गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में चिलचिलाती धूप की वजह से स्किन को प्रोटेक्ट करना बहुत जरूरी होता है। इसी वजह से अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे पर स्कार्फ बांधकर घर से बाहर निकलती हैं, ताकि वह अपने चेहरे को तेज धूप की वजह से बचा सके। अगर आप भी धूप से बचने के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल करती हैं, तो अब एक जैसे पुराने स्कार्फ का इस्तेमाल करने के बजाय आप यह स्टाइलिश स्कार्फ भी चुन सकती है।
पैस्ले टस्कर स्कार्फ
अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और चिलचिलाती धूप से अपने चेहरे को बचाने के लिए आप यह खूबसूरत ट्रेंडी पैस्ले टस्कर स्कार्फ भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपको ना सिर्फ धूप से बचाएगा, बल्कि आपके लुक को भी स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। आप इस स्कार्फ को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती है।
व्हाइट प्रिंटेड स्कार्फ
गर्मी के मौसम में चेहरे को कपड़े से बांधने के लिए अगर आप स्कार्फ की तलाश में हैं, तो यह खूबसूरत व्हाइट स्कार्फ भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे पहनकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। यही नहीं इस स्कार्फ की मदद से आप अपने आउटफिट को भी एलिगेंट टच दे सकती हैं। इस स्कार्फ को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेस पर भी इन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं स्कार्फ, जानें स्टाइलिंग टिप्स
स्टाइलिश फ्लोरल प्रिंट कॉटन स्कार्फ
अगर आप ऑफिस जाते वक्त या किसी दोस्त के यहां जाने के लिए चेहरे पर स्कार्फ बांध रही हैं, तो अब आप एक जैसे पुराने स्कार्फ की जगह इस खूबसूरत और लेटेस्ट स्टाइलिश फ्लोरल प्रिंट कॉटन स्कार्फ को भी ट्राई कर सकती हैं। यह स्कार्फ न सिर्फ आपको धूप से बचाएगा, बल्कि यह आपके लुक को गॉर्जियस बनाने में आपकी मदद भी करेगा। आप इस स्कार्फ को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
डिजाइनर प्रिंटेड स्कार्फ
पुराने स्कार्फ पहनकर अगर आप भी बोर हो गई है और इस गर्मी के मौसम में कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करने की सोच रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस खूबसूरत और डिजाइनर प्रिंटेड स्कार्फ को ट्राई कर सकती हैं। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद कर अपने आउटफिट के साथ शामिल कर सकती है। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। यही नहीं यह स्कार्फ आपके बजट में भी रहेगा।
यह भी पढ़ें:फैंसी स्कार्फ पर लग जाए कॉफी का दाग, तो सिर्फ टूथपेस्ट के साथ इन 3 चीजों को मिलाकर फटाफट कर सकते हैं साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: Myntra/Chumbak/CrossKulture/BUTA BUTI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों