कॉकटेल पार्टी में साड़ी के साथ स्टाइल करें ये एक्सेसरीज, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

कॉकटेल पार्टी में अगर आप साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो उसके साथ आपको एक्सेसरीज को भी सही तरह से स्टाइल करना चाहिए। इससे आपको परफेक्ट लुक मिलता है।
image

कॉकटेल पार्टी में जब हम जाने की तैयारी करते हैं तो यह समझ ही नहीं आता है कि क्या पहना जाए। यह एक ऐसा अवसर है, जब आप वेस्टर्न आउटफिट जैसे गाउन से लेकर इंडियन वियर जैसे साड़ी आदि को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट ग्लैमरस शाम में आपके लुक को निखारते हैं। अधिकतर लड़़कियां कॉकटेल पार्टी में भी साड़ी को स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन साड़ी में आपका लुक तभी कंप्लीट नजर आता है, जब आपने इसके साथ सही एक्सेसरीज को स्टाइल किया हो।

कॉकटेल पार्टी में साड़ी पहनते समय आपको स्टेटमेंट ज्वेलरी से लेकर मैटेलिक क्लच तक कई छोटी-छोटी चीजों पर फोकस करना चाहिए। इससे आपको एक क्लासी और एलीगेंट लुक मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि कॉकटेल पार्टी में साड़ी स्टाइल करते समय आपको किस तरह की एक्सेसरीज को पेयर करना चाहिए-

ऐसा हो नेकपीस

neckpiece accessories

जब आप कॉकटेल पार्टी में साड़ी पहन रही है तो उसके साथ सही नेकपीस आपको एक बैलेंस लुक देता है। मसलन, अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो आप स्टेटमेंट नेकलेस के साथ बोल्ड लुक क्रिएट कर सकती है। सिंपल साड़ी के साथ एक चंकी चोकर या लेयर्ड नेकपीस आपके नेकलाइन को उभारता है। वहीं, अगर आपने हैवी एंबेलिश्ड साड़ी को स्टाइल किया है तो उसके साथ सटल नेकपीस पहनने का मन बनाएं। हैवी एंबेलिश्ड या सीक्वेंस साड़ी के साथ आप एक डेलीकेट पेंडेंट या बीड्स नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: आपके लुक को और खूबसूरत बनाती हैं पर्ल एक्सेसरीज, ऐसे करें स्टाइल

इयररिंग्स के साथ हों एक्सपेरिमेंटल

experiment wtih earrings

साड़ी के साथ इयररिंग्स पहनकर आप अपने लुक को बेहद खास बना सकते हैं। आप अपने स्टाइल व पसंद को ध्यान में रखकर इयररिंग्स के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। मसलन, अगर आप साड़ी के साथ हैवी नेकपीस पहन रही हैं तो उसके साथ आपको लाइट व सटल इयररिंग्स को स्टाइल करना चाहिए। वहीं, अगर आप नेकपीस को स्किप कर रही हैं तो इयररिंग्स को अपनी स्टेटमेंट एक्सेसरीज बना सकती हैं। ऐसे में आप शैंडेलियर इयररिंग्स से लेकर डैंगलर्स या हूप्स आदि को स्टाइल कर सकती हैं।

बैंगल्स में ना करें गड़बड़

कॉकटेल पार्टी के लिए तैयार होते समय अगर बैंगल्स के चयन में गड़बड़ की जाती है तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए आप स्लिम बैंगल्स या सिंगल कफ ब्रेसलेट को स्टाइल करें। इससे आपको एक मॉडर्न व ट्रेंडी टच मिलता है। आप चाहें तो डायमंड ब्रेसलेट को भी अपने लुक का हिस्सा बना सकती है।

इसे भी पढ़ें: एक्सेसरीज स्टाइल करते हुए ना करें ये पांच मिसटेक्स

कैरी करें क्लच

कॉकटेल पार्टी में साड़ी के साथ क्लच कैरी करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। यह आपके लुक को एक कंप्लीट टच देता है। कॉकटेल पार्टी में मेटैलिक क्लच को पेयर किया जा सकता है। यह किसी भी कलर की साड़ी के साथ अच्छा लगेगा। इससे आपको ग्लैमरस टच भी मिलता है। वहीं, अगर आपकी साड़ी सॉलिड कलर की है, तो आप उसके साथ सीक्वेंस, बीड्स या क्रिस्टल जैसे एम्बेलिशमेंट वाला क्लच चुनें।


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram@deepikapadukone, instagram@kiaraadvani and instagram@bhumipednekar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP