बीच वेकेशन के लिए फॉलो करें रोशनी चोपड़ा के ये स्टाइल टिप्स

 अगर आप भी बीच वेकेशन पर जाने का प्लान कर रही हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स की जरूरत पड़ेगी। जिसके बाद आप अपना वेकेशन अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगी।

 
Roshini chopra styling tips

टीवी एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा अक्सर इंस्टाग्राम के जरिए अलग-अलग टिप्स दर्शकों के साथ शेयर करती हुई नजर आती हैं, साथ ही उन्हें अप्लाई करती हुई भी दिखाई देती हैं। चाहे वो स्किन केयर, हेयर केयर या फिर स्टाइलिंग टिप्स। वो अपनी ज्यादातर इंस्टाग्राम वीडियो में घरेलू टिप्स बताती हुई नजर आती हैं।

लेकिन हम आपको इनके बताएं हुए कोई भी टिप्स को नहीं बताएंगे। बल्कि आपके साथ इनके वेकेशन के स्टाइलिंग टिप्स को शेयर करनें। जिससे आप भी अपनी बीच वेकेशन पर ट्राई कर सकती हैं। दिखने में स्टाइलिश हैं और अलग तरीके से रिक्रिएट भी की जा सकती हैं।

प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

Co ord dress

जब भी हम वेकेशन पर जाते हैं तो कम्फर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं। अगर आपको फ्लोरल प्रिंट या फिर ब्लॉक प्रिंट के आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। बीच वेकेशन के लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप भी इस तरीके के आउटफिट को वियर करके स्टाइलिश लग सकती हैं। इसमें आप अलग-अलग कलर ट्राई कर सकती हैं।

रिक्रिएट करने के लिए आप स्कर्ट की जगह पैंट और क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं। इस तरह के ड्रेस आपको मार्केट में 500 से 1000 की रेंज में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बीच पार्टी में स्टाइल क्वीन दिखने के लिए पहनें इस तरह की स्टाइलिश आउटफिट्स

लॉन्ग स्लीव्स टॉप विद पैंट

long sleves dress

अगर बीच पार्टी करने जा रही हैं तो इसके लिए ड्रेस की जगह इस बार लॉन्ग स्लीव्स टॉप विद पैंट को स्टाइल करें। ये काफी कूल और स्टाइलिश लुक है। जिसको आप अपने हिसाब से भी रिक्रिएट कर सकती हैं। लॉन्ग स्लीव्स टॉप की जगह सिंपल क्रॉप टॉप, लॉन्ग फैंस टी-शर्ट या फिर शर्ट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें कलर ऑप्शन आप अपनी पसंद के हिसाब से चूज कर सकती हैं।

टिप्स: अगर आप डे पार्टी में जा रही हैं तो इसके लिए लाइट कलर को स्टाइल कर सकती हैं।

कैपरी विद शर्ट

caperi dress

कैपरी सबसे कम्फर्टेबल होती है इसको आप किसी भी टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस को आप बीच वेकेशन (बीच वेकेशन आउटफिट) के समय कैरी कर सकती हैं। लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ डिजाइनर क्लच और कम्फर्टेबल फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं।

जंपसूट

आपको जंपसूट कई तरह के मिल जाएंगे। लेकिन आप शॉर्ट जंपसूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक के लिए आप रोशनी चोपड़ा से इंस्पायर हो सकती हैं। लुक काफी ट्रेंडी है इसलिए आप वेकेशन के लिए इसे ट्राई करें। इसमें आप काफी कूल और कम्फर्टेबल रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में पहननी है साड़ी तो इन स्मार्ट तरीकों से करें इसे स्टाइल

समर वेकेशन के लिए आप और भी अच्छी ट्रेंडी लुक को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप काफी खूबसूरत दिखाई देंगी। साथ ही कम्फर्टेबल फील करेंगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP