गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा खाने-पीने के बाद ऑउटफिट को लेकर सोचना पड़ता है। वहीं अगर आपको पूरे दिन घर से बाहर रहना पड़ता है तब तो और ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। दरअसल, ऑफिस में काम करते वक्त या फिर पूरे दिन जब घर से बाहर रहना पड़ता है तो हमें कम्फर्टेबल कपड़ों का चयन करना पड़ता है। ताकि काम करना हमारे लिए आसान हो। ऐसे में थोड़े लूज और एथनिक ऑउटफिट बेस्ट रहते हैं। गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग सूट की जगह कुर्तियां पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको शार्ट चिकनकारी कुर्ती के कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक समर परफेक्ट बना सकती हैं।
इस तरह की कुर्तियां ऑफिस से लेकर शॉपिंग और कहीं घूमने जाने के लिए भी बेस्ट रहती हैं। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक बेहद क्लासी और एलीगेंट नजर आता है। इन्हें आप लैगी से लेकर जींस, कैपरी किसी के संग भी स्टाइल करके अपना लुक मॉडर्न बना सकती हैं। इन कुर्तियों पर चिकनकारी कढ़ाई का काम काफी क्लासी लुक देता है।
यदि आपको प्रिंटेड कुर्ती पहनने का शौक है तो आप इस तरह की कुर्ती का चयन कर सकती हैं। इस स्काई ब्लू कुर्ती पर व्हाइट कलर का चिकनकारी वर्क काफी जंच रहा है। इसमें आपको कॉटन और रेयॉन फैब्रिक मिल जाएगा। इस तरह का अंगरखा पैटर्न क्लासी लुक देता है। इसको आप व्हाइट कलर की जींस के संग कैरी कर सकती हैं। साथ में ऑक्सीडाइज झुमके ओपन हेयर आपका लुक कंप्लीट कर देगा।
ये भी पढ़ें: लखनवी नवाबन लगेंगी आप इन चिकनकारी कुर्ती फॉर वूमेन को पहनकर, मिलेगा परफेक्ट एथनिक लुक!
इस तरह की ग्रीन शिफॉन चिकनकारी कुर्ती काफी ग्रेसफुल लुक देती हैं। फ्रॉक स्टाइल कुर्ती आजकल काफी फैशन में हैं। इनकी कमर पर एक डोरी होती है। जिससे फिटिंग भी काफी अच्छी आती है। इस तरह की कुर्तियां आपके लुक को ग्लैमरस टच देती हैं। इसका फैब्रिक थोड़ा ट्रांसपेरेंट होता है। ऐसे में इस कुर्ती के नीचे आपको इनर पहनने की जरूरत होगी। इस ग्रीन रंग की कुर्ती को आप ब्लैक जींस या कैपरी के संग कैरी कर सकती हैं।
यदि आपको कंफर्ट के साथ स्मार्ट लुक चाहिए तो आप इस तरह की पिंक चिकनकारी कुर्ती को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती को आप लैगिंग और जींस दोनों के संग पहन सकती हैं। इसके संग आप सिल्वर कलर की मेटल झुमकी को पहने और हेयर स्टाइल को पोनी लुक दें। इस तरह की कुर्ती ऑफिस के लिए बेस्ट रहती हैं।
ये भी पढ़ें: क्लासी लुक के लिए ऑफिस में स्टाइल करें ये चिकनकारी कुर्ती, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/PARAMOUNT CHIKAN/HERE&NOW/Seva Chikan/Moda Rapido/The Chikan Label
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।