्रॉप ग्लासेस या फिर बटरफ्लाई शेप के सनग्लासेस बहुत अच्छे नहीं लगेंगे।
ऐसा चेहरा जहां पर लंबाई तो ज्यादा होती है, लेकिन माथा छोटा और जॉलाइन थोड़ी चौड़ी दिखती है, चिन अक्सर स्क्वेयर होती है। राधिका आप्टे का फेस ट्राएंगुलर है।
राउंड ग्लासेस, एविएटर्स, कैट आई ग्लासेस और ट्रांसपेरेंट या फ्रेमलेस ग्लासेस आप पर अच्छे लगेंगे। आप अपने स्टाइलिश लुक में टियरड्रॉप सनग्लासेस भी एड कर सकती हैं।
कैट आई ग्लासेस या बहुत ज्यादा बड़े सनग्लासेस से बचें। साथ ही स्क्वेयर सनग्लासेस से भी बचें।
ये टिप्स फॉलो कर अपने चेहरे के हिसाब से ही सनग्लासेस चुनें। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।