5 Suit Sets: सरस्‍वती पूजन के लिए पीले रंग के डिजाइनर सूट सेट की कर रही हैं तलाश , तो यहां देखें डिजाइन गाइड

इस लेख में हम आपको पांच अलग-अलग तरह के पीले सूट सेट्स और उनके साथ ज्‍वेलरी और फुटवेयर पेयर करने के बेहतरीन स्टाइल टिप्स देंगे।
image

हिंदुओं के कुछ बेहद महत्‍वपूर्ण त्‍योहारों में से एक बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी को है। इस त्‍योहार का धार्मिक महत्‍व तो है ही, साथ ही इस पर्व को फैशन से भी जोड़कर देखा जाता है। बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के वस्‍त्र धारण करना बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसे में त्‍योहार हो, रंग विशेष हो तो फिर फैशन कैसे पीछे रह सकता है। इस लिए हममे से कई महिलाएं जो इस पर्व के धार्मिक महत्‍व को समझते हैं वो इसे फैशन और ट्रेंड के साथ सेलिब्रेट करते हैं।

बसंत पंचमी के आते ही बाजार पीले रंग के कपड़ों से सज जाता है। आपके पास ढेरों विकल्‍प होते हैं। मगर सभी विकल्‍प में सलवार सूट एक ऐसा आउटफिट हो जाता है, जिसमें आपको वेराइटी में ज्‍यादा मिलती हैं और इसे कैरी करना भी आसान होता है। अगर आप भी इस बसंत पंचमी सरस्‍वती पूजा के लिए येलो कलर का डिजाइनर सूट सेट तलाश रही हैं, तो चलिए कुछ विकल्‍प हम आपको दिखाते हैं। इतना ही नहीं, हम आपको सूट सेट डिजाइंस दिखाने के साथ ही यह भी बताएंगे कि आप कैसे उसे कैरी कर के स्‍टाइलिश नजर आ सकती हैं।

1. येलो प्रिंटेड फ्लोर लेंथ कलीदार सूट सेट

basant panchami suit designs

फ्लोर लेंथ कलीदार सूट सेट का आकर्षण हमेशा खास होता है। इस तरह के सूट में फ्लोर-लेंथ की लंबाई और कलीदार डिजाइन इसे एक रॉयल और एलिगेंट लुक देता है। आजकल बाजार में प्रिंटेड कलीदार सूट पर ट्रेडिशनल एम्‍ब्रॉयडरी और गोटा-पट्टी का काम देखा जा रहा है। इससे सूट भारी और डिजाइनर लगता है। सरस्वती पूजा के लिए यह एक शानदार विकल्प है।

स्टाइल टिप्स:

  • इस सूट के साथ हैवी डिजाइन वाले लाइटवेट झुमके या स्टेटमेंट स्‍लीक चोकर नेकलेस बहुत अच्छा लगेगा।
  • एम्ब्रॉइडरी या मिरर वर्क वाली जूतियां या मोजड़ी इस लुक को और भी क्‍लासी बनाएंगी।

2. नेकलाइन एम्ब्रॉइडरी जैकेट सूट सेट

yellow suit sets

अगर आप फ्यूजन स्टाइल पसंद करती हैं, तो एम्ब्रॉइडरी लॉन्‍ग जैकेट के साथ सूट सेट ट्राई करें। आप इस तरह के सूट सेट किसी अच्‍छे टेलर से रीक्रिएट भी करा सकती हैं। दरअसल, यह 3 पीस सूट सेट होता है। इसमें बॉटम के साथ स्‍लीवलेस सिंपल कुर्ता होता है और ऊपर से मैचिंग एम्‍ब्रॉयडरी कहीं हुई जैकेट। सूट सेट का यह अंदाज आपके लुक को स्टाइलिश और यूनिक बनाता है।

स्टाइल टिप्स:

  • हल्के कुंदर और जरकन वर्क वाले झुमके और कंगन के साथ इस सूट सेट को कैरी करें। इससे आपको बहुत ही क्‍लासी लुक मिलेगा।
  • ब्लॉक हील्स या किटन हील्स पहन कर आप अपने इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

3. येलो चिकनकारी एम्ब्रॉइडरी शरारा सूट सेट

yellow salwar kameez

चिकनकारी एम्ब्रॉइडरी का फैशन एवरग्रीन है और किसी भी उम्र की महिला पर यह जंचता भी है। इस एम्‍ब्रॉयडरी का अपना एक अलग आकर्षण होता है। यह न केवल पारंपरिक है, बल्कि हर मौके पर इसे पहनने से एक शानदार लुक मिलता है। सरस्वती पूजा के लिए येलो चिकनकारी शरारा सूट सेट एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है। इसमें आपको हैंड वर्क एम्‍ब्रॉयडरी और मशीन वर्क एम्‍ब्रॉयडरी दोनों ही तरह का काम देखने को मिल जाएगा।

स्टाइल टिप्स:

  • गोल्डन झुमके और मांगटीका इस लुक को और भी खास बनाएंगे।
  • स्टाइलिश प्लेटफॉर्म सैंडल या वुडन वर्क हील्स इस लुक के साथ परफेक्ट जाएंगी।

4. स्ट्रेट नी-लेंथ येलो प्लाजो सूट सेट

basant panchami fashion

सिंपल और एलिगेंट लुक चाहने वालों के लिए स्ट्रेट नी-लेंथ प्लाजो सूट सेट बेस्ट है। यह आरामदायक होने के साथ-साथ खूबसूरत भी लगता है। आपको इसमें प्रिंटेड के साथ-साथ फॉइल वर्क, एम्‍ब्रॉयडरी और सीक्‍वेंस वर्क भी देखने को मिल जाएगा। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप इस तरह के सूट में चूड़ीदार पैजामा, प्‍लाजो, शरारा कुछ भी क्‍लब कर सकती हैं।

स्टाइल टिप्स:

  • पर्ल ईयरिंग्स और एक स्टाइलिश वॉच पहनें। इससे आपको बहुत ही क्‍लासी लुक मिलेगा।
  • यह लुक फ्लैट्स या स्‍ट्रैपी सैंडल के साथ सबसे अच्छा लगता है।

5. कॉटन अनारकली प्रिंटेड येलो चूड़ीदार सूट सेट

trendy yellow suits

अगर आप सिंपल लेकिन ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो कॉटन अनारकली प्रिंटेड सूट सेट बेस्ट ऑप्शन है। इसका हल्का कपड़ा और प्रिंटेड डिजाइन इसे पूजा के लिए एकदम सही बनाता है। सबसे अच्‍छी बात है कि इस तरह के सूट को बाद में आप किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं या आप ऑफिस भी पहन कर जा सकती हैं।

स्टाइल टिप्स:

  • छोटे स्टड्स और पतली ब्रेसलेट इसके साथ कैरी करें। इससे आपको बहुत ही शानदार लुक मिलेगा।
  • इस लुक को पूरा करने के लिए सिंपल कोल्हापुरी चप्पल पहनें।

बसंत पंचमी पर पीले रंग के सूट सेट पहनना शुभता का तो प्रतीक है ही साथ ही यह आपको फैशन ट्रेंड्स से भी जोड़ता है। ऊपर बताई गईं स्टाइलिंग टिप्स को अपनाकर आप इस खास मौके पर सबसे सुंदर और आकर्षक दिख सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- rohit verma/instagram, anita dongre/instagram, Indian Fashion Hub/instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP