Chikankari Kurti Sets: बहुत ही कम खर्चे में पुरानी चिकनकारी कुर्ती में पाएं बेस्‍ट नवरात्रि लुक

अपनी पुरानी चिकनकारी कुर्ती से भी आप पा सकती हैं बेस्‍ट नवरात्रि लुक। स्‍टाइल टिप्‍स जानने के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें। 
image

नवरात्रि का त्योहार हमारे लिए न केवल आध्‍यात्‍म से जुड़ने का समय होता है, बल्कि यह हमारे फैशन सेंस को भी दिखाने का एक अद्भुत अवसर होता है। इस नवरात्रि, अगर आपके पास कुछ पुरानी चिकनकारी कुर्तियां हैं, तो आप उन्हें खूबसूरती से स्टाइल कर सकती हैं और कम खर्च में एक शानदार लुक पा सकती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन सुझाव देंगे, जिनसे आप अपनी चिकनकारी कुर्तियों को नए अंदाज में पहन सकती हैं और परफेक्‍ट नवरात्रि लुक पा सकती हैं।

Kurti Sets

1. चिकनकारी कुर्ती के साथ व्हाइट चिकनकारी प्लाजो

एक स्टाइलिश लुक के लिए, अपनी चिकनकारी कुर्ती को व्हाइट चिकनकारी वाले प्लाजो के साथ पहनें। यह कॉम्बिनेशन न केवल आपको एक साफ और खूबसूरत लुक देगा, बल्कि आपको आरामदायक भी रखेगा। इस सेट को एक खूबसूरत क्लच बैग और स्‍टाइलिश ज्वेलरी के साथ कंप्‍लीट करें। इससे आपके इस लुक में एक नयापन और ग्रेस दिखाई देगा, जो नवरात्रि के उत्सव के लिए एकदम सही है।

Best Navratri Look 2024

2. हैवी झुमके के साथ चिकनकारी कुर्ती

अगर आप अपने लुक में थोड़ा और ग्लैमर जोड़ना चाहती हैं, तो अपनी चिकनकारी कुर्ती के साथ हैवी झुमके पहनें। झुमके न केवल आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाएंगे, बल्कि आपकी कुर्ती की खूबसूरती को भी इनहैंस करेंगे। इस लुक को काजल और डार्क लिपस्टिक के साथ पूरा करें। यह नवरात्रि के लिए एक परफेक्ट पार्टी लुक होगा।

इसे जरूर पढ़ें-Kurti Set Designs: गर्मी के लिए बेहद खास हैं चिकनकारी कुर्ती सेट के ये नए डिजाइंस

chikankari kurti for navratri look

3. अनारकली चिकनकारी कुर्ती और चूड़ीदार पजामा

अनारकली चिकनकारी कुर्तियों का अंदाज ही अलग होता है। एक खास आकर्षक लुक के लिए आप इसे चूड़ीदार पजामा के साथ पहन सकती हैं। इससे आपको एक परंपरागत लुक मिलता है, जो नवरात्रि की पूजा के लिए बिल्कुल सही रहेगा। इसके साथ एक खूबसूरत दुपट्टा कैरी करें , जिससे आपका लुक और भी शानदार हो जाएगा। अपने बालों में एक अच्‍छा जूड़ा बना लें।

navratri ethnic look

4. मैचिंग मेटल चूडियां पहने

चिकनकारी कुर्ती के साथ मैचिंग मेटल की चूडियां पहनकर आप अपने लुक को एक स्टाइलिश टच दे सकती हैं। मेटल की चूडियां आपकी कुर्ती के रंगों के साथ मेल खाती हुई होगी तो यह और भी अच्‍छी बात होगी। इससे आपके पूरे लुक में सामंजस्य बना रहेगा। इन चूडियों के साथ एक आकर्षक कड़ा या अंगूठी भी पहनें, जिससे आपकी स्टाइल में और भी निखार आएगा।

इसे जरूर पढ़ें-Kurti Set: नवरात्रि के नौ दिनों में ऑफिस में बदल-बदल कर पहने कुर्ती से के ये डिजाइंस, आपकी ड्रेसिंग सेंस की सब करेंगे तारीफ

style your old chikankari

5. लाइटवेट चिकनकारी कुर्ती और हैवी चिकनकारी दुपट्टा

अगर आप अपने नवरात्रि लुक में कुछ खास करना चाहती हैं, तो लाइटवेट चिकनकारी कुर्ती को हैवी चिकनकारी दुपट्टे के साथ पहनें। यह कॉम्बिनेशन आपके लुक को एक लग्‍जरी देगा, जो निश्चित रूप से सबका ध्यान खींचेगा। दुपट्टे को खूबसूरत तरीके से ओढ़ें या कंधे पर डालें, जिससे आपकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी।

इन सभी सुझावों के साथ, आप अपनी पुरानी चिकनकारी कुर्तियों को न केवल नया अंदाज दे सकती हैं, बल्कि नवरात्रि के इस पावन अवसर पर एक शानदार लुक भी पा सकती हैं। अपने कपड़ों के साथ कुछ नया ट्राई करें और विभिन्न ज्वेलरी और एक्सेसरीज को क्लब करें। इस नवरात्रि, अपनी चिकनकारी कुर्तियों को कैरी करके अपने व्यक्तित्व को और भी आकर्षक बनाएं और सभी का ध्यान आकर्षित करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP