Bridesmaid Blouse Designs:बेस्ट फ्रेंड की शादी में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश  तो ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइन

अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन सर्च कर रही हैं तो यहां बताए गए ऑप्शन आपके काम आ सकते हैं।

Trendy blouse designs for best friend wedding

Blouse Designs: शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में आपको किसी न किसी शादी में जाने का मौका जरूर मिलेगा और अगर शादी आपके बेस्ट फ्रेंड की है तो जाहिर सी बात है कि उसमें अच्छा दिखने के लिए आपको कुछ नया ट्राई करना पड़ेगा। अगर आप वेडिंग में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो आपको साड़ी या लहंगे के साथ ब्लाउज डिजाइन को चूज कर सकती हैं। इसके लिए आप यहां बताए गए कुछ ट्रेंडी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं, जो दिखने में काफी स्टाइलिश लगेंगे। जिन्हें पहनकर आपका लुक पूरी तरीके से चेंज हो जाएगा।

स्क्वेयर शेप ब्लाउज डिजाइन (Beautiful Blouse Design)

Square shape blouse designs

ब्लाउज डिजाइन सारे अच्छे लगते हैं। लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें पहनकर हमारा लुक पूरी तरीके से चेंज हो जाता है। अगर आप भी अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में कुछ अलग स्टाइल के ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करना चाहती हैं तो इस बार स्क्वेर नेकलाइन वाले ब्लाउज को ट्राई करें। जिन लड़कियों की गर्दन पतली होती है उनके ऊपर ये ब्लाउज डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं। इसको आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ वियर कर सकती हैं। इसमें आप चाहे तो पीछे डोरी लगवा सकती हैं वरना सिंपल भी छोड़ सकती हैं।

HZ Tips: इस तरीके के ब्लाउज को आप मार्केट से भी रेडीमेड खरीद सकती हैं।

राउंड नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज (How To Style Round Neck Full Sleeve Blouse)

Round neckline blouse designs

अगर आपकी नेक पतली है तो आप अपनी दोस्त की शादी में राउंड नेकलाइन वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके के ब्लाउज कॉटन सिल्क साड़ी और हैवी लहंगे के साथ काफी अच्छे लगते हैं। इनकी खास बात ये होती है कि आपको नेकलेस वियर करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप अपने लुक को सिंपल भी रख सकती हैं। भूमि पेडनेकर द्वारा स्टाइल किए गए इस आउटफिट को मोहित रॉय द्वारा डिजाइन किया गया है। जिसमें उन्होंने हैवी वर्क वाले ब्लाउज को स्टाइल किया है। इसके साथ बहुत सारी ज्वेलरी वियर की है। आप भी इस तरीके के ब्लाउज को पहनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत लग सकती हैं।

HZ Tips: इस तरीके के नेकलाइन के साथ आप बैक पर डीप डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Stylish Blouse Design Ideas: गर्मियों में अटेंड करनी है शादी तो इन स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन को करें ट्राई

डीप वी नेकलाइन ब्लाउज (How Do You Wear Deep V Neck Blouse)

Deep V neckline blouse

ब्लाउज में आपको कई सारे ट्रेंडी डिजाइन मिल जाते हैं। जिन्हें आप अपने आउटफिट (वेडिंग सीजन ब्लाउज डिजाइन) से मैच करके वियर कर सकती हैं। इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें आप अपने लुक में एड कर सकती हैं। अगर आप चाहती हैं बेस्ट फ्रेंड की शादी में स्टाइलिश लगना तो इसके लिए आप डीव वी नेकलाइन ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इसे आप साड़ी के साथ या फिर लहंगे के साथ पहन सकती हैं। इस तरीके के ब्लाउज डिजाइन बेहद स्टाइलिश लगते हैं। इसी के साथ आप इसके साथ हैवी ज्वेलरी वियर कर पाती हैं। लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप चाहे तो पीछे की तरफ बो डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं।

HZ Tips: इस तरीके के ब्लाउज के साथ आप फुल स्लीव्स या कट स्लीव्स दोनों तरह के ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: शादी के सीजन में रूपाली गांगुली के इन ब्लाउज डिजाइंस को जरूर करें ट्राई

इन फैशन टिप्स का रखें ध्‍यान

  • ब्लाउज में अगर फ्रंट कट बना हुआ है, तो बैक को हमेशा क्लोज रखें। तभी ब्लाउज अच्छा लगेगा।
  • अगर आप आगे डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज स्टाइल कर रही हैं तो इसके साथ पल्लू को प्लेट लगाकर लें। तभी आप अच्छी लगेंगी।

उम्मीद है कि आपको ये ब्‍लाउज डिजाइन और फैशन टिप्स पसंद आई होंगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • साड़ी के साथ किस तरह के ब्लाउज डिजाइन अच्छे होते हैं?

    इसके लिए आप वी- नेकलाइन, बैकलेस ब्लाउज और फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।