बिना दुपट्टे के भी पहन सकती हैं सलवार-सूट के ये खास डिजाइंस, मिलेगा परफेक्ट लुक

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको सूट की स्टाइलिंग बॉडी के टाइप के अनुसार ही करनी चाहिए। इसके लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो कर सकते हैं।

suit designs without dupatta lace suit

बदलते दौर में भी सलवार-सूट को काफी पसंद किया जाता है। इसमें रेडीमेड से लेकर आपको कस्टमाइज्ड लुक में भी सूट के काफी डिजाइन मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो मॉडर्न स्टाइलिंग को काफी पसंद किया जाने लगा है।

आजकल बिना दुपट्टे के सलवार-सूट को पहनना बेहद पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सलवार-सूट के खास डिजाइंस जिन्हें आप बिना दुपट्टे के भी पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

सिल्क लूज सूट

suit desings latest to be wear without dupatta

आजकल पाकिस्तानी स्टाइल सिंपल और लूज सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। इस प्लेन सूट को डिजाइनर ब्रांड मिसरी बाय मेघना नय्यर द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके का सूट आप चंदेरी सिल्क फैब्रिक खरीदकर किनारी लेस लगवाकर स्टाइलिश बना सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लूक के साथ आप बालों के लिए ब्रेड या ओपन हेयर स्टाइल को चुनें।

लेस डिजाइन सूट

लेस में आजकल गोटा-पट्टी वर्क को काफी पसंद किया जा रहा है और इसके कई रेडीमेड डिजाइंस आपको ऑनलाइन देखने को आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह का सूट आप प्रिंटेड फैब्रिक लेकर भी बनवा सकती हैं। इस फ्लोरल डिजाइन शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट को डिजाइनर पल्लवी जयपुर द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप सलवार या प्लाजो के लिए अलग-अलग तरह के रफल, लेस वर्क जैसे अन्य डिजाइन भी चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- गोटा लेस के इन डिजाइन से प्लेन सूट को ऐसे बनाएं स्टाइलिश

फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन

गाउन स्टाइल सूट को आजकल पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के मिलते-जुलते स्टाइलिश सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप केप को स्टाइल कर सकती हैं। ज्वेलरी को मिनिमल रखें।

यह भी पढे़ें- Latest Suit Design: इन सूट डिजाइन को शादी के बाद करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी खूबसूरत

अगर आपको सूट के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP