Latest Scarf Designs: गर्मियों के मौसम में हमें खुद को गर्मी से बचाने के साथ स्टाइल भी बरकरार रखना पड़ता है। ऐसे में हमें कोई भी ऑउटफिट कैरी करने के साथ थोड़ा सोचना पड़ता है। आखिर कैसे खुद को स्मार्ट टच दिया जा सके। खासकर यंग गर्ल्स के साथ इस तरह की दिक्कत सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। इसके अलावा यदि आप वर्किंग वुमेन हैं तभी भी आपको अपना लुक हर रोज स्टनिंग बनाना पड़ता है। इसके लिए हम अपने नॉर्मल ऑउटफिट के संग एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। यदि आपको भी अपने ऑउटफिट के संग न्यू टच देना अच्छा लगता है तो आज हम आपको स्कार्फ के कुछ डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर अपना लुक क्लासी बना सकती हैं।
आपको बता दें स्कार्फ का फैशन सर्दी और गर्मी दोनों में देखने को मिलता है। बस अंतर इतना होता है कि गर्मियों में हम कॉटन और शिफॉन के स्कार्फ लेते हैं। जबकि सर्दियों में उनकी वजह वुलन। ऐसे में आज हम आपको गर्मियों में कैरी करने वाले स्कार्फ के डिजाइन दिखायेंगे। जिनको आप भी स्टाइल करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं कुछ ट्रेंडी और लेटेस्ट स्कार्फ डिजाइन पर।
स्टाइलिश 3 स्कार्फ डिजाइन
आप नीचे दिखाए जा रहे हैं इन स्कार्फ डिजाइन को देखकर अपना लुक सेट कर सकती हैं। इनको गर्ल्स कॉलेज से लेकर ऑफिस तक में कैरी करके जा सकती हैं। वहीं इन्हें आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के अटायर संग पहन सकती हैं।
1 एनिमल प्रिंट स्कार्फ
इस तरह के एनिमल प्रिंट स्कार्फ हर गर्ल्स के फेवरेट होते हैं। लड़कियां ज्यादातर टॉप और ड्रेसेस भी इसी प्रिंट की पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आप अपने किसी लाइट कलर के टॉप संग एनिमल प्रिंट स्कार्फ जरूर कैरी करें। यह आपके सिंपल से लुक को भी स्मार्ट बनाने में मदद करेगा। इस स्कार्फ का फैब्रिक शिफॉन में हैं। ऐसे में गर्मियों के लिए यह लाइटवेट स्कार्फ बेस्ट रहेगा। इसको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन 200 से 400 रुपये में खरीद सकती हैं।
2 प्रिंटेड स्कार्फ
यदि आपको अपना लुक अट्रैक्टिव बनाना है तो उसके लिए प्रिंटेड स्कार्फ बेस्ट चॉइस है। इसको आप ब्लैक या ब्लू कलर के टॉप या कुर्ती के संग पेयर अप कर सकती हैं। इस स्कार्फ को आप या तो सिंगल या फिर डबल फोल्ड करके स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई तरह के प्रिंट और कलर मिल जाएंगे। इन स्कार्फ को आप 250 से 350 रुपये में ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेस पर भी इन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं स्कार्फ, जानें स्टाइलिंग टिप्स
3 प्लेन स्कार्फ
आपके समर लुक को खूबसूरत बनाने में यह प्लेन स्कार्फ मदद करेगा। इसको आप अपनी किसी प्लेन या प्रिंटेड कुर्ती के संग पहनें। वैसे तो आप इसे किसी वेस्टर्न लुक के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं, लेकिन इंडियन लुक पर ऐसे प्लेन स्कार्फ ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं। यह कैरी करने में काफी कम्फर्टेबल भी रहते हैं। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन 100 से 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Scarf Designs: गर्मी में चेहरे पर बांधने के लिए ये स्टाइलिश स्कार्फ है बेस्ट, देखें डिजाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों