लोहड़ी के त्योहार पर चाहती हैं देसी लुक तो स्टाइल करें ये कुर्ता और प्लाजो सेट, देखें डिजाइंस

अगर आप लोहड़ी के त्योहार पर देसी लुक चाहती हैं तो आप इस खास मौके पर कुर्ता और प्लाजो सेट का चुनाव कर सकती हैं और इस तरह का आउटफिट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
image

13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा और इस खास मौके पर महिलाएं पंजाबी लुक पाने के लिए सूट स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन, अगर आप इस खास मौके पर देसी लुक पाना चाहती हैं तो आप कुर्ता और प्लाजो सेट का चुनाव कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले कुर्ता और प्लाजो दिखा रहे हैं साथ ही इन्हें स्टाइल करने की टिप्स भी बताएंगे।

थ्रेड वर्क कुर्ता और प्लाजो

kurta palazzo set (2)

लोहड़ी पर देसी लुक पान के लिए आप इस तरह के थ्रेड वर्क कुर्ता और प्लाजो का चुनाव कर सकती हैं। इस आउटफिट में थ्रेड वर्क किया हुआ है और इस तरह के आउटफिट में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस आउटफिट को ऑनलाइन और ऑफलाइन ले सकती हैं जो आपको 1,000 रुपये की कीमत में मिल जाएंगी।

इस आउटफिट के साथ मिरर वाली वाली स्टाइलिश ज्वेलरी वियर कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप मोजरी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-कुर्ता सेट: पटाखा लगेंगी इन कुर्ते को कैरी करके, सब करेंगे बस आपको ही फॉलो

एम्ब्रॉयडरी वर्क कुर्ता और प्लाजो

kurta palazzo set (3)

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह के सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई हैं और देसी लुक पाने के लिए ये आउटफिट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह का आउटफिट आपको 2,000 से 4,000 रुपये की कीम्ग्त में मिल जाएगा।

इस सूट के साथ स्टोन वर्क वाली हैवी ज्वेलरी वियर कर सकती हैं सतह ही हाथों में कंगन या चूड़ियां स्टाइल कर सकती हैं।

kurta palazzo set (4)

एम्ब्रॉयडरीमें अप इस तरह कुर्ता और प्लाजो से सेट का भी चुनाव कर सकती हैं जो न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

प्रिंटेड कुर्ता और प्लाजो

suit designs (18)

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह के कुर्ता और प्लाजो सेट का भी चुनाव कर सकती हैं। यह कुर्ता और प्लाजो सेट में प्रिंट करके खूबसूरत डिजाइन बनाया हुआ है साथ ही ये स्लीवलेस है। इस तरह का आउटफिट आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा जिसे आप सस्ते दाम में खरीदकर लोहड़ी पर स्टाइल कर सकती हैं।

इस तरह के आउटफिट के साथ आप चोकर या फिर पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

kurta palazzo set (5)

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं साथ ही ये भी चाहती हैं कि आपका लुक सबसे अलग नजर आए तो आप इस तरह के आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।

kurta and palazoo

इस तरह का कुर्ता और प्लाजो सेट भी आप ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए लोहड़ी के त्योहार पर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भो पढ़ें-ऑफिस पार्टी हो या कोई फैमिली फंक्शन, इन कुर्ता सेट्स फॉर वूमेन को करें अपने वार्डरोब में शामिल!

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra, libas, nykaa fashion
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP