Metallic Bag Design: ये स्टाइलिश मैटेलिक बैग आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, हर कोई पूछेगा इसकी कीमत

अगर आप भी एक जैसे बैग खरीद कर बोर हो गई हैं, तो अब आप यह खूबसूरत स्टाइलिश मैटेलिक बैग भी ट्राई कर सकती है। यह आपको डिफरेंट और यूनिक लुक देने में मदद करेंगे।
image

ऑफिस जाना हो घर के किसी भी इवेंट के लिए तैयार होना हो महिलाएं हमेशा एक पर्स अपने साथ जरूर रखती हैं। कुछ महिलाएं तो ऐसी हैं, जो थोड़ी दूर जाने के लिए भी अपने साथ एक छोटा पर्स रखती हैं। ऐसे में अगर आपको भी आउटफिट के साथ पर्स रखने का बहुत शौक है, तो अब आपको डिजाइनर पर्स खरीदने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिश मैटेलिक पर्स डिजाइन बताएंगे, जिन्हें देखते ही आपका उन्हें खरीदने का मन कर जाएगा।

स्टाइलिश मैटेलिक पर्स डिजाइन

3 - 2025-04-08T130338.478

अगर आप भी एक जैसे पर्स रख कर बोर हो गई हैं और कुछ नया और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो अब आप आपके आउटफिट के साथ यह खूबसूरत मैटेलिक पर्स भी शामिल कर सकती हैं। इन्हें आप आउटफिट के साथ पेयर कर अपने लुक को गॉर्जियस भी बना सकती हैं। आप इस पर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

गोल एथनिक सिल्वर मेटल बैग

4 (93)

अपने लुक को भीड़ से हटकर दिखाने के लिए और कुछ यूनिक ट्राई करने के लिए आप यह खूबसूरत गोल एथनिक सिल्वर मेटल बैग अपने आउटफिट के साथ शामिल कर सकती हैं। इसे अपने साथ रख आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। आप इस खूबसूरत पर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इस पर्स को आप किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें:एस्थेटिक और क्लासी लुक के लिए इन क्रोशिया हैंडबैग को बनाएं अपनी फैशन एक्सेसरीज का हिस्सा!

एंटीक ब्रास पर्स

1 - 2025-04-08T130340.118

अगर आप ऑफिस के लिए छोटे और खूबसूरत हैंडबैग की तलाश कर रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप ये स्टाइलिश और यूनिक एंटीक ब्रास मैटेलिक हैंडबैग कैरी कर अपने लुक को डिफरेंट और एलिगेंट टच दे सकती हैं। यह बैग आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएगा। आप इसे एथेनिक और कैजुअल के अलावा किसी भी ड्रेस के साथ शामिल कर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।

स्टोन मोज़ेकमैटेलिक बैग

2 - 2025-04-08T130341.442

अगर आपके घर पर कोई फंक्शन है और आप उस फंक्शन में भीड़ से हटकर दिखाना चाहती हैं और यूनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो अब आप नॉर्मल बैग के बजाय इस खूबसूरत स्टोन मोज़ेकमैटेलिक बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बैग आपको डिफरेंट लुक देने में मदद करेगा। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

यह भी पढ़ें:हर लुक होगा स्टाइलिश जब कैरी करेंगी ये हैंडबैग, ऑफिस हो या डेट हर ओकेजन के लिए मिलेंगे परफेक्ट विकल्प

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: AmazonGeneric Store/Trend Overseas Store

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP